नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से 'मैरीटाइम इंडिया समिट 2021' का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. इस सम्मेलन का आयोजन बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इसका आयोजन दो से चार मार्च के बीच डिजिटल माध्यम से होगा. सम्मेलन में कई देशों के प्रख्यात वक्ता अपने विचार साझा करेंगे.
पढ़ें- जानें क्यों मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद पैसे देकर लेंगे वैक्सीन
बयान में कहा गया कि तीन दिवसीय इस शिखर सम्मेलन के लिए डेनमार्क सहयोगी देश है.