ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज करेंगे राजस्थान में 4 नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास - राजस्थान

सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों में पर बन रहे इन चार चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक की लागत 325 करोड़ रुपये है. केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में लागत वहन की जाएगी. इस तरह चारों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में राज्य सरकार 520 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 8:06 AM IST

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को राजस्थान में 4 नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे. 1300 करोड़ रुपये की लागत से ये नए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों पर बन रहे हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे. मुख्य कार्यक्रम गुरुवार को सुबह 11 बजे जयपुर के सीतापुरा स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

1300 करोड़ रुपये की होगी लागत, 520 करोड़ खर्च करेगी राज्य सरकार
सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों में पर बन रहे इन चार चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक की लागत 325 करोड़ रुपये है. केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में लागत वहन की जाएगी. इस तरह चारों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में राज्य सरकार 520 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
मेडिकल कॉलेज से होंगे फायदे
इन नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से चारों जिलों में 1060 बेड की वृद्धि होगी. 20 नए ऑपरेशन थिएटरों की सुविधा होगी. लगभग 15 तरह की अतिरिक्त विशिष्टताओं में भी वृद्धि हो सकेगी. नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिलों में स्थानीय स्तर पर आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. मेडिकल छात्रों को भी जिलों में ही प्रैक्टिकल क्लिनिकल ट्रेनिंग मिल सकेगी. इन महाविद्यालयों में शैक्षणिक भवन, रेजीडेंट, नर्सेज व इंटर्न छात्रावास, प्राचार्य निवास, शिक्षक आवास तथा खेलकूद मैदान का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - वैधानिक पद पर 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेने उत्तराखंड जाएंगे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे मौजूद
जयपुर में मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, केंद्रीय रसायन एवं ऊर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार भी उपस्थित रहेंगे. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, बगरु विधायक गंगादेवी, जयपुर ग्रेटर महापौर शील धाबाई भी उपस्थित रहेंगी.

दौसा में शिलान्यास कार्यक्रम में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, रामकुमार वर्मा, जसकौर मीणा, विधायक मुरारी लाल मीणा एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. सिरोही में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, सांसद नीरज डांगी, देवजी पटेल, विधायक संयम लोढ़ा, हनुमानगढ़ में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, सांसद निहालचंद, विधायक विनोद कुमार और बांसवाड़ा में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, सांसद कनकमल कटारा एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को राजस्थान में 4 नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे. 1300 करोड़ रुपये की लागत से ये नए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों पर बन रहे हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे. मुख्य कार्यक्रम गुरुवार को सुबह 11 बजे जयपुर के सीतापुरा स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

1300 करोड़ रुपये की होगी लागत, 520 करोड़ खर्च करेगी राज्य सरकार
सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों में पर बन रहे इन चार चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक की लागत 325 करोड़ रुपये है. केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में लागत वहन की जाएगी. इस तरह चारों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में राज्य सरकार 520 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
मेडिकल कॉलेज से होंगे फायदे
इन नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से चारों जिलों में 1060 बेड की वृद्धि होगी. 20 नए ऑपरेशन थिएटरों की सुविधा होगी. लगभग 15 तरह की अतिरिक्त विशिष्टताओं में भी वृद्धि हो सकेगी. नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिलों में स्थानीय स्तर पर आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. मेडिकल छात्रों को भी जिलों में ही प्रैक्टिकल क्लिनिकल ट्रेनिंग मिल सकेगी. इन महाविद्यालयों में शैक्षणिक भवन, रेजीडेंट, नर्सेज व इंटर्न छात्रावास, प्राचार्य निवास, शिक्षक आवास तथा खेलकूद मैदान का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - वैधानिक पद पर 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेने उत्तराखंड जाएंगे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे मौजूद
जयपुर में मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, केंद्रीय रसायन एवं ऊर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार भी उपस्थित रहेंगे. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, बगरु विधायक गंगादेवी, जयपुर ग्रेटर महापौर शील धाबाई भी उपस्थित रहेंगी.

दौसा में शिलान्यास कार्यक्रम में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, रामकुमार वर्मा, जसकौर मीणा, विधायक मुरारी लाल मीणा एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. सिरोही में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, सांसद नीरज डांगी, देवजी पटेल, विधायक संयम लोढ़ा, हनुमानगढ़ में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, सांसद निहालचंद, विधायक विनोद कुमार और बांसवाड़ा में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, सांसद कनकमल कटारा एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.