लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को लखनऊ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर यातायात विभाग ने शहर के कई रूटों का यातायात डायवर्ट किया है. 16 मई को बड़े वाहनों का डायवर्जन समय सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक और छोटे वाहनों का डायवर्जन शाम चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक तक होगा.
छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था
- अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाले वाहन अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि ये वाहन तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल/डोमेस्टिक होकर गन्तव्य को जा सकेंगे.
- लालबत्ती चौराहे से वाहन बंदरियाबाग चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन यातायात प्रेरणा केन्द्र लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- बंदरिया बाग चौराहा से वाहन राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन लालबत्ती चौराहा लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- डीएसओ चौराहे से वाहन राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि ये वाहन पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
भारी वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था - कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड स्कूटर इण्डिया, सैनिक स्कूल, अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटिबगिया, मोहान रोड़, बुद्धेश्वर होकर गतंव्य को जा सकेंगे.
- बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे, अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीदपथ की ओर नही आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेंगे, बल्कि ये वाहन हैदरगढ़, बाराबंकी या मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर गंतव्य को जा सकेंगे.
- बाराबंकी की तरफ से आने वाले भारी वाहन कमता तिराहा की ओर नही आएंगे बल्कि ये वाहन इन्दिरा नहर पुल से किसान पथ होते हुये गोसाईगंज मोहनलागंज होकर गंतव्य को जा सकेंगे.
- हजरतगंज चौराहे से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें डीएसओ चैराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेंगीं बल्कि ये बसें सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
- कुंवर जगदीश चौराहा से लोको, केकेसी, रविन्द्रालय, चारबाग तिराहा एवं करियप्पा, लालबत्ती की तरफ रोडवेज/सिटी बसें नहीं जा सकेंगी बल्कि ये बसें फतेह अली तालाब, आलमबाग, मवैय्या या बंगला बाजार, तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जाएंगीं.
- अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहा से रोडवेज/सिटी बसें कटाई पुल चौराहा की तरफ नही आएंगीं, बल्कि ये बसें शहीद पथ होते हुये उतरेठिया तेलीबाग, बंगलाबाजार होकर गंतब्य को जाएंगी.
- पॉलीटेक्निक चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा , समतामूलक चौराहा गॉधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नहीं जाएंगी, बल्कि ये बसें बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर गंतव्य को जाएंगीं.
डायवर्जन मार्ग के अलावा अगर किसी जन-समान्य को इमरजेंसी मेडिकल सेवा की जरूरत पड़ती है तो ऐसी स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स को रास्ता दिया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान इसका पूरा ख्याल रखेगी. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-6389304141, 6389304242, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप