लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनतेरस पर अयोध्या आने को लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा में उत्साह अभी से हिलोरे मारने लगा है. दिल्ली से इस आशय का संकेत मिलते ही भाजपा ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. पीएम मोदी धनतेरस पर छोटी दीपावली के मौके पर आयोजित किए जाने वाले दीपोत्सव में भाग ले सकते हैं.
इस बार की दीपावली और मोदी का अयोध्या आना इसलिए भी खास है, क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी राम मंदिर निर्माण का अच्छा खासा असर पड़ेगा.
बता दें कि दो नवंबर को धनतेरस है. तीन को छोटी दिवाली है. इस मौके पर अयोध्या में पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम बन रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, सीएम, कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. यूपी सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे.
भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का दीपावली पर अयोध्या आना बहुत खास होगा. जब से योगी सरकार आई है, तभी से अयोध्या की दीपावली के मौके पर रौनक बढ़ गई है. उस पर पीएम का आना तो सोने पर सुहागा होगा. भाजपा इस आयोजन में हर संभव मदद करेगी.
पढ़ेंः वैश्विक स्तर पर अयोध्या को पहचान दिलाने का सपना हो रहा साकार : योगी