ETV Bharat / bharat

Modi in NCC rally : पीएम बोले-लोगों के बीच दरार पैदा करने के प्रयास किए जा रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एनसीसी की रैली को संबोधित किया (Modi in NCC rally). पीएम ने कहा कि बीते 8 वर्षों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों में महिलाओं की संख्या में करीब दोगुना वृद्धि हुई है.

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 10:19 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि किसी न किसी बहाने से देश में लोगों के बीच दरार पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस तरह के प्रयास सफल नहीं होंगे. दिल्ली छावनी के करियप्पा मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक रैली (Modi in NCC rally) को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एकता का मंत्र भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का एकमात्र तरीका है. मोदी ने कहा, 'भांति, भांति की बातें निकालकर, मां भारती की संतानों के बीच में, दूध में दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है.'

उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों के बावजूद भारत के लोगों के बीच कभी दरार पैदा नहीं होगी. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती.' उन्होंने कहा कि एकता का मंत्र ही परम प्रतिकार है और भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अहसास है कि अधिकतर युवा हमारी सेनाओं से, हमारे सुरक्षाबलों से, एजेंसियों से जुड़ने की आकांक्षा रखते हैं. ये निश्चित रूप से हमारी बेटियों के लिए बहुत बड़े अवसर का समय है.

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों में महिलाओं की संख्या में करीब दोगुना वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में जाने को लेकर आज देश की बेटियों का उत्साह देखते ही बनता है. यही वजह है कि सेना के तीनों अंगों में अग्रिम मोर्चों पर उनकी तैनाती का रास्ता खुल गया है.

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह देश के युवा हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये मूल्यवर्ग के विशेष रूप से ढाले गए सिक्कों को जारी किया.19 देशों के 196 अधिकारियों और कैडेट को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था.

पढ़ें- Narendra Modi in Bhilwara- कमल पर हुआ भगवान देवनारायण का जन्म और हमारी पैदाइश भी कमल से- पीएम

(भाषा इनपुट के साथ)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि किसी न किसी बहाने से देश में लोगों के बीच दरार पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस तरह के प्रयास सफल नहीं होंगे. दिल्ली छावनी के करियप्पा मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक रैली (Modi in NCC rally) को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एकता का मंत्र भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का एकमात्र तरीका है. मोदी ने कहा, 'भांति, भांति की बातें निकालकर, मां भारती की संतानों के बीच में, दूध में दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है.'

उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों के बावजूद भारत के लोगों के बीच कभी दरार पैदा नहीं होगी. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती.' उन्होंने कहा कि एकता का मंत्र ही परम प्रतिकार है और भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अहसास है कि अधिकतर युवा हमारी सेनाओं से, हमारे सुरक्षाबलों से, एजेंसियों से जुड़ने की आकांक्षा रखते हैं. ये निश्चित रूप से हमारी बेटियों के लिए बहुत बड़े अवसर का समय है.

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों में महिलाओं की संख्या में करीब दोगुना वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में जाने को लेकर आज देश की बेटियों का उत्साह देखते ही बनता है. यही वजह है कि सेना के तीनों अंगों में अग्रिम मोर्चों पर उनकी तैनाती का रास्ता खुल गया है.

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह देश के युवा हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये मूल्यवर्ग के विशेष रूप से ढाले गए सिक्कों को जारी किया.19 देशों के 196 अधिकारियों और कैडेट को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था.

पढ़ें- Narendra Modi in Bhilwara- कमल पर हुआ भगवान देवनारायण का जन्म और हमारी पैदाइश भी कमल से- पीएम

(भाषा इनपुट के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.