नई दिल्ली : दुनिया इस समय कई संकटों से जूझ रही है. इन्हीं में से एक है नशे का काला कारोबार, जिसके जरिए नशीली दवाओं का दुरुपयोग और अवैध तस्करी कई देशों में आम बात हो गई है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. इसलिए हर साल 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है.
आज अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस (International Anti-Drug Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नशा मुक्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहे लोगों की सराहना की.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आज, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर, मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे समाज से नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. लोगों के जीवन को बचाने के लिए ऐसा हर प्रयास महत्वपूर्ण है, क्योंकि नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है.'
पढ़ें - 26 जून : नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस
एडिक्शन न तो कूल होता है और न ही स्टाइल स्टेटमेंट
पीएम मोदी ने एक पुराने #MannKiBaat एपिसोड को साझा किया. जिसमें ड्रग्स के लत पर काबू पाने के कई पहलू शामिल है. उन्होंने लिखा है, आइए हम #ShareFactsOnDrugs के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और ड्रग्स मुक्त भारत के अपने दृष्टिकोण को साकार करते हैं. याद रखें एडिक्शन न तो कूल होता है और न ही स्टाइल स्टेटमेंट है.
जीरो टॉलरेंस की नीति
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ट्वीट कर कहा, 'नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सभी तरह के नशीले पदार्थों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाती है. भारत में नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने की दिशा में मैं हमारे नारकोटिक्स ब्यूरो के कर्मियों के प्रयासों की सराहना करता हूं.'