ETV Bharat / bharat

कांग्रेस और एआईयूडीएफ का 'महाजोत' वास्तव में 'महाझूठ' है : पीएम मोदी - AIUDF कांग्रेस का गठबंधन

असम के लखीमपुर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि असम में कांग्रेस और एआईयूडीएफ का 'महाजोत' वास्तव में 'महाझूठ' है. उन्होंने कहा कि AIUDF- कांग्रेस का गठबंधन एक ऐसा महाझूठ जो हमारे सत्रों-नामघरों-अभ्यारण्यों में अवैध कब्जे की गारंटी देता है. ऐसा महाझूठ जो अवैध शिकार की और भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकता है. ये एक ऐसा महाझूठ है- जो अपनी सत्ता के लिए असम के गौरव को, असम की चाय तक को पूरी दुनिया में बदनाम कर सकता है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:38 PM IST

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुसपैठ पर लगाम लगाने के वास्ते राजग सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने के लिए कई कदम उठाए हैं. असम के लखीमपुर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस और एआईयूडीएफ का 'महाजोत' वास्तव में 'महाझूठ' है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज असम में विकास हुआ है, यह घुसपैठियों से मुक्त है. कांग्रेस ने ऐसे लोगों (AIUDF) से हाथ मिलाया है, जिनका उद्देश्य असम की पहचान को नष्ट करना है. क्या आप असम की परंपराओं को बर्बाद करना चाहते हैं? कांग्रेस घुसपैठियों को बढ़ावा देने वाले समूह से मदद ले रही है.

उन्होंने कहा कि AIUDF- कांग्रेस का गठबंधन एक ऐसा महाझूठ जो हमारे सत्रों-नामघरों-अभ्यारण्यों में अवैध कब्जे की गारंटी देता है. ऐसा महाझूठ जो अवैध शिकार की और भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकता है. ये एक ऐसा महाझूठ है- जो अपनी सत्ता के लिए असम के गौरव को, असम की चाय तक को पूरी दुनिया में बदनाम कर सकता है.

लखीमपुर में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने बागान में काम करने वाले साथियों के लिए कुछ नहीं किया. 15 साल के शासन में ये लोग चाय बागान के श्रमिकों की मजदूरी को 100 रुपए के आसपास तक ही ला पाए. कांग्रेस की ये सच्चाई, असम का हर चाय बागान का श्रमिक जानता है.

NDA की सरकार ने सिर्फ पांच साल में टी वर्करस की मजदूरी को बढ़ाकर दोगुने तक पहुंचाया है. अब वही कांग्रेस, बड़े-बड़े झूठ बोल रही है, श्रमिक भाई-बहनों में भ्रम फैला रही है.

पीएम ने जनता से वादा किया कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यहां दोबारा NDA सरकार बनते ही, टी गार्डन में काम करने वालों के लिए जो फैसले हमने लिए हैं, वो और तेजी से लागू किये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए की, डबल इंजन की सरकार मूल सुविधाओं से लेकर विकास की आकांक्षाओं तक असम को आगे बढ़ाने में जुटी है. आज असम के हर हिस्से में रहने वाले गरीब परिवारों तक को एलपीजी गैस कनेक्शन मिल चुके हैं.उनको धुएं से मुक्ति मली है.

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुसपैठ पर लगाम लगाने के वास्ते राजग सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने के लिए कई कदम उठाए हैं. असम के लखीमपुर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस और एआईयूडीएफ का 'महाजोत' वास्तव में 'महाझूठ' है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज असम में विकास हुआ है, यह घुसपैठियों से मुक्त है. कांग्रेस ने ऐसे लोगों (AIUDF) से हाथ मिलाया है, जिनका उद्देश्य असम की पहचान को नष्ट करना है. क्या आप असम की परंपराओं को बर्बाद करना चाहते हैं? कांग्रेस घुसपैठियों को बढ़ावा देने वाले समूह से मदद ले रही है.

उन्होंने कहा कि AIUDF- कांग्रेस का गठबंधन एक ऐसा महाझूठ जो हमारे सत्रों-नामघरों-अभ्यारण्यों में अवैध कब्जे की गारंटी देता है. ऐसा महाझूठ जो अवैध शिकार की और भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकता है. ये एक ऐसा महाझूठ है- जो अपनी सत्ता के लिए असम के गौरव को, असम की चाय तक को पूरी दुनिया में बदनाम कर सकता है.

लखीमपुर में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने बागान में काम करने वाले साथियों के लिए कुछ नहीं किया. 15 साल के शासन में ये लोग चाय बागान के श्रमिकों की मजदूरी को 100 रुपए के आसपास तक ही ला पाए. कांग्रेस की ये सच्चाई, असम का हर चाय बागान का श्रमिक जानता है.

NDA की सरकार ने सिर्फ पांच साल में टी वर्करस की मजदूरी को बढ़ाकर दोगुने तक पहुंचाया है. अब वही कांग्रेस, बड़े-बड़े झूठ बोल रही है, श्रमिक भाई-बहनों में भ्रम फैला रही है.

पीएम ने जनता से वादा किया कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यहां दोबारा NDA सरकार बनते ही, टी गार्डन में काम करने वालों के लिए जो फैसले हमने लिए हैं, वो और तेजी से लागू किये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए की, डबल इंजन की सरकार मूल सुविधाओं से लेकर विकास की आकांक्षाओं तक असम को आगे बढ़ाने में जुटी है. आज असम के हर हिस्से में रहने वाले गरीब परिवारों तक को एलपीजी गैस कनेक्शन मिल चुके हैं.उनको धुएं से मुक्ति मली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.