नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे. बैठक के संबंध में सूत्रों ने बताया कि रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों और सुरक्षाबलों को आधुनिक उपकरणों से लैस करने पर चर्चा हुई.
बैठक के संबंध में सूत्रों ने बताया कि इसमें अधिक से अधिक युवाओं, स्टार्ट-अप और रणनीतिक समुदाय को शामिल करने से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई.
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सूत्रों ने बताया कि बैठक में कोविड संबंधी हालात पर चर्चा होने की संभावना है और कुछ मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा भी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट की अगली बैठक होगी कल
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक बुधवार शाम को डिजिटल तरीके से होगी. उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा सकती है. इसमें कोविड-19 संबंधी हालात पर विस्तृत चर्चा भी हो सकती है.