ETV Bharat / bharat

दो महीने में पूरी तरह से बदल गई इकाना स्टेडियम की पिच, गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने दिखाए जौहर - लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम

अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम की पिच 29 जनवरी को खिलाड़ियों के लिए अच्छी रही. इस दिन पिच पर 40 ओवर में 350 रन बने. वहीं, गेंदबाजों के लिए भी यह पिच मददगार रही.

अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम
अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:52 AM IST

लखनऊ: अटल बिहारी बाजपेई (इकाना) क्रिकेट स्टेडियम की पिच ने 29 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 मुकाबले के बाद अपना रुख पूरी तरह से बदल लिया. स्टेडियम प्रबंधन औऱ पिच क्यूरेटर की मेहनत रंग लाई. इसका असर यह हुआ कि जिस पिच पर पिछली बार 40 ओवर में 200 रन बने थे. इस बार 40 ओवर में करीब 350 रन बने हैं. केवल बल्लेबाजों को ही नहीं, गेंदबाजों ने भी इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स के मार्क वुड ने 5 विकेट झटक कर इस मुकाबले को यादगार बना दिया. कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके यह बता दिया कि टी-20 मुकाबले के लिए यह पिच आदर्श थी.

29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 40 ओवर में मात्र 200 रन ही बनाए थे. भारतीय टीम ने बमुश्किल इस मुकाबले में जीत हासिल की थी. पिच को लेकर बहुत आलोचना हुई थी. इसके बाद ही खाना प्रबंधन ने अपने पिच क्यूरेटर को हटा दिया था. इसके बाद से ही आशंका व्यक्त की जाने लगी थी कि आईपीएल के मुकाबलों के दौरान क्या एक बार फिर इकाना की पिच पर कम रन बनेंगे.

दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स के कोच एंडी फ्लावर भी पिच को लेकर आशंकित थे. लेकिन, सब कुछ बदल गया. लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों ने पहले शानदार बल्लेबाजी की. इसके बाद में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके. इस तरह से यह पिच शानदार रही. मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ओस को तो जिम्मेदार बताया. लेकिन, उन्होंने पिच को लेकर कोई दिक्कत नहीं की.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 DC vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स की दिल्ली कैपिटल्स पर 50 रनों की बड़ी जीत, मार्क वुड ने झटके 5 विकेट

लखनऊ: अटल बिहारी बाजपेई (इकाना) क्रिकेट स्टेडियम की पिच ने 29 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 मुकाबले के बाद अपना रुख पूरी तरह से बदल लिया. स्टेडियम प्रबंधन औऱ पिच क्यूरेटर की मेहनत रंग लाई. इसका असर यह हुआ कि जिस पिच पर पिछली बार 40 ओवर में 200 रन बने थे. इस बार 40 ओवर में करीब 350 रन बने हैं. केवल बल्लेबाजों को ही नहीं, गेंदबाजों ने भी इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स के मार्क वुड ने 5 विकेट झटक कर इस मुकाबले को यादगार बना दिया. कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके यह बता दिया कि टी-20 मुकाबले के लिए यह पिच आदर्श थी.

29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 40 ओवर में मात्र 200 रन ही बनाए थे. भारतीय टीम ने बमुश्किल इस मुकाबले में जीत हासिल की थी. पिच को लेकर बहुत आलोचना हुई थी. इसके बाद ही खाना प्रबंधन ने अपने पिच क्यूरेटर को हटा दिया था. इसके बाद से ही आशंका व्यक्त की जाने लगी थी कि आईपीएल के मुकाबलों के दौरान क्या एक बार फिर इकाना की पिच पर कम रन बनेंगे.

दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स के कोच एंडी फ्लावर भी पिच को लेकर आशंकित थे. लेकिन, सब कुछ बदल गया. लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों ने पहले शानदार बल्लेबाजी की. इसके बाद में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके. इस तरह से यह पिच शानदार रही. मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ओस को तो जिम्मेदार बताया. लेकिन, उन्होंने पिच को लेकर कोई दिक्कत नहीं की.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 DC vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स की दिल्ली कैपिटल्स पर 50 रनों की बड़ी जीत, मार्क वुड ने झटके 5 विकेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.