ETV Bharat / bharat

EXCLUSIVE: मध्य प्रदेश के बाग प्रिंट समेत उत्कृष्ट डिजाइनिंग से तैयार गमछा, कुर्ता और जैकेट पहनेंगे प्रधानमंत्री

देश में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक स्टार्टअप को लेकर बीते दिनों खासे उत्साहित हुए. वे इस स्टार्टअप द्वारा तैयार किए गए कपड़े भी पहनेंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्टार्टअप की एंटरप्रेन्योर को एक खास तरह की खादी से तैयार ड्रेस मटेरियल का भेजने की सहमति दी है. लिहाजा, मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट समेत उत्कृष्ट डिजाइनिंग से तैयार गमछा, कुर्ता और जैकेट समेत एक अनुपम ड्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी जा रही है. (PM Modi wear Gamcha Kurta of MP) (Designing including garden print of MP) (PM MODI impress by Umang Shridhar)

Umang Sridhar
उमंग श्रीधर
author img

By

Published : May 18, 2022, 11:15 AM IST

इंदौर। दमोह की रहने वाली उमंग श्रीधर ने राजधानी भोपाल में खादीगी नामक एक स्टार्टअप की शुरुआत की है. इसमें उमंग द्वारा कढ़ाई- बुनाई करने वाली महिलाओं को जोड़कर बांस और सोयाबीन के फाइबर से तैयार होने वाली उत्कृष्ट प्रकार की खादी तैयार करने का काम शुरू किया था. हाल ही में इंदौर में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमंग से उनके नए स्टार्टअप और कामकाज के बारे में चर्चा की तो पता चला ₹30000 से की गई उमंग की शुरुआत अब करोड़ों रुपए की आय में तब्दील हो चुकी है. वह हजारों महिलाओं के साथ मिलकर पांच राज्यों के 13 कलेक्टर में एक खास तरह की खादी तैयार कर रही हैं.

एमपी में तैयार जैकेट व कुर्ता पहनेंगे पीएम मोदी

उमंग श्रीधर से पीएम का संवाद : इस खादी को रिलायंस आदित्य व बिरला जैसी बड़ी कंपनियां खरीद लेती हैं. यही वजह है कि स्टार्टअप कॉन्क्लेव में उमंग को अपने सफल स्टार्टअप के कारण प्रधानमंत्री से संवाद करने का मौका मिला इस संवाद के दौरान जब उमंग ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह पारंपरिक रूप से बुनाई और कढ़ाई करने वाली महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनके अलग-अलग समूह बनाकर महिलाओं को बांस और सोयाबीन के फाइबर से तैयार करने का काम देती है तो प्रधानमंत्री भी प्रसन्न हुए.

MP में संबल 2.0 योजना शुरू, सीएम शिवराज ने श्रमिकों के खाते में 573 करोड़ भेजे, कमलनाथ पर साधा निशाना

पीएम मोदी के लिए तैयार हो रही है ड्रेस : इतना ही नहीं एक युवा लड़की के बड़े प्रयास को देखते हुए मोदी ने उमंग को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में भी काम करने के लिए कहा. इस पर उन्होंने कहा कि वे काशी में भी इस काम को विस्तार देंगी . संवाद के दौरान जब उमंग ने अनुरोध किया कि उनके आइडिया पर तैयार किए गए खादी से बने वस्त्र वे प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहती हैं तो प्रधानमंत्री ने उपहार को स्वीकृति दे दी. लिहाजा अब उमंग धार के बाग प्रिंट और मध्यप्रदेश की कला एवं संस्कृति को दर्शाने वाले एक विशेष प्रकार की खादी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गमछा- कुर्ता और जैकेट तैयार करा रही हैं. यह कपड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे. (PM Modi wear Gamcha Kurta of MP) (Designing including garden print of MP) ( PM MODI impress by Umang Shridhar)

इंदौर। दमोह की रहने वाली उमंग श्रीधर ने राजधानी भोपाल में खादीगी नामक एक स्टार्टअप की शुरुआत की है. इसमें उमंग द्वारा कढ़ाई- बुनाई करने वाली महिलाओं को जोड़कर बांस और सोयाबीन के फाइबर से तैयार होने वाली उत्कृष्ट प्रकार की खादी तैयार करने का काम शुरू किया था. हाल ही में इंदौर में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमंग से उनके नए स्टार्टअप और कामकाज के बारे में चर्चा की तो पता चला ₹30000 से की गई उमंग की शुरुआत अब करोड़ों रुपए की आय में तब्दील हो चुकी है. वह हजारों महिलाओं के साथ मिलकर पांच राज्यों के 13 कलेक्टर में एक खास तरह की खादी तैयार कर रही हैं.

एमपी में तैयार जैकेट व कुर्ता पहनेंगे पीएम मोदी

उमंग श्रीधर से पीएम का संवाद : इस खादी को रिलायंस आदित्य व बिरला जैसी बड़ी कंपनियां खरीद लेती हैं. यही वजह है कि स्टार्टअप कॉन्क्लेव में उमंग को अपने सफल स्टार्टअप के कारण प्रधानमंत्री से संवाद करने का मौका मिला इस संवाद के दौरान जब उमंग ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह पारंपरिक रूप से बुनाई और कढ़ाई करने वाली महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनके अलग-अलग समूह बनाकर महिलाओं को बांस और सोयाबीन के फाइबर से तैयार करने का काम देती है तो प्रधानमंत्री भी प्रसन्न हुए.

MP में संबल 2.0 योजना शुरू, सीएम शिवराज ने श्रमिकों के खाते में 573 करोड़ भेजे, कमलनाथ पर साधा निशाना

पीएम मोदी के लिए तैयार हो रही है ड्रेस : इतना ही नहीं एक युवा लड़की के बड़े प्रयास को देखते हुए मोदी ने उमंग को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में भी काम करने के लिए कहा. इस पर उन्होंने कहा कि वे काशी में भी इस काम को विस्तार देंगी . संवाद के दौरान जब उमंग ने अनुरोध किया कि उनके आइडिया पर तैयार किए गए खादी से बने वस्त्र वे प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहती हैं तो प्रधानमंत्री ने उपहार को स्वीकृति दे दी. लिहाजा अब उमंग धार के बाग प्रिंट और मध्यप्रदेश की कला एवं संस्कृति को दर्शाने वाले एक विशेष प्रकार की खादी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गमछा- कुर्ता और जैकेट तैयार करा रही हैं. यह कपड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे. (PM Modi wear Gamcha Kurta of MP) (Designing including garden print of MP) ( PM MODI impress by Umang Shridhar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.