नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौते होंगे. इस यात्रा को लेकर अभी से ही उत्सुकता दिखाई जा रही है. अमेरिका में भारतीय अमेरिकी समुदायों के बीच जोश हाई है. उन्होंने पीएम मोदी के जोरदार स्वागत की तैयारी कर रखी है. साथ ही इस यात्रा को लेकर चीन और पाकिस्तान भी बहुत करीब नजर रख रहा है. बल्कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के बीच इस यात्रा को लेकर 'टेंशन' जैसी स्थिति है. दरअसल, भारत और अमेरिका जितने करीब आएंगे, चीन उतना ही अधिक चिंतित हो उठता है. हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा चीन के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे ही कई अनेक मुद्दे हैं, जिस पर दोनों देशों के बीच इस यात्रा के दौरान खुलकर बातचीत होगी. आइए जानते हैं इस यात्रा संबंधित प्रमुख बातें.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के कार्यक्रम
- 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन यूएन मुख्यालय में रखा गया है.
- 22 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से औपचारिक मुलाकात.
- 22 जून की रात को राजकीय रात्रिभोज.
- 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित.
- 23 जून दोपहर में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ लंच.
- 23 जून को प्रमुख कंपनियों के अधिकारियों से करेंगे मुलाकात.
- 23 जून को इंडियन डायस्पोरा के सदस्यों से पीएम की मुलाकात.
- 24 जून को ही कैरो (ईजिप्ट) के लिए रवाना हो जाएंगे.
क्या कहा विदेश सचिव ने - विदेश सचिव विनय क्वातरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 23 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की राजकीय यात्रा है.
मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन करेंगी परफॉर्म - पीएम मोदी के कार्यक्रम में मशहूर यूएस सिंगर मैरी मिलबेन परफॉर्म करेंगी. कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका भारतीय समुदाय फाउंडेशन (यूएसआईसीएफ) कर रहा है. कार्यक्रम 23 जून को है. मंच की स्टियरिंग कमेटी ने औपचारिक रूप से मिलिबेन को निमंत्रण भेजा है. मिलिबेन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी. वह 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में इस अवसर पर रखे गए प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगी. इस कार्यक्रम के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने मिलिबेन को बुलावा भेजा है. जब मिलिबेन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह इन कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही उत्साहित हैं.
-
WASHINGTON, D.C. – Award-winning International Singer @MaryMillben will make appearances in New York and in Washington, D.C. for the Official State Visit of Prime Minister Narendra Modi of the Republic of India to the United States June 21-23, 2023. Formally invited by Her… pic.twitter.com/FpHGcCMpU5
— Mary Millben (@MaryMillben) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">WASHINGTON, D.C. – Award-winning International Singer @MaryMillben will make appearances in New York and in Washington, D.C. for the Official State Visit of Prime Minister Narendra Modi of the Republic of India to the United States June 21-23, 2023. Formally invited by Her… pic.twitter.com/FpHGcCMpU5
— Mary Millben (@MaryMillben) June 18, 2023WASHINGTON, D.C. – Award-winning International Singer @MaryMillben will make appearances in New York and in Washington, D.C. for the Official State Visit of Prime Minister Narendra Modi of the Republic of India to the United States June 21-23, 2023. Formally invited by Her… pic.twitter.com/FpHGcCMpU5
— Mary Millben (@MaryMillben) June 18, 2023
मिलबेन ने कहा, 'पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और अमेरिका, दुनिया के दो बड़े प्रजातांत्रिक देशों, के संबंधों को सेलिब्रेट किया जाएगा और यह दुनिया के सबसे अहम संबंधों में से एक है. मैं यूएस जनरल एसेंबली के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी, भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज और न्यूयॉर्क सिटी मेयर एरिक एडम्स के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार हूं.'
मिलबेन भारत भी आ चुकी हैं. उन्हें भारत की आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. वह पहली अमेरिकी और अफ्रीकी अमेरिकी कलाकार थीं, जिन्हें इंडिपेंडेंस डे ऑब्जर्बेंस के तौर पर शामिल किया गया था. मिलिबेन अमेरिका में भारतीय लोगों के हितों के मुद्दों को भी उठा चुकी हैं. व्हाइट हाउस, यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस, रियो ओलंपिक, नेशनल फुटबॉल लीग, नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन, मेजर लीग बेसबॉल और कई अन्य कार्यक्रमों को आमंत्रित की जा चुकी हैं.
-
The National Anthem of any country represents its patriotic ethos. The pride of its citizens. I am always honored when called upon to sing global anthems across the world. India’s National Anthem “Jana Gana Mana” is one of my favorite. Singing the Indian Anthem virtually to… pic.twitter.com/XRVIp1eRPZ
— Mary Millben (@MaryMillben) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The National Anthem of any country represents its patriotic ethos. The pride of its citizens. I am always honored when called upon to sing global anthems across the world. India’s National Anthem “Jana Gana Mana” is one of my favorite. Singing the Indian Anthem virtually to… pic.twitter.com/XRVIp1eRPZ
— Mary Millben (@MaryMillben) June 13, 2023The National Anthem of any country represents its patriotic ethos. The pride of its citizens. I am always honored when called upon to sing global anthems across the world. India’s National Anthem “Jana Gana Mana” is one of my favorite. Singing the Indian Anthem virtually to… pic.twitter.com/XRVIp1eRPZ
— Mary Millben (@MaryMillben) June 13, 2023
-
Looking forward to seeing you at the International Day of Yoga celebrations at the UNHQ. Your participation makes the programme even more special.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Yoga brings the world together towards furthering good health and wellness. May it keep getting more popular globally. https://t.co/QjPUZemOeo
">Looking forward to seeing you at the International Day of Yoga celebrations at the UNHQ. Your participation makes the programme even more special.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2023
Yoga brings the world together towards furthering good health and wellness. May it keep getting more popular globally. https://t.co/QjPUZemOeoLooking forward to seeing you at the International Day of Yoga celebrations at the UNHQ. Your participation makes the programme even more special.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2023
Yoga brings the world together towards furthering good health and wellness. May it keep getting more popular globally. https://t.co/QjPUZemOeo
इस यात्रा को लेकर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों पर बातचीत होगी, उनमें से एक द्विपक्षीय रक्षा सहयोग होगा. दूसरा प्रमुख मुद्दा भारत औरअमेरिका के बीच मजबूत व्यापार तथा निवेश साझेदारी है, तीसरा मुद्दा प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, अंतरिक्ष, विनिर्माण और निवेश हैं.'
मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान किन-किन मुद्दों पर होगी बात
- अमेरिकी वीजा पर बातचीत. वीजा को लेकर भारतीयों की समस्याएं कम हो सकेंगी.
- रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण डील. एमक्यू 9बी सीगार्डियन ड्रोन खरीद. इसी ड्रोन से आतंकी अलजवाहिरी को मारा गया था. सेमिकंडक्टर को लेकर भी होंगे महत्वपूर्ण समझौते.
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को लेकर नई घोषणा.
- माइक्रॉन टेक्नोलॉजी पर बातचीत.
कॉकस की स्थापना करने वाले अमेरिकी सांसद ने क्या कहा - अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य फ्रैंक पैलोन भी इस यात्रा को लेकर काफी आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सकारात्मक राय रखते हैं. उनके अनुसार दोनों देश साझा मूल्यों को बढ़ावा दे रहे हैं, प्रजातंत्र से लेकर मार्केटिंग इकोनोमी तक दोनों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ रही है. पैलोन ने 1993 में कॉकस की स्थापना की थी. पैलोन जिस एरिया को रेप्रेजेंट करते हैं, वहां पर बहुतायत में भारतीय अमेरिकी रहते हैं.
इस बार मैडिसन स्कॉयर की तरह नहीं रखा गया है कार्यक्रम - 23 जून को रोनाल्ड रीगन सेंटर में इंडियन डायस्पोरा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सिंगर मैरी मिलबेन परफॉर्म करेंगी. हालांकि इस बार मैडिसन स्क्वेयर या फिर ह्युस्टन जैसा कार्यक्रम नहीं रखा गया है. इसकी वजह पीएम मोदी का टाइट शिड्यूल बताया गया है. इस बार मात्र एक हजार लोगों को ही आमंत्रित किया गया है, जबकि वहां पर 45 लाख भारतीय अमेरिकी रहते हैं.