ETV Bharat / bharat

हिमाचल दौरे पर पीएम मोदी: प्रधानमंत्री ने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास - ऊना में बल्क ड्रग पार्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे घर हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे दी है. आज पीएम मोदी ने ऊना हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सेप्रेस को रवाना किया. हिमाचल के ऊना जिला से अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की बुकिंग कल यानी शुक्रवार से शुरू होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऊना में बल्क ड्रग पार्क का भी शिलान्यास किया है. (Vande Bharat Express in Himachal) (Vande Bharat Express train lunch)

PM Modi Himachal Visit
हिमाचल दौरे पर पीएम मोदी.
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 2:39 PM IST

ऊना: पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर (PM Modi Himachal Visit) हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हिमाचल के ऊना जिले से हरी झंडी दिखा दी (Modi inaugurate una delhi vande bharat train) है. इससे पहले हिमाचल पहुंचने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पीएम मोदी का स्वागत किया. वहीं, उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय सूचना और प्रसारण, और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों का भी तांता लग रहा. (PM Modi in Himachal)

चंबा में पीएम मोदी की रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक ओर प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की जरूरतें बताईं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि पूर्व की सरकारों यानी कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि देश में केवल तीन बल्क ड्रक पार्क मंजूर (PM Modi on benefits of double engine government) हुए हैं और उनमें से एक छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल को मिला है. इसके अलावा चौथी वंदे भारत ट्रेन भी हिमाचल के हिस्से आई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि ऊना जैसे पवित्र शहर में जहां, गुरु नानकदेव जी के वंशज रहते हैं वहां केंद्र सरकार ने सौगातें दी हैं. शक्तिपीठों के दर्शन के लिए लोग वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन से दूसरे शहरों में काम करने वाले लोगों को भी लाभ होगा. ऊना में ट्रिपल आईटी से यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पीएम ने कहा कि उन्होंने ही ट्रिपल आईटी की बिल्डिंग का शिलान्यास भी उन्होंने किया था और लोकार्पण का अवसर भी मिला है. यही डबल इंजन सरकार के काम करने का तरीका है. (PM Modi Visit Himachal)

हिमाचल में बदलेगा रिवाज: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल की जनता ने पुराना रिवाज बदलने की (PM on BJP Mission Repeat in Himachal) ठानी है. पुराने रिवाज से पीएम की मुराद पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन से थी. हिमाचल में हर पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन होता है. इस बार ये रिवाज बदलने की बात भाजपा कह रही है. पांच साल सत्ता में रहने के बाद फिर से सत्ता में वापिसी को रिवाज बदलने से जोड़ा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि वे रिवाज बदलने में भाजपा का साथ दें. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने रिवाज बदलने की ठान ली है और प्रदेश में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. पीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में लाकर नया रिवाज बनाएगी कि पांच साल बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. (Vande Bharat Express train lunch)

हिमाचल पहुंचने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम जयराम ठाकुर ने किया स्वागत.
हिमाचल पहुंचने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम जयराम ठाकुर ने किया पीएम मोदी का स्वागत.

हिमाचल को पीएम मोदी की सौगात: अपने दूसरे घर हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे दी है. हिमाचल के ऊना जिला से अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की बुकिंग कल यानी शुक्रवार से शुरू होगी. इस ट्रेन की स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका बहुत लाभ होगा. ये ट्रेन अंब-अंदौरा से एक बजे चलेगी और 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. आनंदपुर साहिब, अंबाला व चंडीगढ़ इसके ठहराव स्टेशन होंगे. देश में बनी ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. (Vande Bharat Express in Himachal) (Vande Bharat Express train lunch)

ये देश में चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये सप्ताह में 6 दिन दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा तक चलेगी. इस दौरान ये ट्रेन दिल्ली से चलकर हरियाणा के अंबाला फिर चंडीगढ़ और हिमाचल के ऊना होते हुए अंब अंदौरा (Una-Delhi Vande Bharat) तक जाएगी. (fourth Vande Bharat Express) (Una to New Delhi Vande Bharat Express)

बिना इंजन वाली T-18 या वंदे भारत एक्सप्रेस: देश की पहली सेमी बुलेट या सेमी हाइस्पीड ट्रेन का नाम T-18 था, जिसका नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस किया गया था. चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाई गई 16 कोच वाली ये ट्रेन देश की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन है. ये ट्रेन बिना इंजन के पटरियों पर दौड़ती है, जैसा कि आपने मेट्रो ट्रेन में देखा होगा. 15 फरवरी 2019 को दिल्ली से वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी. इस ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है. (Made in India Train) (Vande Bharat Express Speed) (Features of Vande Bharat Express)

वंदे भारत की खासियत: साल 2019 में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार ही पहली खासियत है. ये ट्रेन 50 से 55 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी. प्रतिघंटा है. ये देश की सबसे फास्ट ट्रेन है इसलिये इसे भारत की बुलेट भी कह सकते हैं. इस रफ्तार की वजह से यात्री अपनी मंजिल तक 25 से 45 फीसदी कम समय में पहुंच जाएंगे. लेकिन रफ्तार के अलावा भी इस ट्रेन की कई खासियतें हैं. (Vande Bharat Express Features)

ऊना में बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना का शिलान्यास कर दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 मार्च, 2020 को बल्क ड्रग पार्क योजना को मंजूरी दी थी. ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1923 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार की अनुदान राशि 1118 करोड़ रुपये है और शेष 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी. (Bulk Drug Park in una Himachal Pradesh)

50,000 लोगों को रोजगार और निवेश बढ़ेगा: इस परियोजना के लिए हिमाचल के ऊना जिले की हरोली तहसील में 1402.44 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. 1923 करोड़ की इस परियोजना में से 1000 करोड़ रुपये सामान्य बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने पर खर्च किया जाएगा. बल्क ड्रग पार्क से हिमाचल में युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना से 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और इससे भी अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. कुल मिलाकर इस योजना से 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 50 हजार करोड़ का निवेश भी अपेक्षित है.

IIIT ऊना का लोकार्पण: पीएम मोदी ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) का भी लोकार्पण कर दिया है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ही साल 2017 में इस संस्थान की आधारशिला रखी थी. वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं. 128 करोड़ की लागत से बने IIIT कैंपस में 750 विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ तीन हॉस्टल भी बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक हॉस्टल की क्षमता 250 है. (PM to dedicate IIIT Una) (PM Modi Una Visit)

ये भी पढ़ें: क्या होता है बल्क ड्रग पार्क ? जिसका शिलान्यास पीएम मोदी हिमाचल में करने वाले हैं

ये भी पढ़ें: जानें भारत की बुलेट Vande Bharat Express की खासियत

ऊना: पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर (PM Modi Himachal Visit) हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हिमाचल के ऊना जिले से हरी झंडी दिखा दी (Modi inaugurate una delhi vande bharat train) है. इससे पहले हिमाचल पहुंचने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पीएम मोदी का स्वागत किया. वहीं, उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय सूचना और प्रसारण, और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों का भी तांता लग रहा. (PM Modi in Himachal)

चंबा में पीएम मोदी की रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक ओर प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की जरूरतें बताईं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि पूर्व की सरकारों यानी कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि देश में केवल तीन बल्क ड्रक पार्क मंजूर (PM Modi on benefits of double engine government) हुए हैं और उनमें से एक छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल को मिला है. इसके अलावा चौथी वंदे भारत ट्रेन भी हिमाचल के हिस्से आई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि ऊना जैसे पवित्र शहर में जहां, गुरु नानकदेव जी के वंशज रहते हैं वहां केंद्र सरकार ने सौगातें दी हैं. शक्तिपीठों के दर्शन के लिए लोग वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन से दूसरे शहरों में काम करने वाले लोगों को भी लाभ होगा. ऊना में ट्रिपल आईटी से यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पीएम ने कहा कि उन्होंने ही ट्रिपल आईटी की बिल्डिंग का शिलान्यास भी उन्होंने किया था और लोकार्पण का अवसर भी मिला है. यही डबल इंजन सरकार के काम करने का तरीका है. (PM Modi Visit Himachal)

हिमाचल में बदलेगा रिवाज: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल की जनता ने पुराना रिवाज बदलने की (PM on BJP Mission Repeat in Himachal) ठानी है. पुराने रिवाज से पीएम की मुराद पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन से थी. हिमाचल में हर पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन होता है. इस बार ये रिवाज बदलने की बात भाजपा कह रही है. पांच साल सत्ता में रहने के बाद फिर से सत्ता में वापिसी को रिवाज बदलने से जोड़ा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि वे रिवाज बदलने में भाजपा का साथ दें. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने रिवाज बदलने की ठान ली है और प्रदेश में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. पीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में लाकर नया रिवाज बनाएगी कि पांच साल बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. (Vande Bharat Express train lunch)

हिमाचल पहुंचने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम जयराम ठाकुर ने किया स्वागत.
हिमाचल पहुंचने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम जयराम ठाकुर ने किया पीएम मोदी का स्वागत.

हिमाचल को पीएम मोदी की सौगात: अपने दूसरे घर हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे दी है. हिमाचल के ऊना जिला से अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की बुकिंग कल यानी शुक्रवार से शुरू होगी. इस ट्रेन की स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका बहुत लाभ होगा. ये ट्रेन अंब-अंदौरा से एक बजे चलेगी और 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. आनंदपुर साहिब, अंबाला व चंडीगढ़ इसके ठहराव स्टेशन होंगे. देश में बनी ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. (Vande Bharat Express in Himachal) (Vande Bharat Express train lunch)

ये देश में चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये सप्ताह में 6 दिन दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा तक चलेगी. इस दौरान ये ट्रेन दिल्ली से चलकर हरियाणा के अंबाला फिर चंडीगढ़ और हिमाचल के ऊना होते हुए अंब अंदौरा (Una-Delhi Vande Bharat) तक जाएगी. (fourth Vande Bharat Express) (Una to New Delhi Vande Bharat Express)

बिना इंजन वाली T-18 या वंदे भारत एक्सप्रेस: देश की पहली सेमी बुलेट या सेमी हाइस्पीड ट्रेन का नाम T-18 था, जिसका नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस किया गया था. चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाई गई 16 कोच वाली ये ट्रेन देश की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन है. ये ट्रेन बिना इंजन के पटरियों पर दौड़ती है, जैसा कि आपने मेट्रो ट्रेन में देखा होगा. 15 फरवरी 2019 को दिल्ली से वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी. इस ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है. (Made in India Train) (Vande Bharat Express Speed) (Features of Vande Bharat Express)

वंदे भारत की खासियत: साल 2019 में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार ही पहली खासियत है. ये ट्रेन 50 से 55 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी. प्रतिघंटा है. ये देश की सबसे फास्ट ट्रेन है इसलिये इसे भारत की बुलेट भी कह सकते हैं. इस रफ्तार की वजह से यात्री अपनी मंजिल तक 25 से 45 फीसदी कम समय में पहुंच जाएंगे. लेकिन रफ्तार के अलावा भी इस ट्रेन की कई खासियतें हैं. (Vande Bharat Express Features)

ऊना में बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना का शिलान्यास कर दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 मार्च, 2020 को बल्क ड्रग पार्क योजना को मंजूरी दी थी. ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1923 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार की अनुदान राशि 1118 करोड़ रुपये है और शेष 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी. (Bulk Drug Park in una Himachal Pradesh)

50,000 लोगों को रोजगार और निवेश बढ़ेगा: इस परियोजना के लिए हिमाचल के ऊना जिले की हरोली तहसील में 1402.44 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. 1923 करोड़ की इस परियोजना में से 1000 करोड़ रुपये सामान्य बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने पर खर्च किया जाएगा. बल्क ड्रग पार्क से हिमाचल में युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना से 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और इससे भी अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. कुल मिलाकर इस योजना से 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 50 हजार करोड़ का निवेश भी अपेक्षित है.

IIIT ऊना का लोकार्पण: पीएम मोदी ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) का भी लोकार्पण कर दिया है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ही साल 2017 में इस संस्थान की आधारशिला रखी थी. वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं. 128 करोड़ की लागत से बने IIIT कैंपस में 750 विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ तीन हॉस्टल भी बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक हॉस्टल की क्षमता 250 है. (PM to dedicate IIIT Una) (PM Modi Una Visit)

ये भी पढ़ें: क्या होता है बल्क ड्रग पार्क ? जिसका शिलान्यास पीएम मोदी हिमाचल में करने वाले हैं

ये भी पढ़ें: जानें भारत की बुलेट Vande Bharat Express की खासियत

Last Updated : Oct 13, 2022, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.