ETV Bharat / bharat

PM Modi targets Godhan Nyay Yojana: रायगढ़ में पीएम मोदी की चुनावी हुंकार, बघेल सरकार पर गोबर में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, शराब घोटाले पर भी घेरा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 9:05 PM IST

PM Modi targets Godhan Nyay Yojana: पीएम नरेन्द्र मोदी रायगढ़ पहुंचे. पीएम ने प्रदेशवासियों को पोला पर्व की बधाई दी. साथ ही रायगढ़ में पीएम मोदी ने बीजेपी की विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने बघेल सरकार पर गोबर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

PM Modi in Raigarh
रायगढ़ में पीएम मोदी
रायगढ़ पहुंचे पीएम मोदी

रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को रायगढ़ पहुंचे. यहां पीएम ने चुनावी शंखनाद किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले छत्तीसगढ़वासियों को पोला पर्व की बधाई दी. उसके बाद बीजेपी की विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर गोबर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

पीएम मोदी ने पोला के बैल को प्रणाम किया: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ दौरे पर रायगढ़ में सबसे पहले पोला तिहार को लेकर पोला के बैल को प्रणाम किया. उसके बाद बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया. सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस मौके पर जी 20 का लोगो भी पीएम को भेंट किया गया.

पीएम ने चंद्रमिशन का किया जिक्र: पीएम मोदी ने विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में अपने भाषण की शुरुआत की . उन्होंने भारी बारिश में जनता के रायगढ़ पहुंचने पर जनता का आभार जताया. उन्होंने बारिश में पहुंचे लोगों का नमन किया और कहा कि "यह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है. मैं अपने देश में उत्सव देख रहा हूं. छत्तीसगढ़ में भी यह उत्सव देख रहा हूं. कुछ ही दिन पहले भारत के वैज्ञानिकों ने भारत को चांद पर पहुंचा दिया. भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया. जैसे यहां के लोग कहते हैं "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया". वैसे ही दुनिया के लोग कह रहे हैं कि "भारत सबसे बढ़िया".

जी 20 समिट की सफलता में आपका योगदान: पीएम मोदी ने कहा कि "हमारे देश ने जी 20 समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया. यह 140 करोड़ लोगों की सफलता है. अपनी जड़ों से जुड़े रहने की वजह से आज भारत इतना बड़ा काम कर पाया है. जो वंचित है. उसे वरीयता देना यह भारत की प्राथमिकता है. जिन गरीबों और वंचितों की आवाज दबी थी. उनके संकल्पों को हमने बदला है. जी 20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ की भागीदारी रही है. आपने नवा रायपुर में इससे जुड़ी बैठक को सफल बनाया. आपने छत्तीसगढ़ के खान-पान और कला के बारे में विदेशी मेहमान को बताया, जिसकी सराहना हुई."

PM Modi Chhattisgarh Visit: भारी बारिश के बीच रायगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, राज्य को दी 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, छत्तीसगढ़ को बताया देश का पावरहाउस
Chhattisgarh BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बस्तर सरगुजा संभाग से भाजपा की परिवर्तन यात्रा, जानिए सियासी मायने
Politics On PM Modi CG Visit: पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर राजनीति, युवा कांग्रेस और NSUI ने पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे का किया विरोध,पुलिस ने की कार्रवाई

बघेल सरकार ने गरीबों से पीएम आवास योजना का हक छीना: रायगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "पहले छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलगढ़ के तौर पर होती थी. अब छत्तीसगढ़ की पहचान विकास के कार्यों को लेकर हो रही है. यह सब बदलने का काम केंद्र सरकार ने किया. छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है. हमारे छत्तीसगढ़ के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां के नौजवानों को नुकसान उठाना पड़ा है. हमने देश के गरीब परिवारों को चार करोड़ घर दिया है. हम चाहते थे कि छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार को भी पीएम आवास योजना का लाभ मिले. लेकिन यहां कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. छत्तीसगढ़ की सरकार ने यहां के लोगों का हक छीनने का काम किया है."

छत्तीसगढ़ की माताओं को बच्चों को सिकल सेल से मुक्ति दिलाने का प्रयास: पीएम मोदी ने रायगढ में कहा कि" छत्तीसगढ में अच्छी सड़कें, रेल और बिजली की सुविधा बेहद जरूरी है. जब दिल्ली और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार होती है. तो ऐसी सुविधा तेजी से छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ती है. मैंने अभी कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की है. जिससे छत्तीसगढ़ को काफी बढ़ावा मिलेगा. हमने सिकल सेल बीमारी के खिलाफ एक कार्ड का वितरण किया है. इस बीमारी को खत्म करने की दिशा में हम काम कर रहे है. बीजेपी सरकार ने पहली बार सिकल सेल से मुक्ति के लिए एक राष्ट्रीय अभियान पहली बार शुरू किया है. इससे सात लाख लोगों की जांच की जाएगी. हम आदिवासी माताओं और बच्चों को सिकल सेल की बीमारी से मुक्ति दिलाकर रहेंगे. मेरे परिवारजनों बीजेपी की प्राथमिकता छोटे किसान हैं. उनके उपज का महत्व मिले"

पीएम मोदी ने बघेल सरकार को कांग्रेस का एटीएम कहा

बघेल सरकार पर गाय के गोबर में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप : पीएम मोदी ने बघेल सरकार पर गोबर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लगातार आगे बढ़ रही है. देश वासी सोच नहीं सकते हैं कि आप कल्पना करिए की कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी?"

गोबर में भ्रष्टाचार का बघेल सरकार पर आरोप

शराबबंदी का वादा भूली कांग्रेस: पीएम मोदी ने कहा कि, "कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बहनों से शराबबंदी करने का वादा किया था. लेकिन इस सरकार ने शराब में ही घोटाला कर दिया. उसके बाद इस सरकार ने डीएमएफ घोटाले को अंजाम दिया. हम चाहते थे कि आदिवासी बहनों-भाइयों को विकास और डीएएमएफ का सबसे ज्यादा लाभ मिले. कांग्रेस ने इसे भी नहीं छोड़ा. बघेल सरकार कांग्रेस के लिए एटीएम का काम कर रही है. झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार करने का काम बघेल सरकार कर रही है. यह प्रदेश को लूटने का काम कर रही है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड और बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने हैं."

खनिज संपदा को एटीएम की तरह उपयोग कर रही बघेल सरकार: पीएम मोदी ने एक और बड़ा आरोप बघेल सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से समृद्ध राज्य है. केंद्र की भाजपा सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड योजना बनाई. इसका मकसद आदिवासियों को लाभ पहुंचाना था लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसको भी नहीं छोड़ा. छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस के एटीएम की तरह उपयोग किया जा रहा है. झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की पहचान है"

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस और बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने: पीएम मोदी ने बीजेपी के ट्रैक रिकॉर्ड की बात कही. उन्होंने कहा कि" कांग्रेस का ट्रैक रिकार्ड और भाजपा का ट्रैक रिकार्ड आपके सामने है. 50 साल से भी पहले कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाने की गारंटी दी थी. इंदिरा गांधी के जमाने से गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस हर चुनाव इसी गारंटी पर लड़ती थी. आज भी इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ते थे. कांग्रेस अपना काम अच्छे से करती तो मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती."

बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को रायगढ़ पहुंचे. यहां पीएम ने कई मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर प्रहार किया. गोबर घोटाले, शराब घोटाले सहित कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी ने बघेल सरकार को घेरा.

रायगढ़ पहुंचे पीएम मोदी

रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को रायगढ़ पहुंचे. यहां पीएम ने चुनावी शंखनाद किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले छत्तीसगढ़वासियों को पोला पर्व की बधाई दी. उसके बाद बीजेपी की विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर गोबर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

पीएम मोदी ने पोला के बैल को प्रणाम किया: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ दौरे पर रायगढ़ में सबसे पहले पोला तिहार को लेकर पोला के बैल को प्रणाम किया. उसके बाद बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया. सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस मौके पर जी 20 का लोगो भी पीएम को भेंट किया गया.

पीएम ने चंद्रमिशन का किया जिक्र: पीएम मोदी ने विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में अपने भाषण की शुरुआत की . उन्होंने भारी बारिश में जनता के रायगढ़ पहुंचने पर जनता का आभार जताया. उन्होंने बारिश में पहुंचे लोगों का नमन किया और कहा कि "यह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है. मैं अपने देश में उत्सव देख रहा हूं. छत्तीसगढ़ में भी यह उत्सव देख रहा हूं. कुछ ही दिन पहले भारत के वैज्ञानिकों ने भारत को चांद पर पहुंचा दिया. भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया. जैसे यहां के लोग कहते हैं "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया". वैसे ही दुनिया के लोग कह रहे हैं कि "भारत सबसे बढ़िया".

जी 20 समिट की सफलता में आपका योगदान: पीएम मोदी ने कहा कि "हमारे देश ने जी 20 समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया. यह 140 करोड़ लोगों की सफलता है. अपनी जड़ों से जुड़े रहने की वजह से आज भारत इतना बड़ा काम कर पाया है. जो वंचित है. उसे वरीयता देना यह भारत की प्राथमिकता है. जिन गरीबों और वंचितों की आवाज दबी थी. उनके संकल्पों को हमने बदला है. जी 20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ की भागीदारी रही है. आपने नवा रायपुर में इससे जुड़ी बैठक को सफल बनाया. आपने छत्तीसगढ़ के खान-पान और कला के बारे में विदेशी मेहमान को बताया, जिसकी सराहना हुई."

PM Modi Chhattisgarh Visit: भारी बारिश के बीच रायगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, राज्य को दी 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, छत्तीसगढ़ को बताया देश का पावरहाउस
Chhattisgarh BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बस्तर सरगुजा संभाग से भाजपा की परिवर्तन यात्रा, जानिए सियासी मायने
Politics On PM Modi CG Visit: पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर राजनीति, युवा कांग्रेस और NSUI ने पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे का किया विरोध,पुलिस ने की कार्रवाई

बघेल सरकार ने गरीबों से पीएम आवास योजना का हक छीना: रायगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "पहले छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलगढ़ के तौर पर होती थी. अब छत्तीसगढ़ की पहचान विकास के कार्यों को लेकर हो रही है. यह सब बदलने का काम केंद्र सरकार ने किया. छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है. हमारे छत्तीसगढ़ के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां के नौजवानों को नुकसान उठाना पड़ा है. हमने देश के गरीब परिवारों को चार करोड़ घर दिया है. हम चाहते थे कि छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार को भी पीएम आवास योजना का लाभ मिले. लेकिन यहां कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. छत्तीसगढ़ की सरकार ने यहां के लोगों का हक छीनने का काम किया है."

छत्तीसगढ़ की माताओं को बच्चों को सिकल सेल से मुक्ति दिलाने का प्रयास: पीएम मोदी ने रायगढ में कहा कि" छत्तीसगढ में अच्छी सड़कें, रेल और बिजली की सुविधा बेहद जरूरी है. जब दिल्ली और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार होती है. तो ऐसी सुविधा तेजी से छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ती है. मैंने अभी कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की है. जिससे छत्तीसगढ़ को काफी बढ़ावा मिलेगा. हमने सिकल सेल बीमारी के खिलाफ एक कार्ड का वितरण किया है. इस बीमारी को खत्म करने की दिशा में हम काम कर रहे है. बीजेपी सरकार ने पहली बार सिकल सेल से मुक्ति के लिए एक राष्ट्रीय अभियान पहली बार शुरू किया है. इससे सात लाख लोगों की जांच की जाएगी. हम आदिवासी माताओं और बच्चों को सिकल सेल की बीमारी से मुक्ति दिलाकर रहेंगे. मेरे परिवारजनों बीजेपी की प्राथमिकता छोटे किसान हैं. उनके उपज का महत्व मिले"

पीएम मोदी ने बघेल सरकार को कांग्रेस का एटीएम कहा

बघेल सरकार पर गाय के गोबर में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप : पीएम मोदी ने बघेल सरकार पर गोबर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लगातार आगे बढ़ रही है. देश वासी सोच नहीं सकते हैं कि आप कल्पना करिए की कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी?"

गोबर में भ्रष्टाचार का बघेल सरकार पर आरोप

शराबबंदी का वादा भूली कांग्रेस: पीएम मोदी ने कहा कि, "कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बहनों से शराबबंदी करने का वादा किया था. लेकिन इस सरकार ने शराब में ही घोटाला कर दिया. उसके बाद इस सरकार ने डीएमएफ घोटाले को अंजाम दिया. हम चाहते थे कि आदिवासी बहनों-भाइयों को विकास और डीएएमएफ का सबसे ज्यादा लाभ मिले. कांग्रेस ने इसे भी नहीं छोड़ा. बघेल सरकार कांग्रेस के लिए एटीएम का काम कर रही है. झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार करने का काम बघेल सरकार कर रही है. यह प्रदेश को लूटने का काम कर रही है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड और बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने हैं."

खनिज संपदा को एटीएम की तरह उपयोग कर रही बघेल सरकार: पीएम मोदी ने एक और बड़ा आरोप बघेल सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से समृद्ध राज्य है. केंद्र की भाजपा सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड योजना बनाई. इसका मकसद आदिवासियों को लाभ पहुंचाना था लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसको भी नहीं छोड़ा. छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस के एटीएम की तरह उपयोग किया जा रहा है. झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की पहचान है"

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस और बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने: पीएम मोदी ने बीजेपी के ट्रैक रिकॉर्ड की बात कही. उन्होंने कहा कि" कांग्रेस का ट्रैक रिकार्ड और भाजपा का ट्रैक रिकार्ड आपके सामने है. 50 साल से भी पहले कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाने की गारंटी दी थी. इंदिरा गांधी के जमाने से गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस हर चुनाव इसी गारंटी पर लड़ती थी. आज भी इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ते थे. कांग्रेस अपना काम अच्छे से करती तो मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती."

बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को रायगढ़ पहुंचे. यहां पीएम ने कई मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर प्रहार किया. गोबर घोटाले, शराब घोटाले सहित कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी ने बघेल सरकार को घेरा.

Last Updated : Sep 14, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.