पणजी: गोवा में 28 मार्च को प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने एक नई जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में काले मास्क या काले कपड़े पहने लोगों को समारोह स्थल में प्रवेश नहीं(no entry for people wearing black masks clothes) मिलेगा.
तनवड़े ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, यह समारोह पूर्वान्ह्र 11 बजे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य बड़े राजनीतिज्ञ उपस्थित रहेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, 'काले मास्क और काले कपड़े पहने लोगों को कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.'
यह भी पढ़ें-पीएम से मिलने आए प्रमोद सावंत बोले- 2024 में मोदीजी फिर जीत रहे
गौरतलब है कि राज्य में 14 फरवरी को हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी जिसमें भाजपा ने 40 सीटों में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद कुछ निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने पर भाजपा को बहुमत मिल गया जिससे राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है.