ETV Bharat / bharat

तृणमूल है बंगाल को असहनीय पीड़ा देना वाला शूल : पीएम मोदी - trinamool congress

प्रधानमंत्री मोदी ने जयनगर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी, तृणमूल कूल नहीं बंगाल के लिए शूल है, बंगाल को असहनीय पीड़ा देना वाला तृणमूल शूल है.

modi
modi
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 5:33 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जयनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा कि धमकी और गाली देनी वाली दीदी अब कह रही हैं कि कूल..कूल. दीदी तृणमूल कूल नहीं बंगाल के लिए शूल है, बंगाल को असहनीय पीड़ा देना वाला तृणमूल शूल है, बंगाल को रक्तरंचित करने वाला शूल है, बंगाल के साथ अन्याय करने वाला तृणमूल शूल है.

पीएम मोदी का संबोधन

उन्होंने कहा कि बंगाल में पहले चरण में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है. पहले चरण में जिस तरह की दमदार शुरुआत बीजेपी ने की है, बंगाल में बीजेपी की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि शोवा मजूमदार बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया. शोवा का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं है. जब मैं ऐसे अपराध के बाद दीदी को कूल-कूल कहते देखता हूं तो मुझे बहुत कष्ट होता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग होने के बाद दीदी की बौखलाहट और बढ़ गई है, कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है, जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं.

बीते कुछ समय में दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का ओपिनियन पोल भी बन गया है और एग्जिट पोल भी बन गया है.

पीएम मोदी ने कहा, दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सबकुछ स्पष्ट नजर आता है. शुरुआती रुख पता चला तो दीदी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गईं. नंदीग्राम जाकर लगा उन्हें लगा कि यहां आकर गलती कर दी है. गुस्से में वो नंदीग्राम के लोगों के अपमान पर उतर आईं.

पढ़ें :- कोकराझार में पीएम मोदी बोले- असम के लोगों को महाझूठ से सतर्क रहना है

ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं, वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है. दीदी, आप ये भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है. भारत का संविधान, इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तृणमूल की टोलाबाजी ने गरीब, मध्यमवर्ग, उद्यमी, सभी का जीना दुश्वार किया है. घर बनता है, तो उसमें कटमनी. बच्चों के एडमिशन, जॉब की एप्लीकेशन में कटमनी. होमलोन, एजुकेशन लोन, अस्पताल में एडमिशन, हर जगह कटमनी. गरीबों, पिछड़ों को इस स्थिति ने सबसे ज्यादा परेशान किया है.

तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, टीएमसी सरकार की नीतियों का बहुत बड़ा नुकसान हमारे किसान भाई-बहनों ने उठाया है. दीदी की मनमानी की वजह से बंगाल के लाखों किसान, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हैं. जैसे ही 2 मई को बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, तुरंत ही पीएम किसान योजना का लाभ आप तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बंगाल के प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 18,000 रूपये सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जयनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा कि धमकी और गाली देनी वाली दीदी अब कह रही हैं कि कूल..कूल. दीदी तृणमूल कूल नहीं बंगाल के लिए शूल है, बंगाल को असहनीय पीड़ा देना वाला तृणमूल शूल है, बंगाल को रक्तरंचित करने वाला शूल है, बंगाल के साथ अन्याय करने वाला तृणमूल शूल है.

पीएम मोदी का संबोधन

उन्होंने कहा कि बंगाल में पहले चरण में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है. पहले चरण में जिस तरह की दमदार शुरुआत बीजेपी ने की है, बंगाल में बीजेपी की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि शोवा मजूमदार बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया. शोवा का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं है. जब मैं ऐसे अपराध के बाद दीदी को कूल-कूल कहते देखता हूं तो मुझे बहुत कष्ट होता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग होने के बाद दीदी की बौखलाहट और बढ़ गई है, कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है, जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं.

बीते कुछ समय में दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का ओपिनियन पोल भी बन गया है और एग्जिट पोल भी बन गया है.

पीएम मोदी ने कहा, दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सबकुछ स्पष्ट नजर आता है. शुरुआती रुख पता चला तो दीदी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गईं. नंदीग्राम जाकर लगा उन्हें लगा कि यहां आकर गलती कर दी है. गुस्से में वो नंदीग्राम के लोगों के अपमान पर उतर आईं.

पढ़ें :- कोकराझार में पीएम मोदी बोले- असम के लोगों को महाझूठ से सतर्क रहना है

ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं, वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है. दीदी, आप ये भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है. भारत का संविधान, इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तृणमूल की टोलाबाजी ने गरीब, मध्यमवर्ग, उद्यमी, सभी का जीना दुश्वार किया है. घर बनता है, तो उसमें कटमनी. बच्चों के एडमिशन, जॉब की एप्लीकेशन में कटमनी. होमलोन, एजुकेशन लोन, अस्पताल में एडमिशन, हर जगह कटमनी. गरीबों, पिछड़ों को इस स्थिति ने सबसे ज्यादा परेशान किया है.

तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, टीएमसी सरकार की नीतियों का बहुत बड़ा नुकसान हमारे किसान भाई-बहनों ने उठाया है. दीदी की मनमानी की वजह से बंगाल के लाखों किसान, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हैं. जैसे ही 2 मई को बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, तुरंत ही पीएम किसान योजना का लाभ आप तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बंगाल के प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 18,000 रूपये सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Apr 1, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.