ETV Bharat / bharat

Petition To Stop Child Circumcision : केरल उच्च न्यायालय में याचिका : बच्चों के खतना कराने को गैर जमानती अपराध घोषित करने की मांग - केरल उच्च न्यायालय

केरल उच्च न्यायालय में दो महत्वपूर्ण मामलों पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी. एक याचिका में बच्चों के खतना कराने को गैर जमानती अपराध घोषित करने की मांग की गई है. वहीं एक अन्य मामले में कहा कि राज्य में सड़क सुरक्षा की स्थिति बिलकुल खराब हो गई है. पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी.

Petition To Stop Child Circumcision
केरल उच्च न्यायालय
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:45 AM IST

कोच्चि : केरल उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक याचिका दायर कर बच्चों का गैर-चिकित्सीय खतना कराने को अवैध और गैर जमानती अपराध घोषित करने का आग्रह किया गया है. यह याचिका 'नॉन-रिलीजस सिटिजंस' नामक संगठन ने दायर की है. इसमें केंद्र सरकार को भी खतना की प्रथा को रोकने को लेकर कानून बनाने पर विचार करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि खतना करना बच्चों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है. याचिका में दलील दी गई है कि खतना की वजह से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं.

पढ़ें : Naxalite Murder bjp leader sagar sahu In Narayanpur: बस्तर में नक्सलियों ने की एक और बीजेपी नेता की हत्या

उसमें कहा गया है कि खतना की प्रथा बच्चे पर उसके माता-पिता द्वारा एकतरफा फैसला लेकर थोपी जाती है, जिसमें बच्चों की मर्जी शामिल नहीं होती है. याचिका के मुताबिक, यह अंतरराष्ट्रीय संधियों के प्रावधानों का साफ उल्लंघन है. याचिका में आरोप लगाया है कि देश में खतना की प्रथा की वजह से कई नवजातों की मौत की घटनाएं हुई हैं. उसमें कहा गया है कि खतना की प्रथा 'क्रूर, अमानवीय और बर्बर' और यह संविधान में निहित बच्चों के मौलिक अधिकारों, 'जीवन के अधिकार' का उल्लंघन है.

पढ़ें : Somnath Temple: सोमनाथ मंदिर पर मौलाना साजिद रशीदी ने दिया विवादित बयान, ट्रस्ट ने दर्ज कराई शिकायत

केरल हाईकोर्ट ने पुलिस को उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, कहा- सड़क सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप : केरल उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त, कानून और व्यवस्था, कोच्चि को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पुलिस द्वारा उल्लंघन के खिलाफ सभी उपाय और निर्देश जारी किए गए हैं. न्यायालय ने कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 'दिमाग को दहला देने वाली' है. कोच्चि में एक निजी बस की टक्कर से दुपहिया वाहन चला रहे युवक की मौत के बाद हुई दुर्घटना के बाद स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू करते हुए न्यायालय ने यह निर्देश दिया.

पढ़ें : Delhi-Leh Indigo flight : दिल्ली से लेह जाने वाली उड़ान के यात्री दिनभर रहे परेशान

न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन की एकल पीठ ने आगे कहा कि यह दिखाती है कि हमारी सड़क सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह टूट गई है. इतनी दुर्घटनाएं कैसे हो सकती हैं? हमें यह समझना चाहिए कि जो शिकायतें आ रही हैं, वे भी केवल 50 या 60 प्रतिशत ही हो सकती हैं. सड़कों पर और भी कई छोटे-मोटे हादसे हो रहे होंगे. कोर्ट ने कहा कि यदि हम सड़कों पर प्राथमिकता को देखते हैं, तो पहली प्राथमिकता पैदल चलने वालों के लिए है. अंतिम प्राथमिकता बड़े वाहनों के लिए है, अंतरराष्ट्रीय कोड के अनुसार. कोई किसी के इस स्टैंड को बर्दाश्त नहीं कर सकता है कि वे लापरवाही से गाड़ी चलाएंगे और लोगों को मारेंगे.

पढ़ें : Supreme Court: हर रोज एक न्यायाधीश को वकीलों, वादकारियों और द्वारा किया जाता है 'जज'

बसों के चालक स्थिति की गंभीरता को समझेंगे, इस उम्मीद के तहत कई आदेश जारी करने के बावजूद, जमीन पर स्थिति नहीं बदल रही है. एमिकस क्यूरी विनोद भट ने अदालत में प्रस्तुत किया कि अदालत द्वारा जारी किए गए आदेशों को ड्राइवरों द्वारा बहुत कम समय के लिए ही माना जाता है, और वे अपनी सामान्य स्थिति में वापस चले जाते हैं, शायद इसलिए कि उन्हें कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है. मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी.

(एजेंसियां)

पढ़ें : Hajj Yatra 2023: हज के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, नहीं लगेगा कोई शुल्क

कोच्चि : केरल उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक याचिका दायर कर बच्चों का गैर-चिकित्सीय खतना कराने को अवैध और गैर जमानती अपराध घोषित करने का आग्रह किया गया है. यह याचिका 'नॉन-रिलीजस सिटिजंस' नामक संगठन ने दायर की है. इसमें केंद्र सरकार को भी खतना की प्रथा को रोकने को लेकर कानून बनाने पर विचार करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि खतना करना बच्चों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है. याचिका में दलील दी गई है कि खतना की वजह से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं.

पढ़ें : Naxalite Murder bjp leader sagar sahu In Narayanpur: बस्तर में नक्सलियों ने की एक और बीजेपी नेता की हत्या

उसमें कहा गया है कि खतना की प्रथा बच्चे पर उसके माता-पिता द्वारा एकतरफा फैसला लेकर थोपी जाती है, जिसमें बच्चों की मर्जी शामिल नहीं होती है. याचिका के मुताबिक, यह अंतरराष्ट्रीय संधियों के प्रावधानों का साफ उल्लंघन है. याचिका में आरोप लगाया है कि देश में खतना की प्रथा की वजह से कई नवजातों की मौत की घटनाएं हुई हैं. उसमें कहा गया है कि खतना की प्रथा 'क्रूर, अमानवीय और बर्बर' और यह संविधान में निहित बच्चों के मौलिक अधिकारों, 'जीवन के अधिकार' का उल्लंघन है.

पढ़ें : Somnath Temple: सोमनाथ मंदिर पर मौलाना साजिद रशीदी ने दिया विवादित बयान, ट्रस्ट ने दर्ज कराई शिकायत

केरल हाईकोर्ट ने पुलिस को उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, कहा- सड़क सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप : केरल उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त, कानून और व्यवस्था, कोच्चि को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पुलिस द्वारा उल्लंघन के खिलाफ सभी उपाय और निर्देश जारी किए गए हैं. न्यायालय ने कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 'दिमाग को दहला देने वाली' है. कोच्चि में एक निजी बस की टक्कर से दुपहिया वाहन चला रहे युवक की मौत के बाद हुई दुर्घटना के बाद स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू करते हुए न्यायालय ने यह निर्देश दिया.

पढ़ें : Delhi-Leh Indigo flight : दिल्ली से लेह जाने वाली उड़ान के यात्री दिनभर रहे परेशान

न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन की एकल पीठ ने आगे कहा कि यह दिखाती है कि हमारी सड़क सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह टूट गई है. इतनी दुर्घटनाएं कैसे हो सकती हैं? हमें यह समझना चाहिए कि जो शिकायतें आ रही हैं, वे भी केवल 50 या 60 प्रतिशत ही हो सकती हैं. सड़कों पर और भी कई छोटे-मोटे हादसे हो रहे होंगे. कोर्ट ने कहा कि यदि हम सड़कों पर प्राथमिकता को देखते हैं, तो पहली प्राथमिकता पैदल चलने वालों के लिए है. अंतिम प्राथमिकता बड़े वाहनों के लिए है, अंतरराष्ट्रीय कोड के अनुसार. कोई किसी के इस स्टैंड को बर्दाश्त नहीं कर सकता है कि वे लापरवाही से गाड़ी चलाएंगे और लोगों को मारेंगे.

पढ़ें : Supreme Court: हर रोज एक न्यायाधीश को वकीलों, वादकारियों और द्वारा किया जाता है 'जज'

बसों के चालक स्थिति की गंभीरता को समझेंगे, इस उम्मीद के तहत कई आदेश जारी करने के बावजूद, जमीन पर स्थिति नहीं बदल रही है. एमिकस क्यूरी विनोद भट ने अदालत में प्रस्तुत किया कि अदालत द्वारा जारी किए गए आदेशों को ड्राइवरों द्वारा बहुत कम समय के लिए ही माना जाता है, और वे अपनी सामान्य स्थिति में वापस चले जाते हैं, शायद इसलिए कि उन्हें कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है. मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी.

(एजेंसियां)

पढ़ें : Hajj Yatra 2023: हज के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, नहीं लगेगा कोई शुल्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.