ETV Bharat / bharat

आज थोड़ी राहत : दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर, जानें अपने शहर की कीमतें

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 110.04 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.42 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.85  रुपये व डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है.

2
2
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Nov 3, 2021, 10:15 AM IST

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोग हर रोज तेल की कीमतों पर नजर बनाए रहते हैं. हालांकि आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले कई दिनों से तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही थी.

तेल की कीमतों पर नजर रखने वालों को बता दें कि आज यानी की 3 नवंबर को दिल्ली में एक लीटर पेट्रेल 110.04 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

आज पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले कई दिनों से तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी देखी जा रही थी.

आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं-

शहरडीजलपेट्रोल
दिल्ली98.48110.04
मुंबई106.62115.85
कोलकाता101.56110.49
चेन्नई102.59106.66

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है.)

बता दें कि अक्टूब महीने में 25 दिन से अधिक तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. हर रोज 30 और 35 पैसे करके बीते महीने पेट्रोल 7.45 रुपये महंगा हो गया. वहीं, डीजल 7.90 रुपये बढ़ गया. एक अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये प्रति लीटर था जबकि डीजल के भाव 90.17 प्रति लीटर था.

उत्तर प्रदेश के चार शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)डीजल (रुपये/लीटर)
आगरा106.7098.6
लखनऊ106.9498.89
वाराणसी107.8299.71
कानपुर106.6098.57

पढ़ें : नेपाल के पेट्रोल पंपों से बिहार के लोग क्यों खरीद रहे हैं पेट्रोल-डीजल, पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के चलते हर रोज देश में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जानकारों की माने तो अभी क्रूड ऑयल और भी महंगा हो सकता है.

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोग हर रोज तेल की कीमतों पर नजर बनाए रहते हैं. हालांकि आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले कई दिनों से तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही थी.

तेल की कीमतों पर नजर रखने वालों को बता दें कि आज यानी की 3 नवंबर को दिल्ली में एक लीटर पेट्रेल 110.04 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

आज पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले कई दिनों से तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी देखी जा रही थी.

आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं-

शहरडीजलपेट्रोल
दिल्ली98.48110.04
मुंबई106.62115.85
कोलकाता101.56110.49
चेन्नई102.59106.66

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है.)

बता दें कि अक्टूब महीने में 25 दिन से अधिक तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. हर रोज 30 और 35 पैसे करके बीते महीने पेट्रोल 7.45 रुपये महंगा हो गया. वहीं, डीजल 7.90 रुपये बढ़ गया. एक अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये प्रति लीटर था जबकि डीजल के भाव 90.17 प्रति लीटर था.

उत्तर प्रदेश के चार शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)डीजल (रुपये/लीटर)
आगरा106.7098.6
लखनऊ106.9498.89
वाराणसी107.8299.71
कानपुर106.6098.57

पढ़ें : नेपाल के पेट्रोल पंपों से बिहार के लोग क्यों खरीद रहे हैं पेट्रोल-डीजल, पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के चलते हर रोज देश में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जानकारों की माने तो अभी क्रूड ऑयल और भी महंगा हो सकता है.

Last Updated : Nov 3, 2021, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.