नई दिल्ली/रोम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जी-20 सम्मेलन से इतर इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री शुक्रवार को ही इतालवी प्रधानमंत्री के न्योते पर रोम पहुंचे थे. दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की बैठक के लिए आने पर प्लाजो चिगी (इतालवी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास) में ड्रैगी ने उनकी आगवानी की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को सलामी गारद पेश किया गया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'भारत और इटली की साझेदारी में तारतम्यता. प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी इतालवी प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने की जब वह पहली आमने-सामने की बैठक की बैठक के लिए प्लाजो चिगी आए. दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले सलामी गारद का निरीक्षण किया.'
पढ़ें- रोम से लेकर ग्लास्गो तक G20 और COP26 की बैठकों में भारत के सामने होंगी कई चुनौतियां
रोम की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के न्योते पर ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे.
(पीटीआई-भाषा)