भरूच : गुजरात के भरूच में आयोजित 'उत्कर्ष समारोह' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू भर आए, वह कुछ देर तक बोल नहीं पाए. दरअसल वह कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक दृष्टिहीन सरकारी योजना के लाभार्थी से बात की. इसी बातचीत के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पीएम मोदी की आंखों में आंसू भर आए.
भरूच बाईपास के पास इमरान पार्क सोसाइटी में रहने वाले अयूब पटेल शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. दवा के गलत असर के कारण अयूब पटेल की आंखों की रोशनी सिर्फ 5 फीसदी ही रह गई है. 'उत्कर्ष समारोह' के दौरान उत्कर्ष पटेल ने बताया कि सउदी अरब में उन्होंने एक आईड्रॉप डाला जिसके बाद उनकी आंखों की रोशनी जाती रही. ग्लोकोमा हो गया. पीएम ने पूछा बेटियां पढ़ रही हैं? अयूब ने बताया कि तीन बेटियां हैं, एक 12वीं में दूसरी आठवीं में और एक तीसरी कक्षा में पढ़ती है. उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी का रिजल्ट आया है उसके 80 फीसदी नंबर आए हैं.
पीएम मोदी ने पूछा बेटी क्या बनना चाहती है. अयूब ने कहा डॉक्टर. पीएम ने बेटी आलिया से बात की. पूछा डॉक्टर क्यों बनना चाहती हो. उसने जवाब दिया पिता जिस समस्या से जूझ रहे हैं उसके कारण डॉक्टर बनना चाहती हूं. इतना कह आलिया भावुक हो गई और रोने लगी. यह देख पीएम मोदी भी भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू भर आए. कुछ देर वह बोल नहीं सके. फिर कहा 'तुम्हारी संवेदना ही तुम्हारी ताकत है.' पीएम ने अयूब से कहा 'बेटियों के सपने पूरे करना, कोई परेशानी हो तो मुझसे कहना.'
पीएम का अदा किया शुक्रिया : 'ईटीवी भारत' ने अयूब पटेल के परिवार का इंटरव्यू लिया. अयूब पटेल ने बताया कि उन्हें सरकार की वृद्धावस्था पेंशन के साथ-साथ मुफ्त बस और ट्रेन यात्रा जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. अयूब पटेल राष्ट्रीय अंधजन भरूच जिला संस्थान में मानद सदस्य के रूप में भी काम करते हैं. यह ग्रुप दूसरों की मदद करता है. उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री जैसे व्यक्ति ने आज हम जैसे साधारण व्यक्ति से बात की तो यह आभास हुआ कि नरेंद्र मोदी देश के लोगों के लिए चिंतित हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे कभी मुश्किल में न पड़ें. अयूब और उनकी बेटी आलिया ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया.
पढ़ें- सरकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने से खत्म होती है तुष्टिकरण की राजनीति: मोदी