ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा - PM Modi visit Dehradun

देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 4:03 PM IST

15:29 December 04

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को आज बड़ी सौगात दी है. पीएम ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण किया है. पीएम मोदी ने ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया है और 15,626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां पहुंचे और देहरादून—दिल्ली के बीच महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे के शिलान्यास सहित 18000 करोड रूपये की कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया.

प्रधानमंत्री दोपहर बाद अपराहन एक बजे के बाद परेड ग्राउंड पहुंचे जहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

मोदी ने वर्चुअल तरीके से जिन 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखीं उनमें आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने तथा निवेश को प्रोत्साहन देने के उददेश्य से 8700 करोड रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाला 175 किलोमीटर लंबा दून—दिल्ली एक्सप्रेस वे भी शामिल है. इसके बनने से दिल्ली से देहरादून की दूरी ढाई घंटे की हो जाएगी. इस पर वन्यजीवों के आवागमन के लिए अवरोध मुक्त एशिया का सबसे बडा 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव एलिवेटेड कारिडोर भी प्रस्तावित है.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 220 करोड रूपये की लागत से बदरीनाथ धाम तथा 54 करोड रूपये की लागत से गंगोत्री और यमुनोत्री में कई विकास योजनाओं तथा लक्ष्मणझूला सेतु के समीप गंगा नदी पर 69करोड रू की लागत से 132 मीटर लंबे पुल की भी आधा​रशिला रखी.

लोकार्पण की गई सात प्रमुख परियोजनाओं में यमुना नदी पर 120 मेगावाट की व्यासी पन बिजली परियोजना और चारधाम आलवेदर सडक परियोजना का राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग और श्रीकोट के बीच 38 किलोमीटर सडक चौडीकरण परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा, वह आल वेदर सडक परियोजना के तहत ऋषिकेश—बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रहमपुरी और कौडयाल के बीच 33 किलोमीटर सडक तथा 67 करोड रूपये की लागत से देहरादून में हिमालयन संस्कृति केंद्र का भी उदघाटन किया.

13:18 December 04

देहरादून में पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन

गढ़वाली बोली से शुरू किया संबोधन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली बोली में जनता का अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं. राज्य की सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है. इसी क्रम में आज 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी.

देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने परेड ग्राउंड पहुंचे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों में पीएम मोदी के इस चुनावी दौरे को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग परेड ग्राउंड में सुबह से ही हाथों में कमल के फूल, बैनर और स्टीकर लेकर रैली में पहुंचे हैं. अभी भी लोगों का परेड ग्राउंड में पहुंचना जारी है. ईटीवी भारत ने परेड ग्राउंड में मौजूद लोगों से बात की और उनकी राय ली...

बता दें कि, भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी पहुंचे थे. यहां भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुए.

पढ़ें: उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने पहुंचे PM मोदी, दून में रैली भी होगी

उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जोरदार तैयारियां हुई हैं. जनता परेड ग्राउंड में पहुंचकर अब पीएम मोदी का इंतजार कर रही है. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा पिछले कई दिनों से लगातार तैयारियों में जुटी हुई थी.

15:29 December 04

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को आज बड़ी सौगात दी है. पीएम ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण किया है. पीएम मोदी ने ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया है और 15,626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां पहुंचे और देहरादून—दिल्ली के बीच महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे के शिलान्यास सहित 18000 करोड रूपये की कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया.

प्रधानमंत्री दोपहर बाद अपराहन एक बजे के बाद परेड ग्राउंड पहुंचे जहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

मोदी ने वर्चुअल तरीके से जिन 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखीं उनमें आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने तथा निवेश को प्रोत्साहन देने के उददेश्य से 8700 करोड रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाला 175 किलोमीटर लंबा दून—दिल्ली एक्सप्रेस वे भी शामिल है. इसके बनने से दिल्ली से देहरादून की दूरी ढाई घंटे की हो जाएगी. इस पर वन्यजीवों के आवागमन के लिए अवरोध मुक्त एशिया का सबसे बडा 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव एलिवेटेड कारिडोर भी प्रस्तावित है.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 220 करोड रूपये की लागत से बदरीनाथ धाम तथा 54 करोड रूपये की लागत से गंगोत्री और यमुनोत्री में कई विकास योजनाओं तथा लक्ष्मणझूला सेतु के समीप गंगा नदी पर 69करोड रू की लागत से 132 मीटर लंबे पुल की भी आधा​रशिला रखी.

लोकार्पण की गई सात प्रमुख परियोजनाओं में यमुना नदी पर 120 मेगावाट की व्यासी पन बिजली परियोजना और चारधाम आलवेदर सडक परियोजना का राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग और श्रीकोट के बीच 38 किलोमीटर सडक चौडीकरण परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा, वह आल वेदर सडक परियोजना के तहत ऋषिकेश—बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रहमपुरी और कौडयाल के बीच 33 किलोमीटर सडक तथा 67 करोड रूपये की लागत से देहरादून में हिमालयन संस्कृति केंद्र का भी उदघाटन किया.

13:18 December 04

देहरादून में पीएम मोदी

पीएम मोदी का संबोधन

गढ़वाली बोली से शुरू किया संबोधन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली बोली में जनता का अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं. राज्य की सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है. इसी क्रम में आज 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी.

देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने परेड ग्राउंड पहुंचे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों में पीएम मोदी के इस चुनावी दौरे को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग परेड ग्राउंड में सुबह से ही हाथों में कमल के फूल, बैनर और स्टीकर लेकर रैली में पहुंचे हैं. अभी भी लोगों का परेड ग्राउंड में पहुंचना जारी है. ईटीवी भारत ने परेड ग्राउंड में मौजूद लोगों से बात की और उनकी राय ली...

बता दें कि, भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी पहुंचे थे. यहां भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुए.

पढ़ें: उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने पहुंचे PM मोदी, दून में रैली भी होगी

उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जोरदार तैयारियां हुई हैं. जनता परेड ग्राउंड में पहुंचकर अब पीएम मोदी का इंतजार कर रही है. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा पिछले कई दिनों से लगातार तैयारियों में जुटी हुई थी.

Last Updated : Dec 4, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.