दिल्ली/देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के रोजगार मेले को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने क्षमतावान युवाओं को आगे बढ़ने का माध्यम दिया है. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने लाखों युवाओं को नौकरी दी है. बीजेपी शासित हर राज्य में रोजगार दिया गया है.
क्षमता और रुचि के अनुसार युवाओं को रोजगार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र सरकार हो या भाजपा सरकार, प्रत्येक युवा को उनकी रुचि और क्षमता के आधार पर आगे बढ़ने के नए अवसर और तरीके सुनिश्चित करने का हमारा निरंतर प्रयास रहा है. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड के रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे.
बीजेपी सरकार ने लाखों नौकरियां दीं-पीएम: पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र यानी नौकरियां दी हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जहां भी बीजेपी की सरकार है, उन सभी जगहों पर बड़े पैमाने पर नौकरी देने और रोजगारपरक अभियान चलाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें पुरानी धारणा बदलनी होगी कि 'पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती'. हमें इस मिथक और कहावत को बदलना होगा. इसलिए केंद्र सरकार का लगातार प्रयास रहा है कि उत्तराखंड के युवा और हमारी युवा पीढ़ी अपने गांव लौटे.
ये भी पढ़ें: Joshimath Forest Fire: हाथी पहाड़ पर लगी आग, खतरे में वन्य जीवों का जीवन
स्वरोजगार के अवसर सृजित कर रहे हैं-पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसके लिए युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं. उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काफी निवेश किया जा रहा है. इससे दूर-दराज के इलाकों में आने-जाने में आसानी होगी और बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे.
(इनपुट-ANI)