ETV Bharat / bharat

PM Modi Gujarat Visit: बापू के सपनों का बना रहे भारत, सभी को मिल रहा अपना हक: मोदी - पीएम मोदी लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को गुजरात के राजकोट पहुंचे. जहां उन्होंने नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके बाद वे एटकोट में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

PM Modi addresses public rally at Atkot
PM Modi addresses public rally at Atkot
author img

By

Published : May 28, 2022, 11:38 AM IST

Updated : May 28, 2022, 1:36 PM IST

राजकोट: राजकोट के एटकोट में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि जब लोगों के प्रयास सरकार के प्रयासों से जुड़ते हैं, तो हमारी सेवा करने की ताकत बढ़ जाती है. राजकोट का यह आधुनिक अस्पताल (केडीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल) इसका एक प्रमुख उदाहरण है.

सभी को मिल रहा अपना हक: पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही हमारा लक्ष्य है. बापू के सपनों का भारत बनाने की कोशिश की. हमने 8 सालों से देश की सेवा करने की कोशिश की है. देश सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. आज गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है. 6 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया. सुशासन और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है. हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीन दी गई. आज सभी को अपना हक मिल रहा है.

देश के विकास को गति: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रीय सेवा के 8 साल पूरे कर रही है. इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है. पीएम बोले कि आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं. आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी.

PM Modi Gujarat Visit: बापू के सपनों का बना रहे भारत

गरीबों की गरिमा बढ़ाने का काम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस मंत्र पर चल कर हमने देश के विकास को एक नई गति दी है. इन 8 सालों में हमने पूज्य बापू और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं. पीएम ने कहा कि 3 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर, 10 करोड़ से अधिक परिवारों को ओडीएफ से मुक्ति, 9 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति, 2.5 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को बिजली, 6 करोड़ से अधिक परिवारों को नल का पानी, यह सिर्फ डेटा नहीं है बल्कि गरीबों की गरिमा की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

गरीबों की सेवा वाली सरकार: PM मोदी ने कहा कि गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है. 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है. महामारी आई तो गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई. फिर हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए.

चलती रहे रसोई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी माताएं-बहनें सम्मान से जी सके इसके लिए हमने उनके जन धन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए. किसानों और मजदूरों के बैंक खाते में पैसे जमा किए. हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब के घर की रसोई हमेशा चलती रहे. पीएम ने कहा कोरोना काल में असहायों की सहायता के लिए सरकार ने सभी प्रयत्न ईमानदारी से किये.

भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है. भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रहती, ना भाई-भतीजावाद रहता है ना जात-पात का भेद रहता है. इसलिए हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में जी जान से जुटी हुई है. हर नागरिक तक सुविधा पहुंचाना प्राथमिकता. हमने देश सेवा में कोई कोर कसर नहीं थोड़ी. 8 साल में कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे सिर झुकाना पड़े.

यह भी पढ़ें- यासीन मलिक से हमदर्दी पर भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन को दिया करारा जवाब

राजकोट: राजकोट के एटकोट में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि जब लोगों के प्रयास सरकार के प्रयासों से जुड़ते हैं, तो हमारी सेवा करने की ताकत बढ़ जाती है. राजकोट का यह आधुनिक अस्पताल (केडीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल) इसका एक प्रमुख उदाहरण है.

सभी को मिल रहा अपना हक: पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही हमारा लक्ष्य है. बापू के सपनों का भारत बनाने की कोशिश की. हमने 8 सालों से देश की सेवा करने की कोशिश की है. देश सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. आज गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है. 6 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया. सुशासन और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है. हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीन दी गई. आज सभी को अपना हक मिल रहा है.

देश के विकास को गति: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रीय सेवा के 8 साल पूरे कर रही है. इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है. पीएम बोले कि आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं. आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी.

PM Modi Gujarat Visit: बापू के सपनों का बना रहे भारत

गरीबों की गरिमा बढ़ाने का काम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस मंत्र पर चल कर हमने देश के विकास को एक नई गति दी है. इन 8 सालों में हमने पूज्य बापू और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं. पीएम ने कहा कि 3 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर, 10 करोड़ से अधिक परिवारों को ओडीएफ से मुक्ति, 9 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति, 2.5 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को बिजली, 6 करोड़ से अधिक परिवारों को नल का पानी, यह सिर्फ डेटा नहीं है बल्कि गरीबों की गरिमा की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

गरीबों की सेवा वाली सरकार: PM मोदी ने कहा कि गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है. 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है. महामारी आई तो गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई. फिर हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए.

चलती रहे रसोई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी माताएं-बहनें सम्मान से जी सके इसके लिए हमने उनके जन धन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए. किसानों और मजदूरों के बैंक खाते में पैसे जमा किए. हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब के घर की रसोई हमेशा चलती रहे. पीएम ने कहा कोरोना काल में असहायों की सहायता के लिए सरकार ने सभी प्रयत्न ईमानदारी से किये.

भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है. भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रहती, ना भाई-भतीजावाद रहता है ना जात-पात का भेद रहता है. इसलिए हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में जी जान से जुटी हुई है. हर नागरिक तक सुविधा पहुंचाना प्राथमिकता. हमने देश सेवा में कोई कोर कसर नहीं थोड़ी. 8 साल में कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे सिर झुकाना पड़े.

यह भी पढ़ें- यासीन मलिक से हमदर्दी पर भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन को दिया करारा जवाब

Last Updated : May 28, 2022, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.