ETV Bharat / bharat

PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में की उच्च स्तरीय राजनीतिक बैठक, लोकसभा चुनावों की तैयारी - ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी तैयारियों में जुट गए हैं और इन्हीं तैयारियों के चलते उन्होंने आज गुजरात का दौरा किया. यहां उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे चौथे टेस्ट मैच का लुत्फ उठाने के बाद राजभवन में एक उच्च स्तरीय राजनीतिक बैठक की.

Prime Minister Modi held a high level political meeting
प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च स्तरीय राजनीतिक बैठक
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:45 PM IST

गांधीनगर: 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के दौरे पर आए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे. उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी सीधे राजभवन चले गए. स्टेडियम से राजभवन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय राजनीतिक बैठक की और गुजरात की राजनीति को लेकर नई जानकारियां दीं.

गुजरात में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में हमेशा से ही 26 सीटें जीती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में खास प्लानिंग की गई है, ताकि मार्च-अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात को इस साल एक भी सीट न गवानी पड़े. 2024 के लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले इस बैठक में गुजरात में कहां-कहां महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की जा सकती है इसके बारे में भी चर्चा हुई.

नवसारी के सांसद सी.आर. पाटील को 20 जुलाई 2020 को गुजरात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का है जो जल्द ही पूरा होने वाला है. अब नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी चर्चा हो सकती है. गौरतलब है कि सीआर पाटील मोदी के विश्वासपात्र माने जाते हैं, जबकि सीआर पाटिल के नेतृत्व वाली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 156 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है.

अब जुलाई में समाप्त होने वाले पाटील के कार्यकाल को बढ़ा कर लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने दस बोर्ड निगमों में चेयरमैन का इस्तीफा ले लिया था. आज की बैठक में आने वाले दिनों में राज्य सरकार के बोर्ड और निगमों में भर्ती के मामले पर भी चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से गांवों में राज्य सरकार के कई बोर्ड खाली हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

पढ़ें: Dhankhar personal staff in Standing Committees : स्थायी समितियों में निजी अफसरों की नियुक्ति पर उठे सवाल, जानिए क्या है नियुक्ति का नियम

राज्य में जब से भूपेंद्र पटेल की सरकार बनी है, तभी से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है. कई बार चर्चा हो चुकी है कि भूपेंद्र पटेल की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. आज पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की और कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत चल रही है. भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार होता है, तो तीन नए मंत्रियों को भी शामिल किए जाने की संभावना है. आपको बता दें कि बीजेपी ने गुजरात मॉडल को आगे रखकर कई चुनाव जीते है, बीजेपी के लिये गुजरात एक प्रयोगशाला की तरह रही है.

गांधीनगर: 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के दौरे पर आए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे. उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी सीधे राजभवन चले गए. स्टेडियम से राजभवन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय राजनीतिक बैठक की और गुजरात की राजनीति को लेकर नई जानकारियां दीं.

गुजरात में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में हमेशा से ही 26 सीटें जीती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में खास प्लानिंग की गई है, ताकि मार्च-अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात को इस साल एक भी सीट न गवानी पड़े. 2024 के लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले इस बैठक में गुजरात में कहां-कहां महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की जा सकती है इसके बारे में भी चर्चा हुई.

नवसारी के सांसद सी.आर. पाटील को 20 जुलाई 2020 को गुजरात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का है जो जल्द ही पूरा होने वाला है. अब नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी चर्चा हो सकती है. गौरतलब है कि सीआर पाटील मोदी के विश्वासपात्र माने जाते हैं, जबकि सीआर पाटिल के नेतृत्व वाली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 156 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है.

अब जुलाई में समाप्त होने वाले पाटील के कार्यकाल को बढ़ा कर लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने दस बोर्ड निगमों में चेयरमैन का इस्तीफा ले लिया था. आज की बैठक में आने वाले दिनों में राज्य सरकार के बोर्ड और निगमों में भर्ती के मामले पर भी चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से गांवों में राज्य सरकार के कई बोर्ड खाली हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

पढ़ें: Dhankhar personal staff in Standing Committees : स्थायी समितियों में निजी अफसरों की नियुक्ति पर उठे सवाल, जानिए क्या है नियुक्ति का नियम

राज्य में जब से भूपेंद्र पटेल की सरकार बनी है, तभी से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है. कई बार चर्चा हो चुकी है कि भूपेंद्र पटेल की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. आज पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की और कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत चल रही है. भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार होता है, तो तीन नए मंत्रियों को भी शामिल किए जाने की संभावना है. आपको बता दें कि बीजेपी ने गुजरात मॉडल को आगे रखकर कई चुनाव जीते है, बीजेपी के लिये गुजरात एक प्रयोगशाला की तरह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.