ETV Bharat / bharat

दल और व्यक्ति की मुखालफत को देश के विरोध में न बदलें : पीएम मोदी

चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर विकास कार्यों में 'अड़ंगा' डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर राजनीतिक दल का दायित्व है कि वह किसी पार्टी और व्यक्ति के विरोध को देश की मुखालफत में न बदले.

etv bharat
PM मोदी
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 10:18 PM IST

कानपुर: मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहरबान सिंह पुरवा की जनता को वर्चुअली संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोहिया जी के विचारों को उत्तर प्रदेश और कानपुर की धरती से हरमोहन सिंह यादव जी ने अपने लंबे राजनैतिक जीवन में आगे बढ़ाया. उन्होंने प्रदेश और देश की राजनीति में जो योगदान किया, समाज के लिए जो कार्य किया, उनसे आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन मिल रहा है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी ने अपना राजनीतिक जीवन ग्राम पंचायत से शुरु किया था. उन्होंने ग्राम पंचायत से राज्य सभा तक का सफर तय किया. वो प्रधान बने, विधान परिषद सदस्य बने, सांसद बने. राजनीति के शिखर तक पहुंचकर भी हरमोहन सिंह जी की प्राथमिकता समाज ही रहा है. हरमोहन सिंह यादव जी ने न केवल सिख संहार के खिलाफ राजनैतिक स्टैंड लिया, बल्कि सिख भाई-बहनों की रक्षा के लिए वो सामने आकर लड़े. अपनी जान पर खेलकर उन्होंने कितने ही सिख परिवारों की, मासूमों की जान बचाई. आपातकाल के दौरान जब देश के लोकतंत्र को कुचला गया तो सभी प्रमुख पार्टियों ने, हम सबने एक साथ आकर संविधान को बचाने के लिए लड़ाई भी लड़ी.

etv bharat
चौधरी हरमोहन सिंह यादव पुण्यतिथि कार्यक्रम बर्रा के मेहरबान सिंह पुरवा इलाके में किया गया था.

चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी भी उस संघर्ष के एक जुझारू सैनिक थे. हमारे यहां देश और समाज के हित, विचारधाराओं से बड़े रहे हैं. हाल के समय में विचारधारा या राजनीतिक स्वार्थों को समाज और देश के हित से भी ऊपर रखने का चलन शुरू हुआ है. कई बार तो सरकार के कामों में विपक्ष के कुछ दल इसलिए अड़ंगे लगाते हैं क्योंकि जब वो सत्ता में थे, तो अपने लिए फैसले वो लागू नहीं कर पाए.

चौधरी हरमोहन सिंह यादव पुण्यतिथि कार्यक्रम बर्रा के मेहरबान सिंह पुरवा इलाके में किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के पीएम मोदी को शामिल होना था. लेकिन मौसम की खराबी और लगातार चल रही मीटिंगों की वजह से चौधरी हरमोहन सिंह की पुण्यतिथि में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ-साथ कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे व कानपुर महानगर के अन्य विधायकों के साथ साथ पूरे भारत के अन्य जिलों से कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और दिनेश शर्मा ने यदुकुल पुस्तक का विमोचन किया.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से किया कांवड़ मार्ग का सर्वेक्षण, आईजी ने की पुष्पवर्षा


उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी यादव परिवार के नए कुल चौधरी मोहित यादव के गुणगान करते हुए नजर आए. उन्होंने आने वाली नई पीढ़ी को मोहित यादव का युवा नेता बताया. इसके साथ ही साथ जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल लाइव आए तो पूरे पंडाल में मोदी मोदी के नारे लगने लगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलने के बाद जैसे ही सुखराम सिंह यादव माइक पर बोलने के लिए आए तो सब एकाएक रुक गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनको सुनने के लिए लाइव पर बने रहे. सुखराम सिंह यादव ने कहा कि मैंने अपने बेटे मोहित को आपको अर्पण कर दिया है, अब आप जैसे भी इसको बनाना चाहे वैसे बनाओ. आगे उन्होंने कहा कि मेहरबान सिंह की जनता खुश है, लेकिन पूरी तरह से नहीं. क्योंकि वह चाहती है कि आप एक बार मेहरबान सिंह पुरवा जरूर आए. साथ ही उन्होंने मोदी की तारीफ में कई कसीदे पढ़े, अंततः उन्होंने कहा 'मोदी है तो मुमकिन है.'

कानपुर: मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहरबान सिंह पुरवा की जनता को वर्चुअली संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोहिया जी के विचारों को उत्तर प्रदेश और कानपुर की धरती से हरमोहन सिंह यादव जी ने अपने लंबे राजनैतिक जीवन में आगे बढ़ाया. उन्होंने प्रदेश और देश की राजनीति में जो योगदान किया, समाज के लिए जो कार्य किया, उनसे आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन मिल रहा है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी ने अपना राजनीतिक जीवन ग्राम पंचायत से शुरु किया था. उन्होंने ग्राम पंचायत से राज्य सभा तक का सफर तय किया. वो प्रधान बने, विधान परिषद सदस्य बने, सांसद बने. राजनीति के शिखर तक पहुंचकर भी हरमोहन सिंह जी की प्राथमिकता समाज ही रहा है. हरमोहन सिंह यादव जी ने न केवल सिख संहार के खिलाफ राजनैतिक स्टैंड लिया, बल्कि सिख भाई-बहनों की रक्षा के लिए वो सामने आकर लड़े. अपनी जान पर खेलकर उन्होंने कितने ही सिख परिवारों की, मासूमों की जान बचाई. आपातकाल के दौरान जब देश के लोकतंत्र को कुचला गया तो सभी प्रमुख पार्टियों ने, हम सबने एक साथ आकर संविधान को बचाने के लिए लड़ाई भी लड़ी.

etv bharat
चौधरी हरमोहन सिंह यादव पुण्यतिथि कार्यक्रम बर्रा के मेहरबान सिंह पुरवा इलाके में किया गया था.

चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी भी उस संघर्ष के एक जुझारू सैनिक थे. हमारे यहां देश और समाज के हित, विचारधाराओं से बड़े रहे हैं. हाल के समय में विचारधारा या राजनीतिक स्वार्थों को समाज और देश के हित से भी ऊपर रखने का चलन शुरू हुआ है. कई बार तो सरकार के कामों में विपक्ष के कुछ दल इसलिए अड़ंगे लगाते हैं क्योंकि जब वो सत्ता में थे, तो अपने लिए फैसले वो लागू नहीं कर पाए.

चौधरी हरमोहन सिंह यादव पुण्यतिथि कार्यक्रम बर्रा के मेहरबान सिंह पुरवा इलाके में किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के पीएम मोदी को शामिल होना था. लेकिन मौसम की खराबी और लगातार चल रही मीटिंगों की वजह से चौधरी हरमोहन सिंह की पुण्यतिथि में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ-साथ कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे व कानपुर महानगर के अन्य विधायकों के साथ साथ पूरे भारत के अन्य जिलों से कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और दिनेश शर्मा ने यदुकुल पुस्तक का विमोचन किया.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से किया कांवड़ मार्ग का सर्वेक्षण, आईजी ने की पुष्पवर्षा


उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी यादव परिवार के नए कुल चौधरी मोहित यादव के गुणगान करते हुए नजर आए. उन्होंने आने वाली नई पीढ़ी को मोहित यादव का युवा नेता बताया. इसके साथ ही साथ जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल लाइव आए तो पूरे पंडाल में मोदी मोदी के नारे लगने लगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलने के बाद जैसे ही सुखराम सिंह यादव माइक पर बोलने के लिए आए तो सब एकाएक रुक गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनको सुनने के लिए लाइव पर बने रहे. सुखराम सिंह यादव ने कहा कि मैंने अपने बेटे मोहित को आपको अर्पण कर दिया है, अब आप जैसे भी इसको बनाना चाहे वैसे बनाओ. आगे उन्होंने कहा कि मेहरबान सिंह की जनता खुश है, लेकिन पूरी तरह से नहीं. क्योंकि वह चाहती है कि आप एक बार मेहरबान सिंह पुरवा जरूर आए. साथ ही उन्होंने मोदी की तारीफ में कई कसीदे पढ़े, अंततः उन्होंने कहा 'मोदी है तो मुमकिन है.'

Last Updated : Jul 25, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.