ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 29 अप्रैल को देश के पहले सेमीकॉन सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन - पीएम मोदी सेमीकॉन सम्मेलन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को देश के पहले सेमीकॉन सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण एवं नवाचार में अग्रणी बनाने के विजन को आगे बढ़ाने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.

PM Modi to inaugurate India's first Semicon Conference on April 29
पीएम मोदी 29 अप्रैल को देश के पहले सेमीकॉन सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:55 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को बेंगलुरु में देश के पहले सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन (Semicon India 2022 Conference) का उद्घाटन करेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को इसकी घोषणा की.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए 3 दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिससे भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, अर्धचालक डिजाइन, विनिर्माण और नवाचार में अग्रणी बनाया जा सके.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल, 2022 को सुबह 11 बजे बेंगलुरु में पहली सेमीकॉन इंडिया 2022 कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय सम्मेलन सेमीकॉन इंडिया-2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण एवं नवाचार में अग्रणी बनाने के विजन को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी कर रहे शांति की उम्मीद, पर शहबाज शरीफ ने अलापा 'कश्मीर राग'

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम का विजन भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर की मूल्य श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाना है. उन्होंने कहा, बीते 75 साल में पहली बार इस क्षेत्र में तेजी से निर्णायक प्रयास किए गए हैं. सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन दुनिया के सेमीकंडक्टर उद्योग, शोध एवं शिक्षा क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा और यह पीएम के भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और सेमीकंडक्टर उद्योग का वैश्विक हब बनाने के विजन को पूरा करने में एक बड़े कदम के रूप में काम करेगा. इस सम्मेलन में माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, कैडेंस के सीईओ अनिरुद्ध देवगन, इंडो-यूएस वेंचर पार्टनर्स के संस्थापक विनोद धाम, सेमी के अध्यक्ष अजीत मनोचा, एमेरिटस स्टैनफोर्ड के प्रोफेसर आरोग्यस्वामी पॉलराज के भाग लेने की उम्मीद है.

(एएनआई)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को बेंगलुरु में देश के पहले सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन (Semicon India 2022 Conference) का उद्घाटन करेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को इसकी घोषणा की.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए 3 दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिससे भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, अर्धचालक डिजाइन, विनिर्माण और नवाचार में अग्रणी बनाया जा सके.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल, 2022 को सुबह 11 बजे बेंगलुरु में पहली सेमीकॉन इंडिया 2022 कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय सम्मेलन सेमीकॉन इंडिया-2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण एवं नवाचार में अग्रणी बनाने के विजन को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी कर रहे शांति की उम्मीद, पर शहबाज शरीफ ने अलापा 'कश्मीर राग'

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम का विजन भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर की मूल्य श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाना है. उन्होंने कहा, बीते 75 साल में पहली बार इस क्षेत्र में तेजी से निर्णायक प्रयास किए गए हैं. सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन दुनिया के सेमीकंडक्टर उद्योग, शोध एवं शिक्षा क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा और यह पीएम के भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और सेमीकंडक्टर उद्योग का वैश्विक हब बनाने के विजन को पूरा करने में एक बड़े कदम के रूप में काम करेगा. इस सम्मेलन में माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, कैडेंस के सीईओ अनिरुद्ध देवगन, इंडो-यूएस वेंचर पार्टनर्स के संस्थापक विनोद धाम, सेमी के अध्यक्ष अजीत मनोचा, एमेरिटस स्टैनफोर्ड के प्रोफेसर आरोग्यस्वामी पॉलराज के भाग लेने की उम्मीद है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.