ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश: मोदी बोले- देशभर के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज मिला - मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं. बता दें, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना ने मध्य प्रदेश की 4.8 करोड़ से अधिक बहनों और भाइयों की मदद की.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 11:52 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं. बता दें, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना ने मध्य प्रदेश की 4.8 करोड़ से अधिक बहनों और भाइयों की मदद की.

5 करोड़ लाभार्थियों के लिए अभियान

पीएम मोदी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हो रहे इस अन्न वितरण के लिए लाभार्थियों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि करीब 5 करोड़ लाभार्थियों को आज मध्य प्रदेश में इस योजना को एक साथ पहुंचाने का बड़ा अभियान चल रहा है.

बाढ़ पर बोले पीएम

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ की स्थिति पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ये दुखद है कि एमपी में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं. अनेक साथियों के जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है. मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है.

कोरोना 100 साल में सबसे बड़ी आपदा

कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, आपदा कोई भी हो, उसका असर बहुत व्यापक होता है, दूरगामी होता है. कोरोना के कारण पूरी मानवता पर 100 साल में सबसे बड़ी आपदा आई है. पिछले 100 साल में दुनिया के किसी देश ने ऐसी आपदा नहीं देखी.

( अपडेट जारी है )

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं. बता दें, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना ने मध्य प्रदेश की 4.8 करोड़ से अधिक बहनों और भाइयों की मदद की.

5 करोड़ लाभार्थियों के लिए अभियान

पीएम मोदी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हो रहे इस अन्न वितरण के लिए लाभार्थियों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि करीब 5 करोड़ लाभार्थियों को आज मध्य प्रदेश में इस योजना को एक साथ पहुंचाने का बड़ा अभियान चल रहा है.

बाढ़ पर बोले पीएम

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ की स्थिति पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ये दुखद है कि एमपी में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं. अनेक साथियों के जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है. मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है.

कोरोना 100 साल में सबसे बड़ी आपदा

कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, आपदा कोई भी हो, उसका असर बहुत व्यापक होता है, दूरगामी होता है. कोरोना के कारण पूरी मानवता पर 100 साल में सबसे बड़ी आपदा आई है. पिछले 100 साल में दुनिया के किसी देश ने ऐसी आपदा नहीं देखी.

( अपडेट जारी है )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.