ETV Bharat / bharat

CM गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़े और फिर मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए - Modi modi slogan shouted before CM ashok gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम को भीलवाड़ा में भीड़ देखकर अपने काफिले को रोका. परंतु भीड़ ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. ऐसा होता देख मुख्यमंत्री अपने वाहन से बाहर आए और नारे लगा रहे लोगों का अभिवादन किया और फिर वापस लौट गए. इससे न केवल नारे लगाने वाले बल्कि पुलिस भी भौचक्की थी क्योंकि न तो पुलिस को और न ही नारे लगाने वाले लोगों को ऐसी उम्मीद थी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 12:41 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे

भीलवाड़ा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार देर शाम नगर परिषद के सभागार में भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों से संवाद करने जा रहे थे. उसी दौरान नगर परिषद के पास सर्किल पर युवाओं ने मुख्यमंत्री के सामने मोदी मोदी के नारे लगाए. मुख्यमंत्री अपनी कार से बाहर निकल कर मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर नारे लगा रहे लोगों का अभिवादन किया और फिर रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद युवाओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे जहां भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा के निकट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ करोड़ों रुपए के विकास कार्य के शिलान्यास व लोकार्पण किए. उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के लिए रवाना हो गए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा पहुंचे.

पढ़ें भीलवाड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- इंडिया और भारत एक, इंडिया एलायंस से घबराए प्रधानमंत्री

जहां भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में मिशन 2030 को लेकर भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों के साथ संवाद किया. संवाद करने के बाद बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री का काफिला भीलवाड़ा सर्किट हाउस के लिए रात्रि विश्राम के लिए रवाना हुआ. उसी दौरान नगर परिषद के पीछे सरस्वती सर्किल पर काफी संख्या में युवा खड़े थे. जहां युवाओं को देखकर मुख्यमंत्री का काफिला रुक गया था. उस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री के सामने मोदी- मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. जहां मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से निकलकर सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए मुस्कुराते हुए वापस गाड़ी में बैठ गए ओर काफिला आगे निकल गया. मुख्यमंत्री का काफिला वापस शुरू होने के बाद युवाओं ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए.

पढ़ें RSS और भाजपा की चूलें हिली 'इंडिया' गठबंधन से, इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे की भूमिका जो मुझसे भी सीनियर : अशोक गहलोत

अचानक नारेबाजी से प्रशासन सकते में : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफिला रूकने के बाद जब युवाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने मोदी- मोदी के नारे लगाना शुरू किए तो भीलवाड़ा के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भौचक्के रह गए. ऐसा होता देख पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री की गाड़ी को चारों ओर पुलिस की सुरक्षा घेरे में ले लिया, लेकिन युवा सिर्फ मोदी-मोदी के ही नारे लगा रहे थे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे

भीलवाड़ा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार देर शाम नगर परिषद के सभागार में भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों से संवाद करने जा रहे थे. उसी दौरान नगर परिषद के पास सर्किल पर युवाओं ने मुख्यमंत्री के सामने मोदी मोदी के नारे लगाए. मुख्यमंत्री अपनी कार से बाहर निकल कर मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर नारे लगा रहे लोगों का अभिवादन किया और फिर रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद युवाओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे जहां भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा के निकट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ करोड़ों रुपए के विकास कार्य के शिलान्यास व लोकार्पण किए. उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के लिए रवाना हो गए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा पहुंचे.

पढ़ें भीलवाड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- इंडिया और भारत एक, इंडिया एलायंस से घबराए प्रधानमंत्री

जहां भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में मिशन 2030 को लेकर भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों के साथ संवाद किया. संवाद करने के बाद बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री का काफिला भीलवाड़ा सर्किट हाउस के लिए रात्रि विश्राम के लिए रवाना हुआ. उसी दौरान नगर परिषद के पीछे सरस्वती सर्किल पर काफी संख्या में युवा खड़े थे. जहां युवाओं को देखकर मुख्यमंत्री का काफिला रुक गया था. उस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री के सामने मोदी- मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. जहां मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से निकलकर सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए मुस्कुराते हुए वापस गाड़ी में बैठ गए ओर काफिला आगे निकल गया. मुख्यमंत्री का काफिला वापस शुरू होने के बाद युवाओं ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए.

पढ़ें RSS और भाजपा की चूलें हिली 'इंडिया' गठबंधन से, इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे की भूमिका जो मुझसे भी सीनियर : अशोक गहलोत

अचानक नारेबाजी से प्रशासन सकते में : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफिला रूकने के बाद जब युवाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने मोदी- मोदी के नारे लगाना शुरू किए तो भीलवाड़ा के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भौचक्के रह गए. ऐसा होता देख पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री की गाड़ी को चारों ओर पुलिस की सुरक्षा घेरे में ले लिया, लेकिन युवा सिर्फ मोदी-मोदी के ही नारे लगा रहे थे.

Last Updated : Sep 7, 2023, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.