ETV Bharat / bharat

मुस्लिम विवि को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- वो तुष्टिकरण कर रहे हैं - मुस्लिम विवि को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया. पीएम ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे. पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम पर कांग्रेस उत्तराखंड में तुष्टिकरण कर रही है. उनका इशारा मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर था.

PM Modi addressed the people of Dehradun and Haridwar in a virtual way
पीएम मोदी ने देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 4:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया. पीएम मोदी ने पहले CDS जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत को श्रद्धापूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जनरल रावत हमारी उत्तराखंड की धरती के गौरव थे, उनको मैं नमन करता हूं. साथ ही कहा कि वो हर उस वीर को नमन करते हैं, जिन्होंने उत्तराखंड की धरती से प्रेरणा लेकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड हमारे आपके लिए तो देवभूमि है लेकिन कांग्रेस के लोग उत्तराखंड को अपनी तिजोरी समझते हैं. ईश्वर ने जो प्राकृतिक सम्पदा उत्तराखंड को दी है, उन संसाधनों को ये लोग लूटना चाहते हैं और अपनी जेबें भरते रहना चाहते हैं, यही इनकी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे, वो उत्तराखंड का विकास होते देखना चाहेंगे क्या ? जो लोग उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे, वे अब आपके संसाधनों की लूट बंद कर देंगे क्या? वो लोग कभी नहीं सुधरेंगे.

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी.

पीएम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो खुद तो कुछ अच्छा नहीं करना चाहते और कोई दूसरा अच्छा काम कर दे तो उनके पेट में दर्द होने लगता है. उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है. इनकी इच्छा के खिलाफ उत्तराखंड बन गया तो ये आज तक उससे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार होने से चीजें कैसे बदलती हैं ? विकास पर लगे हुए ब्रेक कैसे हटते हैं ? इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था लेकिन पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए उत्तराखंड का विकास, यहां की सेवा पुण्य का काम है. इसलिए हम उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए काम करते हैं, जी-जान लगाकर काम करते हैं, जबकि वो अपने 'घर-द्वार' और परिवार के लिए काम करते हैं. उत्तराखंड की स्थापना को 21 साल हुए हैं. 21 साल का हमारा युवा उत्तराखंड वैसे ही नौजवान और बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है. अगले 3-4 साल बाद उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे करेगा. राज्य को इस महत्वपूर्ण मुकाम पर आपकी अगली सरकार पुष्कर धामी के नेतृत्व में जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की पारखी जनता जानती है कि ये चुनाव उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा करने वाले और उत्तराखंड के निर्माण को छल-साजिश से रोकने वालों के बीच में है. एक ओर भारतीय जनता पार्टी है, जिसने अपनी सरकार में आने के तुरंत बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया. दूसरी तरफ वो लोग हैं जो उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे, वो उत्तराखंड का विकास होते देखना चाहेंगे क्या ?

ये भी पढ़ें - Uttarakhand Assembly Election: आपराधिक बैकग्राउंड के 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए 'पर्वतमाला परियोजना' की घोषणा की है. इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है. आने वाले समय में यहां पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे. कांग्रेस के लोग पवित्र देवभूमि में अब तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस नेता मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है.

पीएम ने कहा कि आज हरिद्वार के जन-जन में जो जोश है, भाजपा को लेकर जो भरोसा है, उससे साफ है कि उत्तराखंड का आशीर्वाद पूरी तरह से भाजपा के साथ है. पीएम ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की डबल इंजन की सरकार बनना एक बार फिर तय है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया. पीएम मोदी ने पहले CDS जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत को श्रद्धापूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जनरल रावत हमारी उत्तराखंड की धरती के गौरव थे, उनको मैं नमन करता हूं. साथ ही कहा कि वो हर उस वीर को नमन करते हैं, जिन्होंने उत्तराखंड की धरती से प्रेरणा लेकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड हमारे आपके लिए तो देवभूमि है लेकिन कांग्रेस के लोग उत्तराखंड को अपनी तिजोरी समझते हैं. ईश्वर ने जो प्राकृतिक सम्पदा उत्तराखंड को दी है, उन संसाधनों को ये लोग लूटना चाहते हैं और अपनी जेबें भरते रहना चाहते हैं, यही इनकी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे, वो उत्तराखंड का विकास होते देखना चाहेंगे क्या ? जो लोग उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे, वे अब आपके संसाधनों की लूट बंद कर देंगे क्या? वो लोग कभी नहीं सुधरेंगे.

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी.

पीएम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो खुद तो कुछ अच्छा नहीं करना चाहते और कोई दूसरा अच्छा काम कर दे तो उनके पेट में दर्द होने लगता है. उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है. इनकी इच्छा के खिलाफ उत्तराखंड बन गया तो ये आज तक उससे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार होने से चीजें कैसे बदलती हैं ? विकास पर लगे हुए ब्रेक कैसे हटते हैं ? इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था लेकिन पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए उत्तराखंड का विकास, यहां की सेवा पुण्य का काम है. इसलिए हम उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए काम करते हैं, जी-जान लगाकर काम करते हैं, जबकि वो अपने 'घर-द्वार' और परिवार के लिए काम करते हैं. उत्तराखंड की स्थापना को 21 साल हुए हैं. 21 साल का हमारा युवा उत्तराखंड वैसे ही नौजवान और बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है. अगले 3-4 साल बाद उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे करेगा. राज्य को इस महत्वपूर्ण मुकाम पर आपकी अगली सरकार पुष्कर धामी के नेतृत्व में जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की पारखी जनता जानती है कि ये चुनाव उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा करने वाले और उत्तराखंड के निर्माण को छल-साजिश से रोकने वालों के बीच में है. एक ओर भारतीय जनता पार्टी है, जिसने अपनी सरकार में आने के तुरंत बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया. दूसरी तरफ वो लोग हैं जो उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे, वो उत्तराखंड का विकास होते देखना चाहेंगे क्या ?

ये भी पढ़ें - Uttarakhand Assembly Election: आपराधिक बैकग्राउंड के 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए 'पर्वतमाला परियोजना' की घोषणा की है. इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है. आने वाले समय में यहां पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे. कांग्रेस के लोग पवित्र देवभूमि में अब तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस नेता मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है.

पीएम ने कहा कि आज हरिद्वार के जन-जन में जो जोश है, भाजपा को लेकर जो भरोसा है, उससे साफ है कि उत्तराखंड का आशीर्वाद पूरी तरह से भाजपा के साथ है. पीएम ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की डबल इंजन की सरकार बनना एक बार फिर तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.