ETV Bharat / bharat

बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी बोले, मैं हूं नेताओं के बेटे-बेटियों का टिकट काटने का जिम्मेदार

चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल (BJP Parliamentary Party meeting) की बैठक हुई, जिसमें इन राज्यों में सरकार गठन के लिए पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक तय किए गए. मीटिंग में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर वंशवाद की राजनीति पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के किसी नेता या सांसद के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला तो इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं.

BJP Parliamentary Party meeting
BJP Parliamentary Party meeting
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 1:25 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल (BJP Parliamentary Party meeting) की बैठक में वंशवाद की राजनीति पर जोरदार हमला बोला. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी भाजपा नेता, सांसद या मंत्री के बेटे या बेटी का टिकट कटा है तो इसके पीछे मैं जिम्मेदार हूं.

अपने फैसले का कारण बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं. लोग बीजेपी के विचारों पर इसलिए मुहर लगाते हैं, क्योंकि हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़़ते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में पारिवारवादी राजनीति की मंजूर नहीं किया जाएगा. अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी. पीएम मोदी ने कहा कि हमें संकल्प लेना है कि 2024 तक कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक परिवारवाद को खत्म करना है. द‍िल्‍ली के अंबेडकर भवन में आयोजित बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि जहां हार हुई है, उसकी भी समीक्षा की जाएगी. बीजेपी के सांसद आकलन के बाद हार के कारणों पर रिपोर्ट सौंपेगे, उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ.

'द कश्मीर फाइल्स' का जिक्र : अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया, उस सत्य को दबाने की कोशिश की गई. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत सरकार की ओर से किए गए काम के बारे में जानकारी दी.

चार राज्यों के लिए पर्यवेक्षक तय : चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी की ओर से ऑब्जर्वर भी तय किए गए. इस बार पार्टी ने केंद्र के बड़े नेताओं को चार राज्यों में सरकार गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उत्तर प्रदेश का सेंट्रल ऑब्जर्वर बनाया गया है. उनके साथ सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास होंगे. राजनाथ सिंह को उत्तराखंड के मुख्य पर्यवेक्षक और मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मणिपुर के लिए सेंट्रल ऑब्जर्वर होंगी. उनके साथ किरेन रिजिजू को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है. गोवा में सरकार गठन का जिम्मा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है.

पढ़ें : सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक, संसद में रणनीति को लेकर चर्चा हुई

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल (BJP Parliamentary Party meeting) की बैठक में वंशवाद की राजनीति पर जोरदार हमला बोला. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी भाजपा नेता, सांसद या मंत्री के बेटे या बेटी का टिकट कटा है तो इसके पीछे मैं जिम्मेदार हूं.

अपने फैसले का कारण बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं. लोग बीजेपी के विचारों पर इसलिए मुहर लगाते हैं, क्योंकि हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़़ते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में पारिवारवादी राजनीति की मंजूर नहीं किया जाएगा. अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी. पीएम मोदी ने कहा कि हमें संकल्प लेना है कि 2024 तक कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक परिवारवाद को खत्म करना है. द‍िल्‍ली के अंबेडकर भवन में आयोजित बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि जहां हार हुई है, उसकी भी समीक्षा की जाएगी. बीजेपी के सांसद आकलन के बाद हार के कारणों पर रिपोर्ट सौंपेगे, उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ.

'द कश्मीर फाइल्स' का जिक्र : अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया, उस सत्य को दबाने की कोशिश की गई. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत सरकार की ओर से किए गए काम के बारे में जानकारी दी.

चार राज्यों के लिए पर्यवेक्षक तय : चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी की ओर से ऑब्जर्वर भी तय किए गए. इस बार पार्टी ने केंद्र के बड़े नेताओं को चार राज्यों में सरकार गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उत्तर प्रदेश का सेंट्रल ऑब्जर्वर बनाया गया है. उनके साथ सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास होंगे. राजनाथ सिंह को उत्तराखंड के मुख्य पर्यवेक्षक और मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मणिपुर के लिए सेंट्रल ऑब्जर्वर होंगी. उनके साथ किरेन रिजिजू को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है. गोवा में सरकार गठन का जिम्मा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है.

पढ़ें : सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक, संसद में रणनीति को लेकर चर्चा हुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.