ETV Bharat / bharat

अयोध्या के दीपोत्सव के साक्षी आज बनेंगे पीएम मोदी, रामलला का करेंगे राज्याभिषेक, देखिए पिछले साल का उत्सव - Ayodhya Deepotsav 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या के दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) में भाग लेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.

अयोध्या में दीपोत्सव.
अयोध्या में दीपोत्सव.
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 8:08 AM IST

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव के साक्षी बनेंगे. इस मौके पर वह रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही वह राम मंदिर के निर्माण कार्यों की समीक्षा और मुआयना भी करेंगे. शनिवार को उनके आगमन के मद्देनजर अयोध्या में तैयारियां चलती रहीं.

बता दें कि इस बार अयोध्या में छठवां दीपोत्सव 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस बार 14.50 लाख दीप प्रज्जवलित कर गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराया जाएगा. 2017 से शुरू हुए इस आयोजन को लेकर सीएम योगी कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस दीपोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है.

2021 का दीपोत्सव. (फाइल फुटेज)

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार की शाम अयोध्या पहुंचेंगे. वह भगवान श्री रामलला विराजमान की पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे. प्रधानमंत्री करीब 5.45 बजे भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती भी करेंगे. उनके आगमन के मद्देनजर अयोध्या में अंतिम चरण की तैयारियां चलती रहीं.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में नहर में नहाते हुए 5 किशोरियां डूबी, 4 की मौत

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव के साक्षी बनेंगे. इस मौके पर वह रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही वह राम मंदिर के निर्माण कार्यों की समीक्षा और मुआयना भी करेंगे. शनिवार को उनके आगमन के मद्देनजर अयोध्या में तैयारियां चलती रहीं.

बता दें कि इस बार अयोध्या में छठवां दीपोत्सव 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस बार 14.50 लाख दीप प्रज्जवलित कर गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराया जाएगा. 2017 से शुरू हुए इस आयोजन को लेकर सीएम योगी कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस दीपोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है.

2021 का दीपोत्सव. (फाइल फुटेज)

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार की शाम अयोध्या पहुंचेंगे. वह भगवान श्री रामलला विराजमान की पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे. प्रधानमंत्री करीब 5.45 बजे भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती भी करेंगे. उनके आगमन के मद्देनजर अयोध्या में अंतिम चरण की तैयारियां चलती रहीं.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में नहर में नहाते हुए 5 किशोरियां डूबी, 4 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.