नई दिल्ली : लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूं तो कई बातों का जिक्र किया, लेकिन जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का जिक्र किया तो यह प्रदेश में जल्द शुरू होने वाली सियासी गतिविधियों का संकेत माना जा सकता है. कुछ ही दिनों पहले पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के कई शीर्ष राजनेताओं से दिल्ली में अपने आवास पर भेंट भी की थी.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब जमीन पर दिख रहा है. जम्मू कश्मीर में परिसीमन आयोग का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है.'
लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की अन्य खबरें-
- लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें
- 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है
- भारत को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम पर गर्व है : पीएम मोदी
- लाल किले से पीएम मोदी ने पढ़ी कविता, यही समय है, सही समय है
प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है. उन्होंने कहा, 'एक तरफ लद्दाख आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 'सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय' लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रहा है.'
(पीटीआई-भाषा)