ETV Bharat / bharat

यूपी की ग्रोथ स्टोरी भारत की ग्रोथ स्टोरी को मोमेंटम देगी:पीएम मोदी - ground breaking ceremony in Lucknow

पीएम मोदी ने कहा- आज हम देश की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. वैश्विक परिस्थितियों से हमारे लिए कई अवसर भी बने हैं. दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है. उसे पूरा करने का सामर्थ्य आज सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है.

etv bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 7:39 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज निवेशकों ने उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा किया है. ये युवा शक्ति आपके संकल्पों को नई उड़ान देने में मदद मिलेगी.

उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा करने के लिए निवेशकों का धन्यवाद. यूपी के युवाओं की प्रतिभा, उनका संकल्प और समर्पण आपके सभी सपनों को पूरा करेगा. मैं वाराणसी का सांसद हूं. आग्रह है कि समय निकालकर मेरी काशी को देख आइए. पुरातन काशी इतनी नई नवेली हो सकती है, यह यूपी सरकार के संकल्प से ही संभव है.

पीएम मोदी ने कहा- आज हम देश की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. वैश्विक परिस्थितियों से हमारे लिए कई अवसर भी बने हैं. दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है. उसे पूरा करने का सामर्थ्य आज सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है. कोरोना काल में भी भारत रुका नहीं, बल्कि रिफॉर्म को और भी बढ़ा दिया.हम जी-20 देशों में सबसे अधिक तेजी से ग्रो कर रहे हैं. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कन्ज्यूमर देश है. भारत ने बीते वित्त वर्ष में 417 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट करके नया रेकॉर्ड बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 84 बिलियन डॉलर का FDI भारत मे आया, जो रिकॉर्ड है. ये समय हमको अपने साझा प्रयासों को बढ़ाने का समय है. इसमें हर किसी को सहयोग करना देना होगा. केंद्र की एनडीए सरकार ने 8 वर्ष पूरे किए, हमने रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म को लेकर आगे बढ़े हैं. पीएम ने कहा कि हमने अपने Reforms से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है।

One Nation-One Tax GST हो.

One Nation-One Grid हो.

One Nation-One Mobility Card हो.

One Nation-One Ration Card हो.

ये प्रयास, हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब है. पीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को दोबारा विश्वास करके सत्ता सौंपी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये यूपी ही है जो 21वीं सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में आधुनिक एक्सप्रेस वे का सशक्त नेटवर्क बन रहा है. उत्तर प्रदेश डिफेंस जंक्शन बनने वाला है. जेवर एयरपोर्ट इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा. यूपी में बढ़ता इन्वेस्टमेंट यूपी के युवाओं के लिए नया अवसर लेकर आ रहा है.

पीएम ने कहा कि 2014 में हमारे देश में 6.5 करोड़ ब्राडबैंड उपभोक्ता थे आज 78 करोड़ से ज्यादा है. तब एक जीबी डेटा 200 रुपए का था आज 11-12 रुपये है. भारत दुनिया के उन देशों में है जहां इतना सस्ता डेटा है. 2014 में 11 लाख किमी आप्टिकल फाइबर था आज 28 लाख किमी से पार है. 2014 में 100 से कम गांव पंचायतों में आप्टिकल फाइबर पहुंचा था. आज पौने दो लाख पार कर गया है. तब 90,000 सीएससी थे आज 4 लाख से ज्यादा हो गई है. दुनिया के डिजिटल ट्रांजैक्शन का 40 फीसदी केवल भारत में हो रहा है. 2014 से पहले 100 स्टार्ट अप थे आज रजिस्टर्ड स्टार्ट अप 70,000 के आसपास हैं. डिजिटल इंफ्रा का बहुत लाभ आपको मिलने वाला है. यूपी के विकास के लिए, आत्मनिर्भर भारत के लिए जो भी रिफार्म जरुरी होंगे वो किए जाएंगे. हम नीति से भी विकास के साथ निर्णयों से नीयत से व स्वाभाव से भी विकास के साथ हैं. हम हर कदम पर आपका साथ देंगे. यूपी के भविष्य का निर्माण आपके भविष्य को भी उज्ज्वल बनाएगा.

गौरतलब है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री में 80 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी. कार्यक्रम में देश-दुनिया के नामी उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. इनमें गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी और मैथ्यू आइरीज समेत कई उद्योगपति शामिल हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 2018 में हुए इंवेस्टर्स समिट में 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए थे. अब जीबीसी थ्री में 80 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर रहे हैं.

हर क्षेत्र में आया निवेश, यूनिवर्सिटी से लेकर लग रहे डेयरी प्लांट तक
इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश आया है. 3 जून को होने जा रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री में यूनिवर्सिटी से लेकर डेयरी प्लांट तक लग रहे हैं. जीबीसी थ्री में क्षेत्रवार सर्वाधिक 805 एमएसएमई के प्रोजेक्ट हैं. दूसरे नंबर पर कृषि और उससे जुड़े उद्योगों के 275, तीसरे नंबर पर फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई के 65 प्रोजेक्ट धरातल पर उतर रहे हैं. शिक्षा से जुड़े 1,183 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट लग रहे हैं. ऐसे ही डेयरी के 489 करोड़ के 7, पशुपालन के 224 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट लग रहे हैं.

एमएसएमई में सर्वाधिक गौतमबुद्धनगर में 40, मथुरा में 15, लखनऊ में 8, बाराबंकी में 7, गाजियाबाद और गोरखपुर में 6-6 प्रोजेक्ट देश में सर्वाधिक 14.2 फीसदी 90 लाख एमएसएमई प्रदेश में है. जीबीसी थ्री में प्रदेश में एमएसएमई के 4,459 करोड़ के प्रोजेक्ट लग रहे हैं. इनमें प्रमुख रुप से आगरा में 2, अलीगढ़ में 3, अमेठी में 2, अयोध्या में 1, बाराबंकी में 7, बरेली में 2, चंदौली में 1, इटावा में 1, फतेहपुर में 2, फिरोजाबाद में 1, गौतम बुद्धनगर में 40, गाजियाबाद में 6, गोरखपुर में 6, हरदोई में 4, हाथरस में 1, जौनपुर में 1, कानपुर देहात में 4, कानपुर नगर में 4, लखीमपुर खीरी में 1, लखनऊ में 8, मथुरा में 15, मेरठ में 1, मुरादाबाद में 1, प्रयागराज में 1, सहारनपुर में 1, शाहजहांपुर में 1, सीतापुर में 1 और वाराणसी में 2 सहित अन्य स्थानों पर प्रोजेक्ट लग रहे हैं.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज निवेशकों ने उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा किया है. ये युवा शक्ति आपके संकल्पों को नई उड़ान देने में मदद मिलेगी.

उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा करने के लिए निवेशकों का धन्यवाद. यूपी के युवाओं की प्रतिभा, उनका संकल्प और समर्पण आपके सभी सपनों को पूरा करेगा. मैं वाराणसी का सांसद हूं. आग्रह है कि समय निकालकर मेरी काशी को देख आइए. पुरातन काशी इतनी नई नवेली हो सकती है, यह यूपी सरकार के संकल्प से ही संभव है.

पीएम मोदी ने कहा- आज हम देश की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. वैश्विक परिस्थितियों से हमारे लिए कई अवसर भी बने हैं. दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है. उसे पूरा करने का सामर्थ्य आज सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है. कोरोना काल में भी भारत रुका नहीं, बल्कि रिफॉर्म को और भी बढ़ा दिया.हम जी-20 देशों में सबसे अधिक तेजी से ग्रो कर रहे हैं. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कन्ज्यूमर देश है. भारत ने बीते वित्त वर्ष में 417 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट करके नया रेकॉर्ड बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 84 बिलियन डॉलर का FDI भारत मे आया, जो रिकॉर्ड है. ये समय हमको अपने साझा प्रयासों को बढ़ाने का समय है. इसमें हर किसी को सहयोग करना देना होगा. केंद्र की एनडीए सरकार ने 8 वर्ष पूरे किए, हमने रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म को लेकर आगे बढ़े हैं. पीएम ने कहा कि हमने अपने Reforms से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है।

One Nation-One Tax GST हो.

One Nation-One Grid हो.

One Nation-One Mobility Card हो.

One Nation-One Ration Card हो.

ये प्रयास, हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब है. पीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को दोबारा विश्वास करके सत्ता सौंपी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये यूपी ही है जो 21वीं सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में आधुनिक एक्सप्रेस वे का सशक्त नेटवर्क बन रहा है. उत्तर प्रदेश डिफेंस जंक्शन बनने वाला है. जेवर एयरपोर्ट इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा. यूपी में बढ़ता इन्वेस्टमेंट यूपी के युवाओं के लिए नया अवसर लेकर आ रहा है.

पीएम ने कहा कि 2014 में हमारे देश में 6.5 करोड़ ब्राडबैंड उपभोक्ता थे आज 78 करोड़ से ज्यादा है. तब एक जीबी डेटा 200 रुपए का था आज 11-12 रुपये है. भारत दुनिया के उन देशों में है जहां इतना सस्ता डेटा है. 2014 में 11 लाख किमी आप्टिकल फाइबर था आज 28 लाख किमी से पार है. 2014 में 100 से कम गांव पंचायतों में आप्टिकल फाइबर पहुंचा था. आज पौने दो लाख पार कर गया है. तब 90,000 सीएससी थे आज 4 लाख से ज्यादा हो गई है. दुनिया के डिजिटल ट्रांजैक्शन का 40 फीसदी केवल भारत में हो रहा है. 2014 से पहले 100 स्टार्ट अप थे आज रजिस्टर्ड स्टार्ट अप 70,000 के आसपास हैं. डिजिटल इंफ्रा का बहुत लाभ आपको मिलने वाला है. यूपी के विकास के लिए, आत्मनिर्भर भारत के लिए जो भी रिफार्म जरुरी होंगे वो किए जाएंगे. हम नीति से भी विकास के साथ निर्णयों से नीयत से व स्वाभाव से भी विकास के साथ हैं. हम हर कदम पर आपका साथ देंगे. यूपी के भविष्य का निर्माण आपके भविष्य को भी उज्ज्वल बनाएगा.

गौरतलब है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री में 80 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी. कार्यक्रम में देश-दुनिया के नामी उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. इनमें गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी और मैथ्यू आइरीज समेत कई उद्योगपति शामिल हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 2018 में हुए इंवेस्टर्स समिट में 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए थे. अब जीबीसी थ्री में 80 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर रहे हैं.

हर क्षेत्र में आया निवेश, यूनिवर्सिटी से लेकर लग रहे डेयरी प्लांट तक
इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश आया है. 3 जून को होने जा रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री में यूनिवर्सिटी से लेकर डेयरी प्लांट तक लग रहे हैं. जीबीसी थ्री में क्षेत्रवार सर्वाधिक 805 एमएसएमई के प्रोजेक्ट हैं. दूसरे नंबर पर कृषि और उससे जुड़े उद्योगों के 275, तीसरे नंबर पर फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई के 65 प्रोजेक्ट धरातल पर उतर रहे हैं. शिक्षा से जुड़े 1,183 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट लग रहे हैं. ऐसे ही डेयरी के 489 करोड़ के 7, पशुपालन के 224 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट लग रहे हैं.

एमएसएमई में सर्वाधिक गौतमबुद्धनगर में 40, मथुरा में 15, लखनऊ में 8, बाराबंकी में 7, गाजियाबाद और गोरखपुर में 6-6 प्रोजेक्ट देश में सर्वाधिक 14.2 फीसदी 90 लाख एमएसएमई प्रदेश में है. जीबीसी थ्री में प्रदेश में एमएसएमई के 4,459 करोड़ के प्रोजेक्ट लग रहे हैं. इनमें प्रमुख रुप से आगरा में 2, अलीगढ़ में 3, अमेठी में 2, अयोध्या में 1, बाराबंकी में 7, बरेली में 2, चंदौली में 1, इटावा में 1, फतेहपुर में 2, फिरोजाबाद में 1, गौतम बुद्धनगर में 40, गाजियाबाद में 6, गोरखपुर में 6, हरदोई में 4, हाथरस में 1, जौनपुर में 1, कानपुर देहात में 4, कानपुर नगर में 4, लखीमपुर खीरी में 1, लखनऊ में 8, मथुरा में 15, मेरठ में 1, मुरादाबाद में 1, प्रयागराज में 1, सहारनपुर में 1, शाहजहांपुर में 1, सीतापुर में 1 और वाराणसी में 2 सहित अन्य स्थानों पर प्रोजेक्ट लग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.