हैदराबाद : बीते दिनों अपहरण और गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ने वाली फार्मेसी की छात्रा ने नशीली गोलियां (anasthetic pills) खाकर मंगलवार रात खुदकुशी कर ली.
बीते दिनों छात्रा ने पुलिस के सामने भी माना था कि वह घर छोड़ना चाहती थी, इसीलिए अपहरण और गैंगरेप का ड्रामा किया.
पढ़ें- हैदराबाद : फार्मेसी की छात्रा का अपहरण कर गैंग रेप, चार ऑटो चालक गिरफ्तार
गौरतलब है कि फार्मेसी बीते दिनों आरोप लगाया था कि ऑटो चालक ने उसका अपहरण कर लिया था. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रेप किया था.
पढ़ें- फार्मेसी की छात्रा के अपहरण और गैंग रेप के आरोप निकले मनगढ़ंत : पुलिस कमिश्नर
लड़की के आरोप पुलिस जांच में झूठे निकले थे. पुलिस के सामने लड़की ने ये माना था कि पारिवारिक विवाद के कारण उसने झूठी कहानी रची थी. असल में वह घर छोड़ना चाहती थी.