ETV Bharat / bharat

भारत लौटने के बाद पीएम मोदी ने नड्डा से पूछा, 'देश में क्या चल रहा है?' - Highest honor in Egypt to PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका और मिस्र की पांच दिनों की अपनी पहली राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद देर रात दिल्ली पहुंचे. पालम हवाई अड्डे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सहित पार्टी के विभिन्न सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. साल 1997 के बाद यह पहला मौका था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने मिस्र की द्विपक्षीय यात्रा की है.

pm modi lands in delhi
pm modi lands in delhi
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 6:36 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 8:30 AM IST

अमेरिका और मिश्र की यात्रा के बाद देर रात दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की पांच दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौट आए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की स्वदेश वापसी पर पालम हवाई अड्डे के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं से पूछा कि देश में क्या चल रहा है? दिल्ली हवाई अड्डे पर नड्डा और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर दिल्ली के भाजपा सांसद हर्षवर्धन, हंस राज हंस और गौतम गंभीर के अलावा कई अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे.

pm modi lands in delhi
पीएम मोदी का जेपी नड्डा ने किया जोरदार स्वागत

हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं से मिलने पर प्रधानमंत्री ने उनसे क्या पूछा, इस बारे में सवाल किए जाने पर सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा, 'उन्होंने (मोदी ने) नड्डा जी से पूछा कि यहां कैसा चल रहा है और नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता उनकी सरकार के नौ साल के 'रिपोर्ट कार्ड' के साथ लोगों तक पहुंच बना रहे हैं और देश खुश है.' वहीं, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने पूछा कि देश में क्या चल रहा है और पार्टी के जन संपर्क कार्यक्रम की क्या स्थिति है? उन्होंने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री को इस संबंध में जानकारी दी.'

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi returns to Delhi after concluding his state visits to US and Egypt, received by BJP chief JP Nadda and other party leaders pic.twitter.com/H0FsEyzRqz

    — ANI (@ANI) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर थे. अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इसके बाद वह अमेरिका की राजकीय यात्रा संपन्न कर शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे थे.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर मिस्र की अपनी पहली यात्रा की झलकियाँ साझा कीं. वीडियो में अफ्रीकी देश में उनके आगमन, अपने मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मदबौली, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात और भारतीय प्रवासी के सदस्यों के साथ बातचीत को दिखाया गया है.

वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए पीएम मोदी ने क्लिप को एक संदेश के साथ टैग किया, जिसमें कहा गया था कि मिस्र की मेरी यात्रा एक ऐतिहासिक थी. यह भारत-मिस्र संबंधों में नई ताकत जोड़ेगी और हमारे देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगी. मैं राष्ट्रपति अल-सिसी को धन्यवाद देता हूं. , सरकार और मिस्र के लोगों के स्नेह के लिए.

  • #WATCH यह बेहद सफल दौरा रहा। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को जो भी सम्मान मिला वह पूरे देश का सम्मान था। अरब देशों में मिस्र का स्थान एक मां के स्थान के रूप में है और उसने जब प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जोकि भारत के प्रति भी सम्मानित है: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी https://t.co/YBigkGTfUw pic.twitter.com/8MVUxaLgiz

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर मिस्र की उनकी दो दिवसीय राजकीय यात्रा 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति अल-सीसी के साथ बातचीत की और व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा संबंधों और लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सुधार पर ध्यान देने के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों देशों ने अपने रिश्ते को 'रणनीतिक साझेदारी' तक बढ़ाया.

  • #WATCH हमने उन्हें(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बधाई दी और कहा कि आप छा गए दुनिया की कैनवास पर। यह छोटी और संक्षेप मुलाकात थी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएस और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटने पर हंसराज हंस, भाजपा नेता pic.twitter.com/wYIITF1CNF

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

मिस्र में पीएम मोदी ने काहिरा में गीजा के पिरामिड और अल-हकीम मस्जिद का भी दौरा किया. अल-हकीम मस्जिद का दौरा करने के बाद, पीएम मोदी हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान गए और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. शनिवार को पीएम मोदी ने काहिरा में अपने मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मैडबौली के साथ एक गोलमेज बैठक भी की. अरब राष्ट्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने मिस्र में विचारकों से भी मुलाकात की.

राष्ट्रपति अल-सीसी ने मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया. यह प्रधानमंत्री मोदी को मिला 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है. मोदी ने 20 जून को अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 21-24 जून तक अमेरिका का दौरा किया. उनकी अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू हुई, जहां उन्होंने 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया. बाद में, वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

अमेरिका और मिश्र की यात्रा के बाद देर रात दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की पांच दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौट आए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की स्वदेश वापसी पर पालम हवाई अड्डे के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं से पूछा कि देश में क्या चल रहा है? दिल्ली हवाई अड्डे पर नड्डा और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर दिल्ली के भाजपा सांसद हर्षवर्धन, हंस राज हंस और गौतम गंभीर के अलावा कई अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे.

pm modi lands in delhi
पीएम मोदी का जेपी नड्डा ने किया जोरदार स्वागत

हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं से मिलने पर प्रधानमंत्री ने उनसे क्या पूछा, इस बारे में सवाल किए जाने पर सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा, 'उन्होंने (मोदी ने) नड्डा जी से पूछा कि यहां कैसा चल रहा है और नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता उनकी सरकार के नौ साल के 'रिपोर्ट कार्ड' के साथ लोगों तक पहुंच बना रहे हैं और देश खुश है.' वहीं, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने पूछा कि देश में क्या चल रहा है और पार्टी के जन संपर्क कार्यक्रम की क्या स्थिति है? उन्होंने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री को इस संबंध में जानकारी दी.'

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi returns to Delhi after concluding his state visits to US and Egypt, received by BJP chief JP Nadda and other party leaders pic.twitter.com/H0FsEyzRqz

    — ANI (@ANI) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर थे. अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इसके बाद वह अमेरिका की राजकीय यात्रा संपन्न कर शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे थे.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर मिस्र की अपनी पहली यात्रा की झलकियाँ साझा कीं. वीडियो में अफ्रीकी देश में उनके आगमन, अपने मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मदबौली, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात और भारतीय प्रवासी के सदस्यों के साथ बातचीत को दिखाया गया है.

वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए पीएम मोदी ने क्लिप को एक संदेश के साथ टैग किया, जिसमें कहा गया था कि मिस्र की मेरी यात्रा एक ऐतिहासिक थी. यह भारत-मिस्र संबंधों में नई ताकत जोड़ेगी और हमारे देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगी. मैं राष्ट्रपति अल-सिसी को धन्यवाद देता हूं. , सरकार और मिस्र के लोगों के स्नेह के लिए.

  • #WATCH यह बेहद सफल दौरा रहा। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को जो भी सम्मान मिला वह पूरे देश का सम्मान था। अरब देशों में मिस्र का स्थान एक मां के स्थान के रूप में है और उसने जब प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जोकि भारत के प्रति भी सम्मानित है: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी https://t.co/YBigkGTfUw pic.twitter.com/8MVUxaLgiz

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर मिस्र की उनकी दो दिवसीय राजकीय यात्रा 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति अल-सीसी के साथ बातचीत की और व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा संबंधों और लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सुधार पर ध्यान देने के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों देशों ने अपने रिश्ते को 'रणनीतिक साझेदारी' तक बढ़ाया.

  • #WATCH हमने उन्हें(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बधाई दी और कहा कि आप छा गए दुनिया की कैनवास पर। यह छोटी और संक्षेप मुलाकात थी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएस और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटने पर हंसराज हंस, भाजपा नेता pic.twitter.com/wYIITF1CNF

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

मिस्र में पीएम मोदी ने काहिरा में गीजा के पिरामिड और अल-हकीम मस्जिद का भी दौरा किया. अल-हकीम मस्जिद का दौरा करने के बाद, पीएम मोदी हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान गए और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. शनिवार को पीएम मोदी ने काहिरा में अपने मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मैडबौली के साथ एक गोलमेज बैठक भी की. अरब राष्ट्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने मिस्र में विचारकों से भी मुलाकात की.

राष्ट्रपति अल-सीसी ने मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया. यह प्रधानमंत्री मोदी को मिला 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है. मोदी ने 20 जून को अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 21-24 जून तक अमेरिका का दौरा किया. उनकी अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू हुई, जहां उन्होंने 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया. बाद में, वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 26, 2023, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.