कोलकाता/भूवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवाती तूफान 'यास' से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे दोनों राज्यों में हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम सबसे पहले भूवनेश्वर पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक मोदी इस दौरान समीक्षा बैठक करेंगे.
पीएम ओडिशा के बालासोर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर आएंगे तब वह चक्रवाती तूफान 'यास' से हुई तबाही की समीक्षा करने के लिए उनके साथ बैठक करेंगी.
बनर्जी ने बताया कि यह बैठक पश्चिमी मिदनापुर जिले के कलाईकुंडा में शुक्रवार को होगी.
उन्होंने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के तूफान प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण कर यहां आएंगे. वह दीघा होते हुए कलाईकुंडा आएंगे और वहां से ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. प्रधानमंत्री कलाईकुंडा में मेरे साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
पढ़ें : ओडिशाः चक्रवाती तूफान के बीच 750 बच्चे जन्मे, कइयों ने नवजात का नाम रखा 'यास'
मुख्यमंत्री बनर्जी का मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के साथ शुक्रवार को चक्रवात प्रभावित पूर्वी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले के इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने का भी कार्यक्रम है.
पढ़ें : कैरेबियाई सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के प्रत्यावर्तन पर रोक लगाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चक्रवाती तूफान 'यास' के व्यापक प्रभावों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्यों की एजेंसियों से सामान्य जनजीवन जल्द-से-जल्द बहाल करने को कहा.
चक्रवात के कारण ओडिशा में तीन लोगों और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.
'तौकते' के बाद एक सप्ताह के भीतर देश के तटों से टकराने वाला ‘यास’ दूसरा चक्रवाती तूफान है.