नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता को लेकर विश्व में एक अलग पहचान बनाई है. वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता को लेकर एक रेटिंग एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में पीएम मोदी सभी नेताओं से आगे निकल गए हैं. वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी काफी अधिक लोकप्रिय हैं. पीएम मोदी के चाहनेवाले की संख्या अन्य दूसरे वैश्विक नेताओं से कहीं अधिक है. यह बात एक वैश्विक रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट से सामने आई है.
मॉर्निंग कंसल्टिंग फर्म की ओर से जारी रेटिंग के अनुसार पीएम मोदी को 76 प्रतिशत वोटिंग मिली है जिससे वह वैश्विक नेताओं की रेटिंग में सबसे ऊपरी पायदान पर हैं. कंसल्टिंग फर्म का कहना है कि पीएम मोदी की रेटिंग में मामूली गिरावट आई है. उनकी रेटिंग फरवरी में 78 थी. हालांकि, वह फिर भी सभी नेताओं से ऊपर हैं.
रेटिंग एजेंसी का दावा है कि यह उसका लेटेस्ट सर्वे है जिसमें पीएम मोदी को सबसे पसंदीदा बताया गया है. इस रेटिंग एजेंसी सर्वे की माने तो लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी के आसपास कोई वैश्विक नेता नहीं हैं. इस रेटिंग में मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज को 61 फीसदी वोटिंग मिली. पीएम मोदी के बाद वे दूसरे स्थान पर हैं. इस तरह से देखें तो पीएम मोदी और लोपेज ओब्रेडोर के बीच 15 फीसदी का बड़ा फर्क है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम को 55 प्रतिशत वोटिंग मिली. इसके बाद चौथे पायदान पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी हैं. उन्हें 49 प्रतिशत वोटिंग मिली. फिर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा हैं. उन्हें भी इटली की पीएम तरह 49 प्रतिशत वोटिंग मिली. लूला डी सिल्वा पांचवें पायदान पर हैं. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं. बाइडेन को छठा स्थान मिला है. उन्हें केवल 41 प्रतिशत वोटिंग मिली. वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 7वें स्थान पर हैं. उन्हें 39 प्रतिशत वोट मिले हैं. 8वें स्थान पर स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज हैं. उन्हें 38 प्रतिशत वोट मिले. वह जस्टिन ट्रूडो से एक पायदान नीचे हैं.
इस तरह 9वें स्थान पर जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज हैं. स्कोल्ज को 35 प्रतिशत वोट मिले हैं. 10वें पायदान पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक हैं. उन्हें 34 फीसदी वोटिंग मिली है. मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका के नेताओं का सर्वे करता है.