अयोध्या : पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर रामनगरी आएंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह अयोध्या और आसपास के शहरों को करोड़ों की सौगात देंगे. पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के ग्रैंड वेलकम (जोरदार स्वागत) की भी तैयारी की गई है. बनारस के डमरू दल के सदस्य और मथुरा के लोक कलाकार प्रस्तुतियों के जरिए पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. 40 सांस्कृतिक मंचों से पीएम का स्वागत किया जाएगा. 1400 लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे.
पीएम का खास अंदाज में होगा स्वागत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत के लिए शंखनाद की तैयारी है. काशी से विशेष डमरू दल भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच चुका है. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अयोध्या के प्रख्यात शंख वादक वैभव मिश्रा करेंगे, जबकि वाराणसी यानी काशी विश्वनाथ की धरती से बाबा विश्वनाथ के प्रिय डमरू दल को लेकर मोहित चौरसिया पहुंचे हैं. मोहित चौरसिया वाराणसी में पीएम मोदी का स्वागत कई बार कर चुके हैं. यहां तक की विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में भी मोहित चौरसिया के ही डमरू दल ने पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम किया था.
काशी में 25 से अधिक डमरू दल : मोहित चौरसिया का कहना है कि काशी में डमरू वादन का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है. डमरू का जन्म कभी हुआ ही नहीं था, क्योंकि भगवान शंकर अपने साथ त्रिशूल, डमरू और नाग तीनों लेकर सृष्टि में विराजमान रहे हैं. सृष्टि का प्रथम वाद्य यंत्र भी डमरू है. डमरु में ब्रह्म विराजते हैं, इसलिए उसका वादन भी किया जाता है. अब डमरू को नए और बड़े आकार में तैयार किया गया है. काशी में लगभग 25 से अधिक डमरू दल काम कर रहे हैं. लगभग 1500 से अधिक डमरू वादक हैं जो काशी में रहते हैं. इसलिए अखिल भारतीय डमरू महासंघ नाम से एक हमने डमरू दल बनाया है. समाज का हर वर्ग, हर जाति का व्यक्ति इस दल से जुड़ रहा है.
40 सांस्कृतिक मंच तैयार : रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी है. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 40 सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं. यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से आए लोक कलाकार अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. इनमें 26 सांस्कृतिक मंच धर्म पथ पर बनाए गए हैं. पांच सांस्कृतिक मंच रामपथ पर और पांच सांस्कृतिक मंच टेढ़ी बाजार चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन के बीच बनाए गए हैं. एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 पर एक विशाल मंच बनाया गया है. वहीं एयरपोर्ट से साकेत पेट्रोल पंप के बीच पांच मंच हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में अवधी, वनटांगिया व फरुवाही समेत अनेक संस्कृतियों के रंग में रामनगरी रंगी नजर आएगी.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का अयोध्या दौरा : आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, जानिए किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
अभेद्य सुरक्षा इंतजाम, 6 हजार जवान तैनात, जमीन-आसमान और पानी से रखी जा रही नजर