ETV Bharat / bharat

pm modi in parliament : 'कांग्रेस ने 60 सालों में गड्ढे बनाए, हमारी पहचान हमारे पुरुषार्थ के कारण बनी'

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने जुबानी सेवा करने के अलावा लोगों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन भाजपा ने देश भर में 48 करोड़ जन धन खाते खोले हैं (pm modi in parliament).

pm modi in parliament
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार न केवल राज्यसभा को बल्कि देश को निराश करने वाला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने राज्यसभा में कहा था कि 60 वर्षों में कांग्रेस ने मजबूत बुनियाद बनाई. हो सकता है उनका इरादा मजबूत बुनियाद बनाने का रहा होगा, लेकिन 2014 में आकर हमने देखा कि कांग्रेस ने तो बीते 60 सालों में गड्ढे ही गड्ढे बनाए थे (pm modi in parliament).

  • For decades, the development of tribal communities was neglected. We gave top priority to their welfare... People of the country are repeatedly rejecting Congress. People are watching them and punishing them: PM Modi in Rajya Sabha pic.twitter.com/c1TMFX54bp

    — ANI (@ANI) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों का हाल यह रहा कि किसी भी चुनौती का स्थाई हल या समस्याओं का समाधान करना उनके व्यवहार में नहीं था. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान जो बनी है वह हमारी सरकार के पुरुषार्थ के कारण बनी हैं. हम समस्याओं के स्थाई हल की दिशा में आगे बढ़ते रहे हैं. समस्याओं के स्थाई हल को महत्व देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने समस्याओं के टोकन समाधान का जिक्र करते हुए कहा कि पहले गुजरात में पेयजल की विकट समस्या थी, और ऐसी समस्याओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पानी की टंकी का उद्घाटन करने जाते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन हमने इस समस्या के स्थाई समाधान का रास्ता निकाला.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने आप को खपाएंगे, दिन रात मेहनत करेंगे लेकिन देश की जनता जनार्दन की एसप्रेशन को निराश नहीं होने देंगे. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके राज में एलपीजी के लिए कितनी दिक्कत होती थी, लोग सांसदों के पास एलपीजी कनेक्शन की सिफारिश लगाने आते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस समस्या को खत्म किया, हमने 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास गैस कनेक्शन पहुंचाए हैं. प्रधानमंत्री ने सदन में कहा कि हम मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर करने वाले लोग हैं.

पढ़ें- PM Modi in Rajya Sabha : 'देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी'

पढ़ें- PM Modi in Rajya sabha : पीएम मोदी ने कहा, गांधी परिवार नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है?

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार न केवल राज्यसभा को बल्कि देश को निराश करने वाला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने राज्यसभा में कहा था कि 60 वर्षों में कांग्रेस ने मजबूत बुनियाद बनाई. हो सकता है उनका इरादा मजबूत बुनियाद बनाने का रहा होगा, लेकिन 2014 में आकर हमने देखा कि कांग्रेस ने तो बीते 60 सालों में गड्ढे ही गड्ढे बनाए थे (pm modi in parliament).

  • For decades, the development of tribal communities was neglected. We gave top priority to their welfare... People of the country are repeatedly rejecting Congress. People are watching them and punishing them: PM Modi in Rajya Sabha pic.twitter.com/c1TMFX54bp

    — ANI (@ANI) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों का हाल यह रहा कि किसी भी चुनौती का स्थाई हल या समस्याओं का समाधान करना उनके व्यवहार में नहीं था. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान जो बनी है वह हमारी सरकार के पुरुषार्थ के कारण बनी हैं. हम समस्याओं के स्थाई हल की दिशा में आगे बढ़ते रहे हैं. समस्याओं के स्थाई हल को महत्व देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने समस्याओं के टोकन समाधान का जिक्र करते हुए कहा कि पहले गुजरात में पेयजल की विकट समस्या थी, और ऐसी समस्याओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पानी की टंकी का उद्घाटन करने जाते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन हमने इस समस्या के स्थाई समाधान का रास्ता निकाला.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने आप को खपाएंगे, दिन रात मेहनत करेंगे लेकिन देश की जनता जनार्दन की एसप्रेशन को निराश नहीं होने देंगे. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके राज में एलपीजी के लिए कितनी दिक्कत होती थी, लोग सांसदों के पास एलपीजी कनेक्शन की सिफारिश लगाने आते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस समस्या को खत्म किया, हमने 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास गैस कनेक्शन पहुंचाए हैं. प्रधानमंत्री ने सदन में कहा कि हम मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर करने वाले लोग हैं.

पढ़ें- PM Modi in Rajya Sabha : 'देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी'

पढ़ें- PM Modi in Rajya sabha : पीएम मोदी ने कहा, गांधी परिवार नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है?

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.