ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सात जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जायेंगे. इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे.

PM Modi will visit Varanasi on July 7
प्रधानमंत्री मोदी सात जुलाई को वाराणसी आएंगे
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 7:13 AM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सात जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जायेंगे. इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. यह जानकारी मंगलवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी. प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के वाराणसी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज वाराणसी में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. अधिकारियों को चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की हिदायत दी.

पढ़ें: पीएम मोदी की बातें मुझे प्रेरित करती हैं : निकहत जरीन

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को एलटी कॉलेज वाराणसी में 'अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई घर' का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह इंटरनेशनल कोऑपरेशन सेंटर 'रुद्राक्ष' का दौरा करेंगे. जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर प्रस्तावित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. गुरुवार को ही प्रधानमंत्री शाम को डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में करोड़ों रुपये की लागत से बनी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने वाराणसी में मोदी के दौरे के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्‍थलों का निरीक्षण किया. योगी ने अधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री की वाराणसी की यह पहली यात्रा है. यह पूरी तरह भव्य और ऐतिहासिक होनी चाहिए. प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने मार्च महीने में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी में प्रवास किया तथा रोड शो तथा सभा और जनसंपर्क किया था.

पढ़ें: BJP का 'मिशन केरल' : जनता को बताएंगे कैसे अन्य राज्यों में विकास कर जीता दिल

योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, किंतु प्लास्टिक की बोतल आदि के उपयोग को रोका जाए. योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया.

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सात जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जायेंगे. इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. यह जानकारी मंगलवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी. प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के वाराणसी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज वाराणसी में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. अधिकारियों को चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की हिदायत दी.

पढ़ें: पीएम मोदी की बातें मुझे प्रेरित करती हैं : निकहत जरीन

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को एलटी कॉलेज वाराणसी में 'अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई घर' का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह इंटरनेशनल कोऑपरेशन सेंटर 'रुद्राक्ष' का दौरा करेंगे. जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर प्रस्तावित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. गुरुवार को ही प्रधानमंत्री शाम को डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में करोड़ों रुपये की लागत से बनी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने वाराणसी में मोदी के दौरे के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्‍थलों का निरीक्षण किया. योगी ने अधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री की वाराणसी की यह पहली यात्रा है. यह पूरी तरह भव्य और ऐतिहासिक होनी चाहिए. प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने मार्च महीने में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी में प्रवास किया तथा रोड शो तथा सभा और जनसंपर्क किया था.

पढ़ें: BJP का 'मिशन केरल' : जनता को बताएंगे कैसे अन्य राज्यों में विकास कर जीता दिल

योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, किंतु प्लास्टिक की बोतल आदि के उपयोग को रोका जाए. योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया.

Last Updated : Jul 6, 2022, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.