नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के आखिर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो ऐसी खबर आ रही है कि अगर देश में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होता है तो पीएम मोदी अमेरिका का दौरा करेंगे. हालांकि उनके दौरे को लेकर अभी तक समय का निर्धारण नहीं हुआ है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 जून को जी7 के शिखर सम्मेलन के संपर्क (आउटरीच) सत्रों में डिजिटल माध्यम से भाग लिया था.
विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि मोदी देश में कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जी7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन नहीं जाएंगे.
जी7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं. लेकिन इस बार जी7 का अध्यक्ष होने के नाते ब्रिटेन ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया था.