चेन्नई : चेन्नई में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह सड़क पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे एक बार फिर कुछ जगहों पर तेज बारिश होने के साथ हवाएं चलीं. इसी दौरान एक पेट्रोल पंप स्टेशन की छत अचानक गिर गई. हादसे में छत के नीचे खड़े लोगों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि बारिश होने की वजह से काफी संख्या लोग भीगने से बचने के लिए पेट्रोल पंप की छत के नीचे खड़े थे. तभी तेज बारिश के बीच तेज आवाज के साथ पेट्रोल पंप की छत गिर गई. हादसा सैदापेट में जोंस रोड के पास इंडिया ऑयल के एक पेट्रोल पंप पर हुआ. छत गिरने के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अलावा एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके साथ ही छत के मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया.
इसके साथ ही क्रेन की मदद से छत के मलब को हटाकर अंदर फंसे लोगों को निकालने का काम किया गया. हादसे में घायल छह लोगों को इलाज के लिए रायपेट जीएच में भर्ती कराया गया था. इनमें गंभीर रूप से घायल कंडासामी (उम्र 53) की मौत हो गई. वहीं 5 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें - Heavy Rain In Haryana: करनाल में बारिश से मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से दंपति की मौत