कोलकाता: लोकसभा के आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले आम चुनाव से दोगुना समर्थन मिलेगा. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहीं.
गोयल ने कहा कि बंगाल के लोग भी चाहते हैं कि देश प्रगति करे क्योंकि देश इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को न्यू टाउन में पटसन भवन का उद्घाटन किया. गोयल ने कहा कि अगले दो से तीन साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का 50 प्रतिशत जूट पैदा करता है और आपूर्ति करता है और उस 50 प्रतिशत का आधा यानी 50 प्रतिशत अकेले बंगाल से आता है. इसलिए बंगाल की जूट की खेती और जूट किसानों को और अधिक सुविधाएं दी जानी चाहिए ताकि वे इस काम को बेहतर ढंग से कर सकें.पीयूष गोयल ने कहा कि जूट उद्योग देश का भविष्य है, इसलिए केंद्र ने जूट की खेती को अधिक महत्व देने के लिए जूट किसानों को विभिन्न लाभ प्रदान करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जूट निगम और राष्ट्रीय जूट बोर्ड का नया मुख्यालय या प्रधान कार्यालय यहीं होगा, इसके अलावा जूट आयुक्त का कार्यालय भी यहीं होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पटसन भवन का उद्घाटन देश में विशेषकर पश्चिम बंगाल में जूट की खेती और जूट उद्योग की प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि जूट की खेती को सुविधाजनक बनाने और राज्य भर में फैले कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने की आवश्यकता थी, अब यही हुआ है.उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है, जूट उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है. साथ ही इन सभी परियोजनाओं से जूट किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत टैक्स 2024 प्रदर्शनी और कपड़ा पर कन्फेशन 26 फरवरी को शुरू होने वाली है और 29 फरवरी तक दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में जारी रहेगी. उन्होंने राज्य के कलाकारों के प्रतिनिधियों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले भारत की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी : पीयूष गोयल