नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली की निचली अदालतों में 22 नवंबर से पूरे तरीके से फिजिकल सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार मनोज जैन के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में इसकी सूचना दी गई.
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, फिलहाल जिस प्रतिबंधित तरीके से सुनवाई चल रही है उस तरीके से हाईकोर्ट में 18 नवंबर तक जबकि निचली अदालतों में 20 नवंबर तक सुनवाई होगी. 22 नवंबर से हाईकोर्ट और निचली अदालतों में पूरे तरीके से फिजिकल सुनवाई होगी. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद दिल्ली की निचली अदालतों में 24 अगस्त और हाईकोर्ट में 31 अगस्त से फिजिकल सुनवाई शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट 18 नवंबर को पीएम केयर्स फंड से संबंधित याचिका पर सुनवाई करेगा
हाईकोर्ट ने 18 नवंबर तक लिस्टेड मामलों को दिसंबर और जनवरी 2022 में लिस्ट किया है. हाईकोर्ट में 8 नवंबर को लिस्टेड मामलों को 23 दिसंबर, 9 नवंबर को लिस्टेड मामलों को 24 दिसंबर, 10 नवंबर को लिस्टेड मामलों को 3 जनवरी 2022, 11 नवंबर को लिस्टेड मामलों को 4 जनवरी 2022, 12 नवंबर को लिस्टेड मामलों को 5 जनवरी 2022, 15 नवंबर को लिस्टेड मामलों को 6 जनवरी 2022, 16 नवंबर को लिस्टेड मामलों को 7 जनवरी 2022, 17 नवंबर को लिस्टेड मामलों को 10 जनवरी 2022 और 18 नवंबर को लिस्टेड मामलों को 11 जनवरी 2022 को लिस्ट करने का आदेश दिया है.