ETV Bharat / bharat

PM Modi Visits Chhattisgarh: 4 साल बाद छत्तीसगढ़ की धरती पर कदम रखेंगे पीएम मोदी, जानिए कब कब किया दौरा और क्या बनी सुर्खियां - नरेंद्र मोदी

PM Modi Visits Chhattisgarh पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. भाजपा जहां उनके दौरे से उत्साहित है तो कांग्रेस उनके प्रदेश दौरे पर कोई रुचि नहीं लेने का दिखावा कर रही है. आइए जानते हैं उनके छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान हुए अब तक के किस्सों के बारे में जो चर्चा का विषय रहे.assembly elections 2023

PM Modi visits Chhattisgarh
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 11:03 PM IST

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर: आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का लगातार एक के बाद एक छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. नरेंद्र मोदी का 4 साल बाद छत्तीसगढ़ आना हो रहा है. पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस बीच चाहे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के पहले छत्तीसगढ़ आए हों या फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद, कोई ना कोई ऐसी घटना हुई, जो लगातार राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोरती रही. ETV भारत ऐसी ही कुछ घटनाओं की चर्चा करने जा रहा है.

पहले जान लेते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद कब कब छत्तीसगढ़ पहुंचे.

PM Modi Visits Chhattisgarh
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

नरेंद्र मोदी के पीएम बनने या फिर बाद में छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कई ऐसे वाकये हुए जो चर्चा का विषय बने रहे. फिर चाहे वो तत्कालीन भाजपा प्रदेश प्रभारी के रूप में रायपुर पहुंचने के बाद हंगामे के बीच टेबल के नीचे छिपकर बैठना हो या फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके दौरे के दौरान तत्कालीन बीजापुर कलेक्टर का गॉगल्स लगाकर उनसे मिलना. ये सभी ऐसे वाकयो थे, जिनकी चर्चा देशभर की मीडिया में हुई.

नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के दौरान बहुत बड़ा हंगामा: राजनीति के जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से जुड़े किस्सों को विस्तार से बताया. दुबे ने कहा कि साल 2000 में जब छत्तीसगढ़ बना था. उस दौरान भाजपा से नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना था. उसकी जवाबदारी तत्कालीन प्रदेश प्रभारी नरेंद्र मोदी को दी गई जो कि पर्यवेक्षक भी थे. नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कराने नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए थे. इस बीच रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ था. यहां तक कि कुछ गाड़ियों में आगजनी भी की गई थी.

रायपुर एयरपोर्ट पर कहा-अकेले नहीं आया हूं: गुजरात सीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि नरेंद्र मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ आना हुआ. उस दौरान जब वह एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में कहा कि इस बार मैं अकेले नहीं आया हूं. क्योंकि नरेंद्र मोदी के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे. यह देश में काफी रोचक रहा. इस संवाद की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी बनी रही.

पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे की चर्चा देशभर में हुई. पीएम ने वहां क्या कहा, उसकी चर्चा तो नहीं हुई लेकिन कलेक्टर के मुलाकात के दृश्य में खूब सुर्खियां बटोरीं. इस मुलाकात में कलेक्टर अमित कटारिया ने काला चश्मा पहन रखा था. हालांकि देखने से नहीं लग रहा था कि चश्मा पहनकर अमित कटारिया ने कोई प्रोटोकॉल तोड़ा हो, लेकिन इसे लेकर लोगों में चर्चा जरूर बनी रही. -अनिरुद्ध दुबे, राजनीति के जानकार

पीएम को चुनाव के समय ही आती है छत्तीसगढ़ की याद: कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर व्यंग्य करते हुए उनके छत्तीसगढ़ प्रभारी के दौरान प्रदेश दौरे का किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि यह वहीं नरेंद्र मोदी हैं जिन्हें भाजपा कार्यालय में अपनी जान बचाने के लिए छिपना पड़ा था. शुक्ला ने प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आने से प्रदेश को कोई लाभ नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि पीएम ने राज्य के लिए अब तक कोई बड़ी घोषणा नहीं की है.

प्रधानमंत्री और भाजपा को छत्तीसगढ़ की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है. 2-2 कार्यकाल बीत गया लेकिन छत्तीसगढ़ को उन्होंने क्या दिया.-सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस मीडिया विभाग

Naya Raipur MEMU Train: मेमू ट्रेन शुरू होने से रायपुर सहित नया रायपुर के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा, विभागीय कार्यालय पहुंचना होगा आसान
PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी रायपुर वासियों को देंगे मेमू ट्रेन की सौगात, 8 सालों से था इंतजार
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, तैयारियों में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश

साढ़े 4 साल जनता के बीच न आने वाले भाजपा नेताओं ने खो दिया विश्वास: उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने एक बार फिर भाजपा सहित उनके केंद्रीय नेतृत्व पर जोरदार हमला बोला है. टीएस सिंहदेव ने भाजपा नेताओं पर सरकारी मंचों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. साथ ही साढे 4 साल दिखाई न देने वाले भाजपा नेताओं पर जनता का विश्वास खो देने की बात कही. पंचायतकर्मियो के अनुकंपा नियुक्ति और नियमितीकरण की मांगों पर कर्मचारियों से संपर्क की बात कही. साथ ही नियमों में ऐसा कोई प्रावधान न होने से उनकी मांग पूरी न हो पाने की भी जानकारी दी.

पीएम के स्वागत की तैयारी में जुटी भाजपा: पीएम दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने तैयारियों को लेकर जानकारी दी. साथ ही पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ से पुराना नाता भी बताया. चाहे प्रधानमंत्री बनाने के पहले की बात हो या फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद. लगातार वे छत्तीसगढ़ आते रहे हैं और विभिन्न कार्यक्रम में शामिल भी हुए हैं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी ने छ्त्तीसगढ़ में बड़ी जनसभा की थी. संगठन के कामों को लेकर भी पीएम मोदी लगातार छ्त्तीसगढ़ प्रवास पर आते रहे हैं. इस बार नई सौगात, नई उम्मीद, एक नई किरण लेकर भारतीय जनता पार्टी में नया जोश, उमंग और तरंग भरने के उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में 7 तारीख को आ रहे हैं. -अमित साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा होने से जहां बीजेपी उत्साहित है और चुनावी साल में फायदा होने की आस लगाए बैठी है, वहीं कांग्रेस इस पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. पीएम मोदी पर छत्तीसगढ़ की अनदेखी जैसे आरोप लगाकर कांग्रेस भी चुनावी साल में ताल ठोंक रही है. अब देखना होगा कि इस बार के दौरे में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को क्या क्या सौगात देंगे.

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर: आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का लगातार एक के बाद एक छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. नरेंद्र मोदी का 4 साल बाद छत्तीसगढ़ आना हो रहा है. पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस बीच चाहे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के पहले छत्तीसगढ़ आए हों या फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद, कोई ना कोई ऐसी घटना हुई, जो लगातार राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोरती रही. ETV भारत ऐसी ही कुछ घटनाओं की चर्चा करने जा रहा है.

पहले जान लेते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद कब कब छत्तीसगढ़ पहुंचे.

PM Modi Visits Chhattisgarh
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

नरेंद्र मोदी के पीएम बनने या फिर बाद में छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कई ऐसे वाकये हुए जो चर्चा का विषय बने रहे. फिर चाहे वो तत्कालीन भाजपा प्रदेश प्रभारी के रूप में रायपुर पहुंचने के बाद हंगामे के बीच टेबल के नीचे छिपकर बैठना हो या फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके दौरे के दौरान तत्कालीन बीजापुर कलेक्टर का गॉगल्स लगाकर उनसे मिलना. ये सभी ऐसे वाकयो थे, जिनकी चर्चा देशभर की मीडिया में हुई.

नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के दौरान बहुत बड़ा हंगामा: राजनीति के जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से जुड़े किस्सों को विस्तार से बताया. दुबे ने कहा कि साल 2000 में जब छत्तीसगढ़ बना था. उस दौरान भाजपा से नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना था. उसकी जवाबदारी तत्कालीन प्रदेश प्रभारी नरेंद्र मोदी को दी गई जो कि पर्यवेक्षक भी थे. नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कराने नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए थे. इस बीच रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ था. यहां तक कि कुछ गाड़ियों में आगजनी भी की गई थी.

रायपुर एयरपोर्ट पर कहा-अकेले नहीं आया हूं: गुजरात सीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि नरेंद्र मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ आना हुआ. उस दौरान जब वह एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में कहा कि इस बार मैं अकेले नहीं आया हूं. क्योंकि नरेंद्र मोदी के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे. यह देश में काफी रोचक रहा. इस संवाद की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी बनी रही.

पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे की चर्चा देशभर में हुई. पीएम ने वहां क्या कहा, उसकी चर्चा तो नहीं हुई लेकिन कलेक्टर के मुलाकात के दृश्य में खूब सुर्खियां बटोरीं. इस मुलाकात में कलेक्टर अमित कटारिया ने काला चश्मा पहन रखा था. हालांकि देखने से नहीं लग रहा था कि चश्मा पहनकर अमित कटारिया ने कोई प्रोटोकॉल तोड़ा हो, लेकिन इसे लेकर लोगों में चर्चा जरूर बनी रही. -अनिरुद्ध दुबे, राजनीति के जानकार

पीएम को चुनाव के समय ही आती है छत्तीसगढ़ की याद: कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर व्यंग्य करते हुए उनके छत्तीसगढ़ प्रभारी के दौरान प्रदेश दौरे का किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि यह वहीं नरेंद्र मोदी हैं जिन्हें भाजपा कार्यालय में अपनी जान बचाने के लिए छिपना पड़ा था. शुक्ला ने प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आने से प्रदेश को कोई लाभ नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि पीएम ने राज्य के लिए अब तक कोई बड़ी घोषणा नहीं की है.

प्रधानमंत्री और भाजपा को छत्तीसगढ़ की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है. 2-2 कार्यकाल बीत गया लेकिन छत्तीसगढ़ को उन्होंने क्या दिया.-सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस मीडिया विभाग

Naya Raipur MEMU Train: मेमू ट्रेन शुरू होने से रायपुर सहित नया रायपुर के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा, विभागीय कार्यालय पहुंचना होगा आसान
PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी रायपुर वासियों को देंगे मेमू ट्रेन की सौगात, 8 सालों से था इंतजार
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, तैयारियों में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश

साढ़े 4 साल जनता के बीच न आने वाले भाजपा नेताओं ने खो दिया विश्वास: उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने एक बार फिर भाजपा सहित उनके केंद्रीय नेतृत्व पर जोरदार हमला बोला है. टीएस सिंहदेव ने भाजपा नेताओं पर सरकारी मंचों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. साथ ही साढे 4 साल दिखाई न देने वाले भाजपा नेताओं पर जनता का विश्वास खो देने की बात कही. पंचायतकर्मियो के अनुकंपा नियुक्ति और नियमितीकरण की मांगों पर कर्मचारियों से संपर्क की बात कही. साथ ही नियमों में ऐसा कोई प्रावधान न होने से उनकी मांग पूरी न हो पाने की भी जानकारी दी.

पीएम के स्वागत की तैयारी में जुटी भाजपा: पीएम दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने तैयारियों को लेकर जानकारी दी. साथ ही पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ से पुराना नाता भी बताया. चाहे प्रधानमंत्री बनाने के पहले की बात हो या फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद. लगातार वे छत्तीसगढ़ आते रहे हैं और विभिन्न कार्यक्रम में शामिल भी हुए हैं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी ने छ्त्तीसगढ़ में बड़ी जनसभा की थी. संगठन के कामों को लेकर भी पीएम मोदी लगातार छ्त्तीसगढ़ प्रवास पर आते रहे हैं. इस बार नई सौगात, नई उम्मीद, एक नई किरण लेकर भारतीय जनता पार्टी में नया जोश, उमंग और तरंग भरने के उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में 7 तारीख को आ रहे हैं. -अमित साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा होने से जहां बीजेपी उत्साहित है और चुनावी साल में फायदा होने की आस लगाए बैठी है, वहीं कांग्रेस इस पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. पीएम मोदी पर छत्तीसगढ़ की अनदेखी जैसे आरोप लगाकर कांग्रेस भी चुनावी साल में ताल ठोंक रही है. अब देखना होगा कि इस बार के दौरे में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को क्या क्या सौगात देंगे.

Last Updated : Jul 4, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.