ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं से मिले, कहा- खत्म हो 'दिल्ली और दिल' की दूरी - PM Modi Meeting JK leaders

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली और दिल की दूरी खत्म करना चाहती है. पीएम मोदी ने बैठक के बाद कहा कि हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है.

modi
modi
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के 14 शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में पीएम मोदी ने आज प्रदेश के नेताओं को आश्वस्त करने की कोशिश की. बैठक में शामिल नेताओं के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली और दिल की दूरी खत्म करना चाहती है. बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ आज की बैठक एक विकसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया गया है.'

पीएम मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन तेज गति से होना चाहिए ताकि चुनाव हो सकें और जम्मू-कश्मीर को एक चुनी हुई सरकार मिले जो जम्मू-कश्मीर के विकास पथ को ताकत दे.

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत एक मेज पर बैठने और विचारों का आदान-प्रदान करने की क्षमता है. मैंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा कि लोगों को, खासकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक नेतृत्व देना है और यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों.

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट

बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. मीटिंग के बाद पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोग पांच अगस्त 2019 के बाद बहुत मुश्किलों में हैं. वे गुस्से में हैं, परेशान हैं और भावनात्मक रूप से टूट चुके हैं. वे अपमानित महसूस कर रहे हैं. मैंने पीएम से कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग जिस तरह से अनुच्छेद 370 को असंवैधानिक, अवैध और अनैतिक रूप से निरस्त किया गया, उसे स्वीकार नहीं करते.

महबूबा मुफ्ती का बयान

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने बैठक के दौरान पीएम से कहा कि 5 अगस्त 2019 को जो किया गया उसके साथ हम खड़े नहीं हैं. हम इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन हम कानून हाथ में नहीं लेंगे. हम इसे कोर्ट में लड़ेंगे. हमने पीएम को यह भी बताया कि राज्य और केंद्र के बीच विश्वास खत्म हुआ है. इसे बहाल करना केंद्र का कर्तव्य है.

उमर अब्दुल्ला का बयान

उन्होंने मीडिया से कहा कि हमने पीएम से अनुरोध किया कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी लेकिन कुछ फैसलों को उलटना जरूरी है जो जम्मू-कश्मीर के हित में बिल्कुल भी नहीं हैं. इसे केंद्र शासित का दर्जा दिया गया था, लोगों को यह पसंद नहीं है. वे जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते कविंदर गुप्ता

पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर नेताओं की मुलाकात के बाद बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने ईटीवी भारत से कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने अपने विचार रखे. मुझे लगता है कि आने वाले समय में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू होने वाली है. चुनाव भी परिसीमन प्रक्रिया के बाद होगा. वहां एक बार फिर विधानसभा का गठन होगा. कविंद्र गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर की बहतरी के लिए सभी दलों ने पीएम मोदी के सामने अपनी बात रखी और पीएम मोदी की बातों से लगता है कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही चुनाव करवाए जांएगे.धारा 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर विकास की राह पर है.

उन्होंने कहा कि डिलिमिटेशन प्रक्रिया लागू हो जाएगी जिसके बारे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें एक प्रतिनिधि मिल जाएगा. धारा 370 को समाप्त कर दिया गया है. यह सोचा भी नहीं जाना चाहिए कि यह कभी वापस आएगा.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यह एक अच्छी बैठक थी, एक अच्छी पहल थी. प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं को सुना, उनको जवाब दिए. उन्होंने कहा कि आइए आगे बढ़ें.

मुजफ्फर हुसैन बेग का बयान

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जम्मू-कश्मीर के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि लगभग सभी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाई. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग का कहना है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर पर बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण और बहुत सकारात्मक रही. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि वह जम्मू-कश्मीर को संघर्ष के बजाय शांति का क्षेत्र बनाने के लिए सब कुछ करेंगे.

बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि आज वार्ता अच्छे माहौल में हुई. प्रधानमंत्री ने हमारे सभी नेताओं के मुद्दे सुने. पीएम ने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया खत्म होने पर चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी.उन्होंने कहा कि पीएम ने सभी को परिसीमन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कहा. हमें भरोसा दिलाया गया है कि यह चुनाव का रोडमैप है. पीएम ने यह भी कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के नेताओं को चुनाव का आश्वासन के साथ पीएम की सर्वदलीय बैठक समाप्त

जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि सभी जम्मू-कश्मीर के भविष्य और बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे. पीएम मोदी ने सबकी सुनी और कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.

वहीं, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि आज वार्ता अच्छे माहौल में हुई. प्रधानमंत्री ने हमारे सभी नेताओं के मुद्दे सुने. पीएम ने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया खत्म होने पर चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी.उन्होंने कहा कि पीएम ने सभी को परिसीमन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कहा. हमें भरोसा दिलाया गया है कि यह चुनाव का रोडमैप है. पीएम ने यह भी कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

वहीं बैठक के बाद पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने मीडिया को बताया कि बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई. हम काफी सकारात्मक हैं.

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के 14 शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में पीएम मोदी ने आज प्रदेश के नेताओं को आश्वस्त करने की कोशिश की. बैठक में शामिल नेताओं के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली और दिल की दूरी खत्म करना चाहती है. बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ आज की बैठक एक विकसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया गया है.'

पीएम मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन तेज गति से होना चाहिए ताकि चुनाव हो सकें और जम्मू-कश्मीर को एक चुनी हुई सरकार मिले जो जम्मू-कश्मीर के विकास पथ को ताकत दे.

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत एक मेज पर बैठने और विचारों का आदान-प्रदान करने की क्षमता है. मैंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा कि लोगों को, खासकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक नेतृत्व देना है और यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों.

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट

बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. मीटिंग के बाद पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोग पांच अगस्त 2019 के बाद बहुत मुश्किलों में हैं. वे गुस्से में हैं, परेशान हैं और भावनात्मक रूप से टूट चुके हैं. वे अपमानित महसूस कर रहे हैं. मैंने पीएम से कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग जिस तरह से अनुच्छेद 370 को असंवैधानिक, अवैध और अनैतिक रूप से निरस्त किया गया, उसे स्वीकार नहीं करते.

महबूबा मुफ्ती का बयान

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने बैठक के दौरान पीएम से कहा कि 5 अगस्त 2019 को जो किया गया उसके साथ हम खड़े नहीं हैं. हम इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन हम कानून हाथ में नहीं लेंगे. हम इसे कोर्ट में लड़ेंगे. हमने पीएम को यह भी बताया कि राज्य और केंद्र के बीच विश्वास खत्म हुआ है. इसे बहाल करना केंद्र का कर्तव्य है.

उमर अब्दुल्ला का बयान

उन्होंने मीडिया से कहा कि हमने पीएम से अनुरोध किया कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी लेकिन कुछ फैसलों को उलटना जरूरी है जो जम्मू-कश्मीर के हित में बिल्कुल भी नहीं हैं. इसे केंद्र शासित का दर्जा दिया गया था, लोगों को यह पसंद नहीं है. वे जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते कविंदर गुप्ता

पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर नेताओं की मुलाकात के बाद बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने ईटीवी भारत से कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने अपने विचार रखे. मुझे लगता है कि आने वाले समय में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू होने वाली है. चुनाव भी परिसीमन प्रक्रिया के बाद होगा. वहां एक बार फिर विधानसभा का गठन होगा. कविंद्र गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर की बहतरी के लिए सभी दलों ने पीएम मोदी के सामने अपनी बात रखी और पीएम मोदी की बातों से लगता है कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही चुनाव करवाए जांएगे.धारा 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर विकास की राह पर है.

उन्होंने कहा कि डिलिमिटेशन प्रक्रिया लागू हो जाएगी जिसके बारे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें एक प्रतिनिधि मिल जाएगा. धारा 370 को समाप्त कर दिया गया है. यह सोचा भी नहीं जाना चाहिए कि यह कभी वापस आएगा.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यह एक अच्छी बैठक थी, एक अच्छी पहल थी. प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं को सुना, उनको जवाब दिए. उन्होंने कहा कि आइए आगे बढ़ें.

मुजफ्फर हुसैन बेग का बयान

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जम्मू-कश्मीर के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि लगभग सभी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाई. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग का कहना है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर पर बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण और बहुत सकारात्मक रही. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि वह जम्मू-कश्मीर को संघर्ष के बजाय शांति का क्षेत्र बनाने के लिए सब कुछ करेंगे.

बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि आज वार्ता अच्छे माहौल में हुई. प्रधानमंत्री ने हमारे सभी नेताओं के मुद्दे सुने. पीएम ने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया खत्म होने पर चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी.उन्होंने कहा कि पीएम ने सभी को परिसीमन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कहा. हमें भरोसा दिलाया गया है कि यह चुनाव का रोडमैप है. पीएम ने यह भी कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के नेताओं को चुनाव का आश्वासन के साथ पीएम की सर्वदलीय बैठक समाप्त

जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि सभी जम्मू-कश्मीर के भविष्य और बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे. पीएम मोदी ने सबकी सुनी और कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.

वहीं, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि आज वार्ता अच्छे माहौल में हुई. प्रधानमंत्री ने हमारे सभी नेताओं के मुद्दे सुने. पीएम ने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया खत्म होने पर चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी.उन्होंने कहा कि पीएम ने सभी को परिसीमन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कहा. हमें भरोसा दिलाया गया है कि यह चुनाव का रोडमैप है. पीएम ने यह भी कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

वहीं बैठक के बाद पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने मीडिया को बताया कि बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई. हम काफी सकारात्मक हैं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.