ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आज, जानें पूरा कार्यक्रम - 1100 PSA ऑक्सीन संयंत्रों की स्थापित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड जाएंगे. पीएम ऋषिकेश स्थित एम्स में ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही देश के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स फंड से स्थापित 35 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 7:55 AM IST

नई दिल्ली/ देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड जाएंगे. पीएम ऋषिकेश स्थित एम्स में ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही देश के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (Pressure Swing Adsorption - PSA) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे.

उद्घाटन समारोह उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयोजित किया गया जाएगा. यहां पीएम 1000 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद देश के सभी जिलों में PSA ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित हो जाएंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.

इस संबंध में पीएमओ ने बताया कि देश में अब तक कुल 1224 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स कोष से राशि उपलब्ध कराई गई है. इनमें से 1100 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है और इनसे 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध होगा.

PMO ने कहा, भारत की चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए यह सबूत है कि कोविड-19 महामारी सामने आने के बाद सरकार की ओर से सक्रियता से प्रयास किए गए. PMO ने कहा कि देश के सभी जिलों में PSA ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना पहाड़ी, द्वीपीय और कठिन भू-भागों की जटिल चुनौतियों का सामना करते हुए की गई है. इन PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए 7000 से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. प्रौद्योगिकी की मदद से इन संयंत्रों की निगरानी भी की जाएगी.

पढ़ें : ममता ने पीएम को लिखा पत्र, ऑक्सीजन संयंत्रों के निष्पक्ष आवंटन की अपील

PMO ने कहा कि इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहेंगे. बता दें, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बुधवार को ऋषिकेश एम्स पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया.

पीएम मोदी का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं. पीएम मोदी गुरुवार सुबह दिल्ली से ऋषिकेश के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी ऋषिकेश हेलीपैड से सीधे एम्स हॉस्पिटल जाएंगे. यहां वो एक कार्यक्रम में हिस्ला लेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब एक घंटे तक रूकेंगे और देश के कई डेडीकेटेड पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. दोपहर बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से ऋषिकेश हेलीपैड जाएंगे.

नई दिल्ली/ देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड जाएंगे. पीएम ऋषिकेश स्थित एम्स में ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही देश के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (Pressure Swing Adsorption - PSA) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे.

उद्घाटन समारोह उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयोजित किया गया जाएगा. यहां पीएम 1000 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद देश के सभी जिलों में PSA ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित हो जाएंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.

इस संबंध में पीएमओ ने बताया कि देश में अब तक कुल 1224 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स कोष से राशि उपलब्ध कराई गई है. इनमें से 1100 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है और इनसे 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध होगा.

PMO ने कहा, भारत की चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए यह सबूत है कि कोविड-19 महामारी सामने आने के बाद सरकार की ओर से सक्रियता से प्रयास किए गए. PMO ने कहा कि देश के सभी जिलों में PSA ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना पहाड़ी, द्वीपीय और कठिन भू-भागों की जटिल चुनौतियों का सामना करते हुए की गई है. इन PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए 7000 से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. प्रौद्योगिकी की मदद से इन संयंत्रों की निगरानी भी की जाएगी.

पढ़ें : ममता ने पीएम को लिखा पत्र, ऑक्सीजन संयंत्रों के निष्पक्ष आवंटन की अपील

PMO ने कहा कि इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहेंगे. बता दें, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बुधवार को ऋषिकेश एम्स पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया.

पीएम मोदी का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं. पीएम मोदी गुरुवार सुबह दिल्ली से ऋषिकेश के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी ऋषिकेश हेलीपैड से सीधे एम्स हॉस्पिटल जाएंगे. यहां वो एक कार्यक्रम में हिस्ला लेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब एक घंटे तक रूकेंगे और देश के कई डेडीकेटेड पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. दोपहर बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से ऋषिकेश हेलीपैड जाएंगे.

Last Updated : Oct 7, 2021, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.