नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के निकट नवनिर्मित सर्किट हाउस का उद्घाटन (PM modi somnath mandir circuit house inauguration) करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी. इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा.
पीएमओ ने एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री 21 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. पीएमओ के मुताबिक इस नए सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह सोमनाथ मंदिर के निकट स्थित है.
यह भी पढ़ें- युवाओं में है पारंपरिक जटिलताओं को दूर करने की क्षमता : पीएम मोदी
इस सर्किट हाउस में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें वीआईपी और डीलक्स कमरे, सम्मेलन कक्ष और सभागृह शामिल हैं. पीएमओ ने कहा कि कमरों की बनावट ऐसी है कि वहीं से लोग समुद्र का नजारा भी देख सकते हैं.
(पीटीआई-भाषा)