ETV Bharat / bharat

PM Modi Dedicates To Nation NMDC Steel Plant: बस्तर में पीएम मोदी, नगरनार स्टील प्लांट देश को किया समर्पित, 50 हजार लोगों को नौकरी का दावा - नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर

PM Modi Dedicates To Nation NMDC Steel Plant पीएम मोदी आज बस्तर दौरे पर हैं. उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट के अलावा अंतागढ़ और ताड़ोकी के बीच नई रेललाइन, जगदलपुर दंतेवाड़ा के बीच रेललाइन के दोहरीकरण की परियोजना के साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोरीडांड सूरजपुर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना और जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. NMDC Steel Plant Nagarnar

Dedicates To Nation NMDC Steel Plant
बस्तर में पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 1:18 PM IST

बस्तर में पीएम मोदी

जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर हैं. उन्होंने बस्तर में करीब 27 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा, जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो. इस संकल्प को शक्ति देने के लिए यहां लगभग 27 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.

केंद्र ने बढ़ाया इंफ्रॉस्ट्रक्चर बजट: प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए फिजिकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भविष्य की जरुरतों के हिसाब से होना चाहिए. हमारी सरकार ने इंफ्रॉस्ट्रक्चर बजट पहले के मुकाबले छह गुना बढ़ाकर दस लाख करोड़ कर दिया है.

नगरनार में भारत का सबसे आधुनिक स्टील प्लांट: पीएम मोदी ने कहा कि स्टील का बहुत महत्व है. स्टील निर्माण में भारत आत्मनिर्भर हो, इसके लिए पिछले 9 साल में कई कदम उठाए गए हैं. छत्तीसगढ़ को इसका बहुत लाभ मिल रहा है. छत्तीसगढ़ की भूमिका को विस्तार देते हुए नगरनार में भारत के सबसे आधुनिक स्टील प्लांट में से एक का लोकार्पण हुआ है. यहां बनने वाला स्टील भारत के ऑटोमोबाइल, डिफेंस मेन्यूफेक्चरिंग सेक्टर को नई ऊर्जा देगा. बस्तर में जो स्टील बनेगा उससे हमारी सेना सशक्त होगी और रक्षा निर्यात में भारत का डंका बजेगा. इस स्टील प्लांट से बस्तर और आसपास के 50 हजार नौजवानों को रोजगार मिलेगा. केंद्र सरकार बस्तर जैसे हमारे आकांक्षी जिलों के विकास को जिस तरह प्राथमिकता दे रही है, उस मिशन को भी स्टील प्लांट नई गति देगा. बस्तर और छत्तीसगढ़ के सभी नौजवानों को बधाई देता हूं.

PM Jagdalpur Visit: बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जगदलपुर में नगरनार स्टील प्लांट का किया लोकार्पण
Pm Modi Bastar Visit : राष्ट्र के नाम पीएम मोदी समर्पित करेंगे नगरनार स्टील प्लांट, जानिए कितनी बदलेगी बस्तर की तस्वीर ?

छत्तीसगढ़ के रेल बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि: जगलपुर में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 साल में केंद्र सरकार का विशेष फोकस कनेक्टिविटी पर रहा है. छत्तीसगढ़ को भी इकॉनॉमिक कॉरिडोर और हाइवे मिले हैं. छत्तीसगढ़ का रेल बजट करीब 20 गुना बढ़ाया गया है. आज छत्तीसगढ़ में रेलवे की कई परियोजनाएं चल रही हैं. अबतक छत्तीसगढ़ के ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे में जगह नहीं मिली थी. आज ताड़ोकी को नई रेललाइन की सौगात मिल रही है. इससे आदिवासियों को सुविधा मिलेगी. खेती किसानी और वन उत्पादों का परिवहन भी आसान होगा. अब ताड़ोकी भी रेल लाइन से जुड़ गया है. आवाजाही आसानी होगी.

छत्तीसगढ़ के 8 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प: छत्तीसगढ़ में रेलवे ट्रैक के शत प्रतिशत बिजलीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. इससे रेलवे की स्पीड बढ़ेगी और छत्तीसगढ़ की हवा को भी साफ सुथरा रखने में मदद मिलेगी. राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चल रही है. आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों को कायाकल्प होना है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 30 स्टेशन चिन्हित हो चुके हैं. सात स्टेशन में शिलान्यास भी हो चुका है.

भारत का भाग्य बदलेगा छत्तीसगढ़: आने वाले दिनों में जगदलपुर स्टेशन शहर का प्रमुख केंद्र बनेगा. यहां यात्री सुविधाएं उन्नत बनाई जाएंगी. राज्य के 120 से ज्यादा स्टेशनों में मुफ्त वाई फाई सुविधा दी गई है. छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन के सुगम बनाने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उनसे छत्तीसगढ़ में तेज प्रगति होगी, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा. भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी बड़ी भूमिका अदा करेगा.

बस्तर में पीएम मोदी

जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर हैं. उन्होंने बस्तर में करीब 27 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा, जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो. इस संकल्प को शक्ति देने के लिए यहां लगभग 27 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.

केंद्र ने बढ़ाया इंफ्रॉस्ट्रक्चर बजट: प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए फिजिकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भविष्य की जरुरतों के हिसाब से होना चाहिए. हमारी सरकार ने इंफ्रॉस्ट्रक्चर बजट पहले के मुकाबले छह गुना बढ़ाकर दस लाख करोड़ कर दिया है.

नगरनार में भारत का सबसे आधुनिक स्टील प्लांट: पीएम मोदी ने कहा कि स्टील का बहुत महत्व है. स्टील निर्माण में भारत आत्मनिर्भर हो, इसके लिए पिछले 9 साल में कई कदम उठाए गए हैं. छत्तीसगढ़ को इसका बहुत लाभ मिल रहा है. छत्तीसगढ़ की भूमिका को विस्तार देते हुए नगरनार में भारत के सबसे आधुनिक स्टील प्लांट में से एक का लोकार्पण हुआ है. यहां बनने वाला स्टील भारत के ऑटोमोबाइल, डिफेंस मेन्यूफेक्चरिंग सेक्टर को नई ऊर्जा देगा. बस्तर में जो स्टील बनेगा उससे हमारी सेना सशक्त होगी और रक्षा निर्यात में भारत का डंका बजेगा. इस स्टील प्लांट से बस्तर और आसपास के 50 हजार नौजवानों को रोजगार मिलेगा. केंद्र सरकार बस्तर जैसे हमारे आकांक्षी जिलों के विकास को जिस तरह प्राथमिकता दे रही है, उस मिशन को भी स्टील प्लांट नई गति देगा. बस्तर और छत्तीसगढ़ के सभी नौजवानों को बधाई देता हूं.

PM Jagdalpur Visit: बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जगदलपुर में नगरनार स्टील प्लांट का किया लोकार्पण
Pm Modi Bastar Visit : राष्ट्र के नाम पीएम मोदी समर्पित करेंगे नगरनार स्टील प्लांट, जानिए कितनी बदलेगी बस्तर की तस्वीर ?

छत्तीसगढ़ के रेल बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि: जगलपुर में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 साल में केंद्र सरकार का विशेष फोकस कनेक्टिविटी पर रहा है. छत्तीसगढ़ को भी इकॉनॉमिक कॉरिडोर और हाइवे मिले हैं. छत्तीसगढ़ का रेल बजट करीब 20 गुना बढ़ाया गया है. आज छत्तीसगढ़ में रेलवे की कई परियोजनाएं चल रही हैं. अबतक छत्तीसगढ़ के ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे में जगह नहीं मिली थी. आज ताड़ोकी को नई रेललाइन की सौगात मिल रही है. इससे आदिवासियों को सुविधा मिलेगी. खेती किसानी और वन उत्पादों का परिवहन भी आसान होगा. अब ताड़ोकी भी रेल लाइन से जुड़ गया है. आवाजाही आसानी होगी.

छत्तीसगढ़ के 8 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प: छत्तीसगढ़ में रेलवे ट्रैक के शत प्रतिशत बिजलीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. इससे रेलवे की स्पीड बढ़ेगी और छत्तीसगढ़ की हवा को भी साफ सुथरा रखने में मदद मिलेगी. राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चल रही है. आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों को कायाकल्प होना है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 30 स्टेशन चिन्हित हो चुके हैं. सात स्टेशन में शिलान्यास भी हो चुका है.

भारत का भाग्य बदलेगा छत्तीसगढ़: आने वाले दिनों में जगदलपुर स्टेशन शहर का प्रमुख केंद्र बनेगा. यहां यात्री सुविधाएं उन्नत बनाई जाएंगी. राज्य के 120 से ज्यादा स्टेशनों में मुफ्त वाई फाई सुविधा दी गई है. छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन के सुगम बनाने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उनसे छत्तीसगढ़ में तेज प्रगति होगी, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा. भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी बड़ी भूमिका अदा करेगा.

Last Updated : Oct 3, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.