रोम : जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विश्व नेताओं के साथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इटली के रोमा कन्वेंशन सेंटर में विश्व नेताओं के नेताओं के साथ फोटो खिंचवाई.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को इटली पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने इटली की राजधानी रोम में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ संयुक्त बैठक की थी, जिसमें पृथ्वी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आर्थिक तथा लोगों के बीच परस्पर रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई.
-
#WATCH | G20 Summit: PM Narendra Modi & other world leaders assemble for 'family photo' at Roma Convention Center, Rome; frontline workers also join the photo op pic.twitter.com/a34CL8ZIPr
— ANI (@ANI) October 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | G20 Summit: PM Narendra Modi & other world leaders assemble for 'family photo' at Roma Convention Center, Rome; frontline workers also join the photo op pic.twitter.com/a34CL8ZIPr
— ANI (@ANI) October 30, 2021#WATCH | G20 Summit: PM Narendra Modi & other world leaders assemble for 'family photo' at Roma Convention Center, Rome; frontline workers also join the photo op pic.twitter.com/a34CL8ZIPr
— ANI (@ANI) October 30, 2021
प्रधानमंत्री मोदी 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन और सीओपी-26 विश्व नेता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक यूरोप की यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पोप फ्रांसिस से मुलाकात करने के लिए वेटिकन सिटी पहुंचे, जो कैथोलिक चर्च के प्रमुख के साथ आमने-सामने उनकी पहली बैठक है. वेटिकन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मोदी के साथ थे.