नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब दौरे (PM Modi's Punjab visit) पर रहेंगे. कृषि कानून रद्द करने के बाद पीएम मोदी का ये पहला पंजाब दौरा है. वैसे पीएम मोदी करीब दो साल बाद पंजाब जा रहे हैं और आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) को देखते हुए इस दौरे को राज्य में चुनावी शंखनाद की तरह देखा जा रहा है. आज पीएम मोदी का कार्यक्रम फिरोजपुर में (PM Modi to visit Ferozepur today) है, जहां वो राज्य को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात ( PM will lay foundation stone of multiple development projects) देंगे. फिरोजपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी जनसभा (pm modi will address a rally in Ferozepur) को भी संबोधित करेंगे. आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab election) को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि ये दौरा पीएम मोदी (pm narendra modi) के मिशन पंजाब की शुरुआत है.
पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी (pm modi in ferozepur, punjab) दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. इससे प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी. इसके अलावा, वैष्णो देवी पहुंचना भी आसान हो जाएगा. फिरोजपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 42,750 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर तथा कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
मंत्रालय के अनुसार पंजाब राज्य में कई राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास की शुरूआत हुई है. इसके परिणामस्वरूप राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 2014 के लगभग 1700 किलोमीटर से बढ़कर साल 2021 में 4100 किलोमीटर से अधिक हो गई है. इस तरह के प्रयासों को जारी रखते हुए पंजाब में दो प्रमुख सड़क गलियारों की आधारशिला रखी जाएगी. प्रमुख धार्मिक केंद्रों तक पहुंच बढ़ाने के प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.
लगभग 39,500 करोड़ रुपये की कुल लागत से 669 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे को विकसित किया जाएगा. यह दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से कटरा की यात्रा में लगने वाले समय को आधा कर देगा. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों-सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन और कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर को आपस में जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे, तीन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों- हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू और कश्मीर के अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा जैसे प्रमुख आर्थिक केंद्रों को भी जोड़ेगा.
लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से अमृतसर-ऊना खंड को चार-लेन का बनाया जाएगा. कुल 77 किलोमीटर लंबा यह खंड उत्तरी पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच की दूरी को कम करेगा. ये उस कॉरिडोर का हिस्सा है जो चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों अमृतसर-भटिंडा-जामनगर आर्थिक कॉरिडोर, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर और कांगड़ा-हमीरपुर-बिलासपुर-शिमला कॉरिडोर को जोड़ता है. यह घोमन, हरगोबिंदपुर और पुलपुक्ता शहर (प्रसिद्ध गुरुद्वारा पुलपुक्ता साहिब का स्थान) में स्थित धार्मिक स्थलों के लिए आवागमन को बेहतर करने में मदद करेगा.
प्रधानमंत्री 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुकेरियां और तलवाड़ा के बीच बनने वाली लगभग 27 किलोमीटर लंबी एक नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की आधारशिला भी रखेंगे. यह रेल लाइन नंगल बांध-दौलतपुर चौक रेलवे खंड का विस्तार होगी. इससे इस इलाके में सभी मौसम में आवागमन लायक परिवहन का साधन उपलब्ध होगा. इस परियोजना का सामरिक महत्व भी है क्योंकि यह मुकेरियां में मौजूदा जालंधर-जम्मू रेलवे लाइन से जुड़कर जम्मू एवं कश्मीर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करेगी. यह परियोजना पंजाब के होशियारपुर और हिमाचल प्रदेश के ऊना के लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगी. इससे इस इलाके में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और हिल-स्टेशनों के साथ-साथ धार्मिक महत्व के स्थानों के लिए आसान संपर्क (कनेक्टिविटी) सुविधा भी उपलब्ध होगी.
इसके अलावा पीएम मोदी फिरोजपुर में लगभग 490 करोड़ रुपये की लागत से 100 बिस्तरों वाले पीजीआई सैटेलाइट केंद्र की आधारशिला रखेंगे. वहीं कपूरथला और होशियारपुर में करीब 325 करोड़ रुपये की लागत से दो मेडिकल कॉलेज विकसित किए जाएंगे, जिनमें 100 सीटें होंगी.